अनाधिकारिक रूप से शुरू हुई केटीएम ड्यूक 790 की बुकिंग — क्या जल्द होगी लॉन्च?

केटीएम ड्यूक 790 को भारत में उतारने के लिए कंपनी पुरी तरह से तैयार है। केटीएम ड्यूक 790 मिडल-वेट सेगमेंट में एक चर्चित बाइक रही है। केटीएम काफी लंबे समय से इसे भारत में लॉने के फिराक में था।

केटीएम ड्यूक 790 को भारत में उतारने के लिए कंपनी पुरी तरह से तैयार है। केटीएम ड्यूक 790 मिडल-वेट सेगमेंट में एक चर्चित बाइक रही है। केटीएम काफी लंबे समय से इसे भारत में लॉने के फिराक में था। अब आखिरकार खबर आई है कि इसे भारतीय मार्केट में मार्च 2019 में लॉन्च कर दिया जाएगा।

अनाधिकारिक रूप से शुरू हुई केटीएम ड्यूक 790 की बुकिंग — क्या जल्द होगी लॉन्च?

रशलेन की रिपोर्ट के मुताबिक कई डीलरशिप वाले अनाधिकारिक रूप से 10,000 रुपए के एडवांस पर केटीएम ड्यूक 790 की बुकिंग भी ले रहे हैं। हालांकि ग्राहकों को ये सुविधा भी दी गई है कि बाद में अगर वे बुकिंग कैंसल करना चाहें तो एडवांस वापस कर दिया जाएगा।

अनाधिकारिक रूप से शुरू हुई केटीएम ड्यूक 790 की बुकिंग — क्या जल्द होगी लॉन्च?

बता दें कि केटीएम ड्यूक 790 को सबसे पहले 2017 EICMA मोटरसाइकिल शो के दौरान पेश किया गया था। इसमें 799 सीसी LC8c पैरेलल-ट्विन सिलिंडर इंजन लगा है जो कि 105 बीएचपी की पावर और 85 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। साथ ही इसमें स्लीपर क्लच मिलता है जो कि सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड है।

अनाधिकारिक रूप से शुरू हुई केटीएम ड्यूक 790 की बुकिंग — क्या जल्द होगी लॉन्च?

सस्पेंशन के लिए केटीएम ड्यूक 790 के फ्रंट में 43mm WP अपसाइड-डाउन फॉर्क्स और रियर में सिंगल WP मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं 2019 केटीएम ड्यूक 790 में 17-इंच के अलॉय व्हील लगे हैं। केटीएम ड्यूक 790 के आगे 120.70 R17 और पीछे 180/55 R17 के टायर लगे हैं। ब्रेकिंग के लिए केटीएम ड्यूक 790 के आगे के पहिए में 300mm का डिस्क और पीछे सिंगल 240mm का डिस्क ब्रेक लगा है। साथ ही ब्रेकिंग को और सुरक्षित बनाने के लिए इसमें डुअल-चैनल एबीएस भी आता है।

अनाधिकारिक रूप से शुरू हुई केटीएम ड्यूक 790 की बुकिंग — क्या जल्द होगी लॉन्च?

केटीएम ड्यूक 790 में आपको ढ़ेर सारे नए और लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे। जैसे की टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, एलईडी हेडलाइट और फोर राइडिंग मोड - स्पोर्ट, स्ट्रीट, रेन और ट्रैक मिलते हैं। केटीएम ड्यूक 790 के अन्य फीचर्स की बात करे तो इसमें कॉर्नरिंग एबीएस, सुपरमोटो मोड, अप और डाउन क्विक-शिफ्टर और राइड-बाय-वायर, लॉन्च और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

अनाधिकारिक रूप से शुरू हुई केटीएम ड्यूक 790 की बुकिंग — क्या जल्द होगी लॉन्च?

केटीएम ड्यूक 790 में 14-लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक लगा है और इसका कर्ब वेट मात्र 169 किलोग्राम है। भारत में केटीएम ड्यूक 790 को सीकेडी फॉर्म में इंपोर्ट किया जाएगा अर्थात इसके पार्ट को इंपोर्ट किया जाएगा और भारत में पुणे स्थित बजाज के चाकण प्लांट में असेंबल कर बेचा जाएगा।

अनाधिकारिक रूप से शुरू हुई केटीएम ड्यूक 790 की बुकिंग — क्या जल्द होगी लॉन्च?

वैसे कंपनी ने अभी तक इसके कीमत ईत्यादि की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन अनुमान है कि इसे 8 लाख रुपए, एक्स-शोरूम के रेंज में उतारा जाएगा। बात करें भारत में केटीएम ड्यूक 790 के प्रतीद्वंदीयों की तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से कावासाकी Z900, ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल और डुकाटी मॉन्स्टर 821 से होगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #केटीएम #ktm
English summary
KTM Duke 790 To Launch In India By March 2019? — Unofficial Bookings Started. Read in Hindi.
Story first published: Friday, January 25, 2019, 17:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X