केटीएम ड्यूक 790 की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा, कई जगहों पर प्री-बुकिंग हुई शुरू

केटीएम ड्यूक 790 को भारत में उतारे जाने का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है, अब कंपनी ने इसके लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है। केटीएम ड्यूक 790 को कुछ समय पहले ही डीलरशिप में देखा गया था।

केटीएम ड्यूक 790 लॉन्च डेट इंडिया प्री-बुकिंग अमाउंट जानकारी

केटीएम ड्यूक 790 को भारत में 23 सिंतबर 2019 को लॉन्च किया जाना है। इसके साथ ही कंपनी ने भारतीय बाजार में हाई परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल सेगमेंट में कदम रखने वाली है।

केटीएम ड्यूक 790 लॉन्च डेट इंडिया प्री-बुकिंग अमाउंट जानकारी

ड्यूक 790 को भारत में लाये जाने का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था तथा इसको लेकर कई कयास भी लगाए जा रहे थे। कंपनी ने अंततः केटीएम ड्यूक 790 के लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है।

केटीएम ड्यूक 790 लॉन्च डेट इंडिया प्री-बुकिंग अमाउंट जानकारी

लॉन्च डेट की घोषणा के साथ केटीएम के कई डीलरशिप पर ड्यूक 790 की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी गयी है। कई जगहों पर इसके लिए 30 हजार रुपयें के टोकन अमाउंट लिए जा रहे है। हालांकि कंपनी ने बुकिंग शुरू होने की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

केटीएम ड्यूक 790 लॉन्च डेट इंडिया प्री-बुकिंग अमाउंट जानकारी

केटीएम ड्यूक 790 को कंप्लीटली नॉकड डाउन यूनिट के रूप में लाया जाएगा। खबर है कि इसे पहले साल सिर्फ 100 यूनिट तक लिमिटेड रखा जा सकता है। इसे बीएस-4 इंजन के साथ लाया जाएगा तथा अगले साल इसे बीएस-6 में अपडेट किया जा सकता है।

केटीएम ड्यूक 790 लॉन्च डेट इंडिया प्री-बुकिंग अमाउंट जानकारी

फीचर्स की बात करें तो केटीएम ड्यूक 790 में में एलईडी लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स के साथ लाया जा रहा है। इसमें कई तरह के राइडिंग मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल, मोटरस्लिप रेग्युलेशन, स्टैबिलटी कंट्रोल जैसे उपकरण भी दिए जाएंगे।

केटीएम ड्यूक 790 लॉन्च डेट इंडिया प्री-बुकिंग अमाउंट जानकारी

ड्यूक 790 में 799 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन लगाया जाएगा जो 103 बीएचपी का पॉवर व 86 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। इस बाइक को ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार किया गया है, जिस वजह से इसका कर्ब वेट 189 किलोग्राम है।

केटीएम ड्यूक 790 लॉन्च डेट इंडिया प्री-बुकिंग अमाउंट जानकारी

कंपनी ने ड्यूक 790 में 17 इंच के अलॉय व्हील लगाए है तथा सस्पेंसन के लिए फ्रंट में यूएसडी फ्रंट फोर्क तथा रियर में मोनोशॉक लगाए गए है। उसी तरह ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 300 एमएम के डुअल डिस्क व रियर में 240 एमएम का सिंगल डिस्क ब्रेक लगाया गया है।

केटीएम ड्यूक 790 लॉन्च डेट इंडिया प्री-बुकिंग अमाउंट जानकारी

केटीएम ड्यूक 790 को और बेहतर बनाने के लिए कॉर्नरिंग एबीएस सुपरमोटो मोड के साथ, बाई-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर तथा लॉन्च व व्हीली कंट्रोल दिए गए है।

केटीएम ड्यूक 790 लॉन्च डेट इंडिया प्री-बुकिंग अमाउंट जानकारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

केटीएम ड्यूक 790 को 23 सितंबर को लॉन्च किया जाना तय किया गया है। कंपनी के लिए यह बाइक भारतीय बाजार में बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसकी प्रतिक्रिया को देखकर ही कंपनी और ऊंचे सेगमेंट वाले बाइक को भारत में उतारने की योजना बनाएगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #केटीएम #ktm
English summary
KTM 790 Duke Launch Date Confirmed. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, September 17, 2019, 10:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X