भारत में अगले माह लॉन्च हो सकती है केटीएम ड्यूक 790 - जानिये खासियत

केटीएम भारत में अपनी नई बाइक ड्यूक 790 को अगले माह उतार सकती है। यह एक नेकेड बाइक है। भारत में उतारे जाने के बाद यह कंपनी की फ्लैगशिप बाइक बन सकती है। कीमत के लिहाज से कंपनी की भारत में सबसे महंगी बाइक हो सकती है।

भारत में जल्द ही में लॉन्च हो सकती है केटीएम की नई बाइक

केटीएम ड्यूक 790 भारत में कंप्लीटली क्नॉकड डाउन (CKD) यूनिट के रूप में बेचीं जायेगी, हालाँकि इसके कुछ पार्ट्स भारत में भी बनायें जाएंगे। भारत में इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी गयी है। भारत में बने कुछ पार्ट्स का उपयोग करने से इसकी कीमतों में कटौती हो सकती है।।

भारत में जल्द ही में लॉन्च हो सकती है केटीएम की नई बाइक

केटीएम ड्यूक 790 की इंजन की बात करें तो इस बाइक में 799cc LC8c पैरलल-टविन लिकविड कूल्ड इंजन का लगाया गया है जो 9,000 आरपीएम पर 105 बीएचपी का पॉवर व 8,000 आरपीएम पर 85 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

भारत में जल्द ही में लॉन्च हो सकती है केटीएम की नई बाइक

केटीएम ड्यूक 790 में 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाए गए है तथा स्लिप असिस्ट क्लच भी दिया गया है। ड्यूक 790 में चार राइडिंग मोड स्पोर्ट, स्ट्रीट, रेन व ट्रैक की सुविधा दी गयी है। बाइक में 186 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस प्रदान किया गया है।

भारत में जल्द ही में लॉन्च हो सकती है केटीएम की नई बाइक

सस्पेंशन के लिए केटीएम ने ड्यूक 790 के फ्रंट में 43mm WP अपसाइड-डाउन फोर्क्स व रियर में सिंगल WP मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है। ब्रेकिंग के लिए अगले पहिये में 300mm का डिस्क व पिछले पहिये में 240mm का डिस्क ब्रेक लगाया गया है।

भारत में जल्द ही में लॉन्च हो सकती है केटीएम की नई बाइक

इस बाइक में डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी लगाए गए है व ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑफ रोड ABS की भी सुविधा दी गयी है। बाइक की दोनों तरफ एलईडी DRL का उपयोग किया है व इसमें ब्लूटूथ के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी दी गयी है।

भारत में जल्द ही में लॉन्च हो सकती है केटीएम की नई बाइक

केटीएम ड्यूक 790 के लॉन्च की खबर पर ड्राइवस्पार्क के विचार

केटीएम ने इसकी आधिकारिक बुकिंग भारत में शुरू कर दी है। जिसका मतलब जल्द ही इसे बाजार में उतारा जाएगा। भारतीय बाजार में उतारे जाने के बाद केटीएम ड्यूक 790 का मुकाबला Triumph Tiger 800 XCA व सुजुकी V-Strom 1000 से रहेगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #केटीएम #ktm
English summary
KTM Duke 790 will launch soon in india. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, March 20, 2019, 12:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X