केटीएम ड्यूक 125, आरसी 125 की कीमत बढ़ी, जानिये कितने की हुई वृद्धि

केटीएम ने भारत में अपने सबसे लोकप्रिय बाइक ड्यूक 125 तथा आरसी 125 की कीमत में वृद्धि कर दी है। केटीएम ड्यूक 125 की कीमत में लॉन्च के बाद यह चौथी बार वृद्धि की गयी है।

केटीएम ड्यूक 125 प्राइस न्यू आरसी 125 कीमत बढ़ी जानकारी

केटीएम आरसी 125 को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया था तथा अब इतनी जल्दी पहली बार कीमत में वृद्धि कर दी गयी है। केटीएम ने ड्यूक 125 व आरसी 125 की कीमत में क्रमशः 2248 व 1537 रुपयें की बढ़त की गयी है।

केटीएम ड्यूक 125 प्राइस न्यू आरसी 125 कीमत बढ़ी जानकारी

कीमतों के बढ़ने के बाद अब केटीएम ड्यूक 125 की कीमत 1,32,500 रुपयें ( एक्स शोरूम) तथा आरसी 125 की कीमत 1,48,750 रुपयें (एक्स शोरूम) हो गयी है। इसके बावजूद ड्यूक 125 ब्रांड की सबसे सस्ती मॉडल है।

केटीएम ड्यूक 125 प्राइस न्यू आरसी 125 कीमत बढ़ी जानकारी

केटीएम ड्यूक 125 पहले से अपने सेगमेंट में सबसे महंगी थी तथा और अब भी महंगी हो गयी है। तीन बार कीमत बढ़ने के बाद भी इसकी बिक्री प्रभावित नहीं हुई है तथा अभी भी कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक बनी हुई है।

केटीएम ड्यूक 125 प्राइस न्यू आरसी 125 कीमत बढ़ी जानकारी

ड्यूक 125 केटीएम की बाइक खरीदने वालों के लिए पहली सीढ़ी की तरह काम करती है, जिस वजह से यह देश के युवाओं में इतनी लोकप्रिय है। इसकी सफलता को देखकर कंपनी ने जून 2019 में आरसी 125 को लॉन्च किया था।

केटीएम ड्यूक 125 प्राइस न्यू आरसी 125 कीमत बढ़ी जानकारी

केटीएम आरसी 125 को 1.47 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया था। फेयर्ड वर्जन होने की वजह से इसकी कीमत अधिक रखी गयी है। दोनों ही बाइक की प्रदर्शन भारतीय बाजार में अच्छा ही रहा है।

केटीएम ड्यूक 125 प्राइस न्यू आरसी 125 कीमत बढ़ी जानकारी

केटीएम ने दोनों ही 125 सीसी वाले मॉडल में 124.7 सीसी, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है। यह इंजन का 14.3 पॉवर व 12 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

Most Read: देखें जल्द ही लॉन्च होने वाली केटीएम ड्यूक 790 की शानदार तस्वीरें

केटीएम ड्यूक 125 प्राइस न्यू आरसी 125 कीमत बढ़ी जानकारी

केटीएम ड्यूक 125 एक नेकेड वर्जन है तथा इसका फेयर्ड वर्जन आरसी 125 है। केटीएम आरसी 125 को स्पोर्टी लुक दिया गया है, साथ में स्पोर्टी राइडिंग पोजीशन भी दिया गया है। इसकी कई चीजें आरसी 390 से प्रेरित है।

Most Read: केटीएम ड्यूक 125 की तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे कायल

केटीएम ड्यूक 125 प्राइस न्यू आरसी 125 कीमत बढ़ी जानकारी

केटीएम आरसी 125 की कीमत बढ़ायें जाने के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे तथा लॉन्च के समय ग्राहकों को लुभाने के लिए शुरूआती कीमत के साथ लाया गया था। यह चीज ड्यूक 125 के साथ भी की जा रही है।

Most Read: रिवोल्ट आरवी400 इलेक्ट्रिक बाइक दिखती ही इतनी शानदार

केटीएम ड्यूक 125 प्राइस न्यू आरसी 125 कीमत बढ़ी जानकारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

केटीएम ड्यूक 125 बहुत ही लोकप्रिय बाइक है तथा इसकी कीमत भी पहले बढ़ायी जा चुकी है, इसलिए यह लगता नहीं है कि इसकी बिक्री में कोई फर्क पड़ेगा। केटीएम आरसी 125 धीरे-धीरे अपनी पकड़ बना रहा है तथा इसकी बढ़ी हुई कीमत भी अधिक फर्क नहीं लाने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #केटीएम #ktm
English summary
KTM Duke 125, RC 125 prices hiked. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, September 14, 2019, 14:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X