केटीएम ड्यूक 790 भारत में 8.63 लाख रुपयें में हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स, इंजन सहित पूरी जानकारी

केटीएम ने भारत में ड्यूक 790 को लॉन्च कर दिया है। केटीएम ड्यूक 790 को भारत में 8.63 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है। यह बाइक कंपनी की भारतीय बाजार में सबसे ताकतवर बाइक बन गयी है।

केटीएम ड्यूक 790 प्राइस लॉन्च: कीमत 8.63 लाख रुपयें इंजन, फीचर्स, डिजाइन जानकारी

केटीएम ड्यूक 790 को वर्तमान में अभी सिर्फ मेट्रो शहरों के चुनिंदा डीलरशिप पर उपलब्ध कराया गया है। ड्यूक 790 की बुकिंग कंपनी के डीलरशिप पर कराई जा सकती है तथा इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू कर दी जायेगी।

केटीएम ड्यूक 790 प्राइस लॉन्च: कीमत 8.63 लाख रुपयें इंजन, फीचर्स, डिजाइन जानकारी

केटीएम ड्यूक 790 में 799 सीसी लिक्विड-कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन लगाया गया है। यह इंजन 9000 आरपीएम पर 105 बीएचपी का पॉवर व 8000 आरपीएम पर 87 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है, इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

केटीएम ड्यूक 790 प्राइस लॉन्च: कीमत 8.63 लाख रुपयें इंजन, फीचर्स, डिजाइन जानकारी

कंपनी ने ड्यूक 790 का वजन 189 किलोग्राम रखा है, यह बाइक पॉवर-टू-वेट दर 612 बीएचपी प्रति टन है। इस बाइक में चार राइडिंग मोड रेन, स्ट्रीट, स्पोर्ट व ट्रैक दिए गए है। यह अन्य इलेक्ट्रॉनिक तकनीक व फीचर्स के अतिरिक्त है।

केटीएम ड्यूक 790 प्राइस लॉन्च: कीमत 8.63 लाख रुपयें इंजन, फीचर्स, डिजाइन जानकारी

केटीएम ड्यूक 790 में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, लीन एंगल सेंसिटिविटी, मोटर स्लिप रेग्युलेशन, स्टैबिलिटी कंट्रोल, स्लिपर क्लच तथा बिना क्लच वाले अपशिफ्ट व डाउनशिफ्ट के लिए टू-वे क्विकशिफ्टर दिया गया है।

केटीएम ड्यूक 790 प्राइस लॉन्च: कीमत 8.63 लाख रुपयें इंजन, फीचर्स, डिजाइन जानकारी

अन्य फीचर्स की बात करें तो केटीएम ड्यूक 790 में डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, सभी तरह एलईडी लाइट का प्रयोग किया गया है। इस बाइक में लॉन्च कंट्रोल व व्हीली कंट्रोल भी दिए गए है।

केटीएम ड्यूक 790 प्राइस लॉन्च: कीमत 8.63 लाख रुपयें इंजन, फीचर्स, डिजाइन जानकारी

केटीएम ड्यूक 790 में सस्पेंसन के लिए सामने की ओर 43 एमएम अपसाइड-डाउन फोर्क व पीछे की ओर एडजस्टेबल मोनो-शॉक लगाया गया है। ब्रेकिंग के लिए सामने डुअल 300 एमएम डिस्क व पीछे 240 एमएम डिस्क ब्रेक लगाए गए है।

केटीएम ड्यूक 790 प्राइस लॉन्च: कीमत 8.63 लाख रुपयें इंजन, फीचर्स, डिजाइन जानकारी

इसे और बेहतर करने के लिए एबीएस स्टैंडर्ड रूप से लगाए गए है। इस बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हीलका प्रयोग किया गया है तथा उस पर मैक्सिस सुपरमैक्स एसटी टायर लगाए गए है।

केटीएम ड्यूक 790 प्राइस लॉन्च: कीमत 8.63 लाख रुपयें इंजन, फीचर्स, डिजाइन जानकारी

केटीएम ड्यूक 790 को वर्तमान में भारत में कंप्लीटली नॉकड डाउन (CKD) यूनिट के रूप में लाया जा रहा है तथा बजाज के प्लांट पर इसे असेंबल किया जाएगा। यह बाइक भारतीय बाजार में सुजुकी जीएसएक्स-एस750, डुकाटी मॉन्स्टर 797. ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल, यामाहा एमटी-09 तथा कावासाकी जेड900 को कड़ी टक्कर देगी।

केटीएम ड्यूक 790 प्राइस लॉन्च: कीमत 8.63 लाख रुपयें इंजन, फीचर्स, डिजाइन जानकारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

केटीएम ड्यूक 790 का भारतीय बाजार में लॉन्च किये जाने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। यह नई फ्लैगशिप मॉडल बेहतरीन परफॉर्मेंस देगी, इसमें कई उपकरण लगाए गए है, जिस वजह यह मॉडल भारतीय मिडिल-वेट सेगमेंट में एक बेहतरीन विकल्प है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
KTM Duke 790 Launched In India At Rs 8.63 Lakh. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X