केटीएम ड्यूक 790 की 10 दिनों के अंदर बिकी 41 यूनिट

केटीएम ड्यूक 790 ने अपने लॉन्च के 10 दिनों के भीतर ही 41 यूनिट्स की बिक्री दर्ज कर ली है। बता दें कि केटीएम ने ड्यूक 790 की 100 यूनिट को देश में आयात किया है।

केटीएम ड्यूक 790 सेल्स 41 यूनिट 10 दिन

फिलहाल इस बाइक को ऑस्ट्रिया से आयात करने के बाद बजाज के प्लांट में असेंबल किया जा रहा है। इस बाइक को भारत में 23 सितंबर को लॉन्च किया गया था। बाइक की कीमत 8.64 लाख रुपयें (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

केटीएम ड्यूक 790 सेल्स 41 यूनिट 10 दिन

भारतीय बाजार में इस बाइक की टक्कर सुजुकी जीएसएक्स-एस 750, डुकाटी मॉन्स्टर 797, ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल एस, यामाहा एमटी-09 और कावासाकी जेड900 जैसी बाइकों से है।

केटीएम ड्यूक 790 सेल्स 41 यूनिट 10 दिन

केटीएम ड्यूक 790 की कीमत अन्य प्रतिद्वंदी बाइक की कीमत से ज्यादा है लेकिन भारत में अपने विस्तृत बाजार के कारण कंपनी मात्र 10 दिनों में ही 41 बाइक बेचने में कामयाब रही।

केटीएम ड्यूक 790 सेल्स 41 यूनिट 10 दिन

फिलहाल ड्यूक 790 सिर्फ मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे, कोलकाता, हैदराबाद, सूरत, गुवाहाटी और चेन्नई जैसे 10 शहरों में ही उपलब्ध है लेकिन कंपनी अप्रैल 2020 तक इस बाइक को 30 भारतीय शहरों में उपलब्ध करवाने पर काम कर रही है।

केटीएम ड्यूक 790 सेल्स 41 यूनिट 10 दिन

केटीएम ड्यूक 790 में 799 सीसी का लिक्विड कूल्ड ट्विन इंजन दिया गया है जो 104 बीएचपी की पॉवर और 87 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

केटीएम ड्यूक 790 सेल्स 41 यूनिट 10 दिन

बेहद पावरफुल होने के बाद भी इस बाइक का वजन महज 169 किलोग्राम ही है जो अपने सेगमेंट में ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल एस के बाद सबसे हलकी बाइक है।

केटीएम ड्यूक 790 सेल्स 41 यूनिट 10 दिन

ड्यूक 790 में आगे की तरफ अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं वहीं पीछे की तरफ पूरी तरह एडजस्ट होने वाले मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलता है।

केटीएम ड्यूक 790 सेल्स 41 यूनिट 10 दिन

ब्रेक की बात करें तो आगे के पहिये पर 300 एमएम के डिस्क ब्रेक दिए गए हैं जबकि पिछले पहिये पर 240 एमएम के डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

केटीएम ड्यूक 790 सेल्स 41 यूनिट 10 दिन

बाइक में रेन, स्ट्रीट, स्पोर्ट्स और ट्रैक जैसे चार राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं। बाइक में एबीएस, लीन एंगल सेंसिटिविटी, मोटर स्लिप रेगुलेशन जैसे कई महत्वपूर्ण फीचर्स दिए गौए हैं।

केटीएम ड्यूक 790 सेल्स 41 यूनिट 10 दिन

बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाए गए हैं। बाइक में एलईडी हेडलाइट और टेललाइट दिए गए हैं। केटीएम इस बाइक को 'पॉवरपार्ट्स' के साथ ला रही है जिससे बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं।

केटीएम ड्यूक 790 सेल्स 41 यूनिट 10 दिन

ड्राइवस्पार्क के विचार

भारी-भरकम कीमत होने के बावजूद भी कंपनी ड्यूक 790 की अच्छी बिक्री दर्ज कर रही है। इससे पता चलता है कि भारतीय ग्राहकों का ब्रांड पर अटूट भरोसा है। नए फीचर्स बाइक को और अधिक प्रीमियम और राइड को और अधिक सुरक्षित बनाते हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #केटीएम #ktm
English summary
KTM Duke 790 Registers 41 Units Of Sales Within First 10 Days Of Launch. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, October 17, 2019, 15:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X