केटीएम ड्यूक 125 ने जुलाई बिक्री में यामाहा एमटी-15 को पछाड़ा

केटीएम ड्यूक 125 ने बिक्री के मामलें में यामाहा एमटी-15 को पीछे छोड़ दिया है। लॉन्च के बाद से लगातार दो महीने से एमटी-15 केटीएम ड्यूक 125 को पीछे छोड़ रही थी, लेकिन जुलाई महीने में इसके उल्ट हुआ है।

केटीएम ड्यूक 125 सेल्स जुलाई यामाहा एमटी-15 को पछाड़ा

केटीएम ड्यूक 125 की एमटी-15 के मुकाबले करीब दुगुनी यूनिट बेचीं गयी है, जो कि यामाहा के लिए एक चिंता का विषय है। ड्यूक 125 की जुलाई 2019 में कुल 2786 यूनिट बेचे गए है जो कि पिछले महीने से अधिक है।

केटीएम ड्यूक 125 सेल्स जुलाई यामाहा एमटी-15 को पछाड़ा

जून 2019 में केटीएम ड्यूक 125 की 2108 यूनिट बेचीं गयी थी, लेकिन जुलाई महीने बिक्री में वृद्धि होने के कारण अपने प्रतिस्पर्धी को हराने में कामयाब रही है। यामाहा एमटी-15 की जुलाई 2019 में सिर्फ 1400 यूनिट बेचीं गयी है।

केटीएम ड्यूक 125 सेल्स जुलाई यामाहा एमटी-15 को पछाड़ा

हालांकि दोनों ही बाइक की बिक्री में जबरदस्त कमी आयी है, औसतन इन बाइक की बिक्री 3000 यूनिट प्रतिमाह रहती है लेकिन पिछले दो महीने से इनकी बिक्री कम हो गयी है। ऑटो इंडस्ड्री में सुस्ती ने इन बाइक की बिक्री को प्रभावित किया है।

केटीएम ड्यूक 125 सेल्स जुलाई यामाहा एमटी-15 को पछाड़ा

वर्तमान में केटीएम ड्यूक 125 ब्रांड की देश में सबसे अधिक लोकप्रिय मॉडल है, जिस वजह से इसके अधिक बिक्री की उम्मीद की जाती है। बिक्री में कमी का एक कारण इसकी बढ़ती कीमत है, हाल ही में इसकी कीमत बढ़ाकर 1.30 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) कर दिए गए है।

केटीएम ड्यूक 125 सेल्स जुलाई यामाहा एमटी-15 को पछाड़ा

इस बाइक को लॉन्च किये जाने के बाद तीन बार इसकी कीमत बढ़ायी जा चुकी है, जिस वजह से भी ग्राहक बिफर रहे है। इसके फेयर्ड वर्जन आरसी 125 को भी हाल ही में एबीएस के साथ अधिक कीमत पर लॉन्च किया गया था।

केटीएम ड्यूक 125 सेल्स जुलाई यामाहा एमटी-15 को पछाड़ा

केटीएम ड्यूक 125 को शुरुआत में अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी लेकिन यह धीरे-धीरे कम होती जा रही है और इसका कारण ग्राहकों का 150cc सेगमेंट में बढ़ता रुझान है, इस सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा भी बढ़ रही है।

केटीएम ड्यूक 125 सेल्स जुलाई यामाहा एमटी-15 को पछाड़ा

हाल ही में एक तस्वीर सामने आयी थी जिसमें एक डीलरशिप ने यामाहा एमटी-15 को केटीएम के बाइक की शक्ल दी थी। यह दोनो बाइक की प्रतिस्पर्धा को दर्शाता है, हालांकि अभी इस सेगमेंट को ही बेहतर करने की जरूरत है।

केटीएम ड्यूक 125 सेल्स जुलाई यामाहा एमटी-15 को पछाड़ा

ड्राइवस्पार्क के विचार

केटीएम ड्यूक 125 ने लगातार दूसरे महीने यामाहा एमटी-15 को बिक्री में हराया है। साथ में इसकी बिक्री भी बढ़ रही है लेकिन पहले से कम है। केटीएम को ड्यूक 125 सहित अन्य बाइक की बिक्री को बढ़ाने के लिए कदम उठाने होंगे।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #केटीएम #ktm
English summary
KTM Duke 125 has beaten Yamaha MT-15 in July Sales. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X