केटीएम ड्यूक 250 पर मिल रहा है एक्सचेंज बोनस सहित कई ऑफर्स, जानिए नई बाइक पर क्या मिलेंगे फायदे

ऑस्ट्रियाई बाइक निर्माता केटीएम भारत में अपनी बाइक ड्यूक 250 पर त्योहारी सीजन के मौके पर आकर्षक फाइनेंस ऑफर दे रही है।

केटीएम ड्यूक 250 पर मिल रहा है एक्सचेंज बोनस सहित कई ऑफर्स, जानिए नई बाइक पर क्या मिलेंगे फायदे

इस फाइनेंस ऑफर के तहत ग्राहकों को एक्सचेंज बोनस, जीरो डाउन पेमेंट और इंटरेस्ट रेट पर छूट जैसे ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

केटीएम ड्यूक 250 पर मिल रहा है एक्सचेंज बोनस सहित कई ऑफर्स, जानिए नई बाइक पर क्या मिलेंगे फायदे

यह फाइनेंस ऑफर देश भर में केटीएम के सभी डीलरशिप पर दिए जा रहे हैं। कंपनी का कहना है कि एक्सचेंज ऑफर इस बात पर निर्भर करता है कि ग्राहक के पास केटीएम बाइक की कौन सी मॉडल है।

केटीएम ड्यूक 250 पर मिल रहा है एक्सचेंज बोनस सहित कई ऑफर्स, जानिए नई बाइक पर क्या मिलेंगे फायदे

एक्सचेंज ऑफर के अलावा केटीएम अपनी बाइक की खरीद पर शुन्य डाउन पेमेंट और इंटरेस्ट रेट पर छूट जैसे ऑफर्स बाइक के साथ दे रही है। केटीएम 2-व्हीलर लोन के तहत विभिन्न स्कीम लेकर आ रही है जिसमे 5.10 प्रतिशत के इंटरेस्ट रेट के साथ 12 महीने का फाइनेंस स्कीम मौजूद है।

केटीएम ड्यूक 250 पर मिल रहा है एक्सचेंज बोनस सहित कई ऑफर्स, जानिए नई बाइक पर क्या मिलेंगे फायदे

बाइक के 24 और 36 महीने के फाइनेंस पर इंटरेस्ट रेट 6.50 और 7.10 फीसदी की दर से ली जाएगी। कंपनी ने अपने एंट्री-लेवल बाइक ड्यूक 125 के साथ भी आकर्षक फाइनेंस स्कीम लेकर आ रही है।

केटीएम ड्यूक 250 पर मिल रहा है एक्सचेंज बोनस सहित कई ऑफर्स, जानिए नई बाइक पर क्या मिलेंगे फायदे

कस्टमर्स इस आकर्षक फाइनेंस स्कीम का लाभ इस साल दिसंबर के अंत तक उठा सकते हैं। बता दें कि केटीएम ड्यूक 250 की कीमत 1.97 लाख रुपयें (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है।

केटीएम ड्यूक 250 पर मिल रहा है एक्सचेंज बोनस सहित कई ऑफर्स, जानिए नई बाइक पर क्या मिलेंगे फायदे

ड्यूक 250 में 248 सीसी का लिक्विड-कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 29.5 बीएचपी और 24 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स स्लिप असिस्ट क्लच के साथ दिया गया है। केटीएम ड्यूक 250 में आगे की तरफ उपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं जभी पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

केटीएम ड्यूक 250 पर मिल रहा है एक्सचेंज बोनस सहित कई ऑफर्स, जानिए नई बाइक पर क्या मिलेंगे फायदे

बाइक में आगे की पहिये पर 300एमएम वहीं पिछले पहिये पर 230एमएम के डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। बाइक के ब्रेकिंग को और सुरक्षित बनाने के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) भी दिए गए हैं।

केटीएम ड्यूक 250 पर मिल रहा है एक्सचेंज बोनस सहित कई ऑफर्स, जानिए नई बाइक पर क्या मिलेंगे फायदे

ड्यूक 250 का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को ड्यूक 200 के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से काफी मिलता जुलता है। ड्यूक 250 ऑरेंज और व्हाइट पेंट स्कीम में उपलब्ध है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

केटीएम के नए फाइनेंस स्कीम के कारण कंपनी की नई बाइक लेना आसान हो गया है। केटीएम की बाइक खरीदने का मन बना रहे ग्राहकों के लिए यह फेस्टिव सीजन एक अच्छा समय साबित हो सकता है। केटीएम ने 10 महीनों के भीतर 50,000 यूनिट्स की सेल दर्ज की है। उम्मीद है की इस फेस्टिव सीजन में यह आंकड़ा और अधिक बढ़ सकता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #केटीएम #ktm
English summary
KTM Duke 250 Finance Options On Offer: Low Interest Rate & Exchange Bonus Offered Across India. Read in Hindi.
Story first published: Friday, October 18, 2019, 17:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X