केटीएम ड्यूक 790 डीलरशिप में आयी नजर, यह जानकारियां आयी सामने

केटीएम जल्द ही भारत में ड्यूक 790 को लॉन्च करने वाली है तथा इससे पहले देश भर के डीलरशिप में भेजा जा रहा है। हाल ही में केटीएम ड्यूक 790 को मुंबई की एक डीलरशिप में देखा गया है।

केटीएम ड्यूक 790 फोटो डीलरशिप में आयी नजर टेस्ट ड्राइव बुकिंग जानकारी

केटीएम ड्यूक 790 को कुछ दिनों पहले बैंगलोर में देखे जाने के बाद इसे भारत में लॉन्च किये जाने की पुष्टि हो गयी थी। कंपनी इस नई ड्यूक का टीजर भी पहले जारी कर चुकी है, लेकिन इसे लॉन्च किये जाने की बात नहीं कही गयी थी।

केटीएम ड्यूक 790 फोटो डीलरशिप में आयी नजर टेस्ट ड्राइव बुकिंग जानकारी

कंपनी की ड्यूक 790 एक नेकेड बाइक है जिसे कई फीचर्स व उपकरण तथा शानदार डिजाइन के साथ लाया जा रहा है। हालांकि कंपनी ने इसके लॉन्च की कोई तारीख की घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि इसे सितम्बर के पहले हफ्ते में लॉन्च कर दिया जाएगा।

केटीएम ड्यूक 790 फोटो डीलरशिप में आयी नजर टेस्ट ड्राइव बुकिंग जानकारी

केटीएम ड्यूक 790 में एलईडी लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स के साथ लाया जा रहा है। इसमें कई तरह के राइडिंग मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल, मोटरस्लिप रेग्युलेशन, स्टैबिलटी कंट्रोल जैसे उपकरण भी दिए जाएंगे।

केटीएम ड्यूक 790 फोटो डीलरशिप में आयी नजर टेस्ट ड्राइव बुकिंग जानकारी

कंपनी ड्यूक 790 को 799cc पैरेलल ट्विन, लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ लाया जा रहा है जो 102 बीएचपी का पॉवर व 86 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाए जाएंगे।

केटीएम ड्यूक 790 फोटो डीलरशिप में आयी नजर टेस्ट ड्राइव बुकिंग जानकारी

केटीएम इस बाइक में सस्पेंसन के लिए फ्रंट में 43mm का एडजस्टेबल यूएसडी फोर्क तथा रियर में मोनोशॉक ऑब्जर्वर लगाए जाएंगे। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 300mm का डुअल डिस्क तथा रियर में 240mm का सिंगल डिस्क ब्रेक लगाया जाएगा।

केटीएम ड्यूक 790 फोटो डीलरशिप में आयी नजर टेस्ट ड्राइव बुकिंग जानकारी

इसके बेहतर करने के लिए केटीएम ड्यूक 790 डुअल चैनल एबीएस, राइड बाई वायर जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे। इसे बीएस-4 अनुसरित इंजन के साथ लाया जाना है लेकिन आगामी उत्सर्जन मानक के बाद इसके इंजन को बीएस-6 में अपडेट कर दिया जाएगा।

केटीएम ड्यूक 790 फोटो डीलरशिप में आयी नजर टेस्ट ड्राइव बुकिंग जानकारी

कंपनी इस बाइक के साथ देश में अन्य सेगमेंट में अपनी पकड़ को मजबूत करना चाहता है, जिस वजह से केटीएम ड्यूक 790 को लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी इसको पहले से अपडेट करके ला सकती है।

केटीएम ड्यूक 790 फोटो डीलरशिप में आयी नजर टेस्ट ड्राइव बुकिंग जानकारी

देश में केटीएम ड्यूक 790 को कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के रूप में लाया जाएगा, इसलिए इसकी कीमत अधिक हो सकती है। अंदाजा है कि नई ड्यूक 790 को भारत में 8-10 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत के साथ उतारा जा सकता है।

केटीएम ड्यूक 790 फोटो डीलरशिप में आयी नजर टेस्ट ड्राइव बुकिंग जानकारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

केटीएम ड्यूक 790 को लेकर भारतीय ग्राहकों में बहुत ही उत्सुकता देखी जा रही है। यह बाइक अपने तेज गति, हल्के वजन व कॉम्पैक्ट आकार को लेकर बहुत ही प्रसिद्ध है। उम्मीद है इसे जल्द ही टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Image Courtesy: DRC (Dombivli Riders Club)/Facebook

Most Read Articles

Hindi
Read more on #केटीएम #ktm
English summary
2019 KTM 790 Duke spied at a Mumbai dealership. Read in Hindi.
Story first published: Monday, September 2, 2019, 16:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X