केटीएम एडवेंचर 790 भारत में जल्द ही हो सकती है लॉन्च, जानिये क्या होंगी खूबियां

केटीएम भारत में एडवेंचर 790 व एडवेंचर आर को जल्द ही उतार सकता है। कंपनी इन बाइक्स को इस साल तक भारत में पेश कर सकती है। हालांकि कंपनी ने इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

केटीएम एडवेंचर 790 भारत में जल्द ही हो सकती है लॉन्च, जानिये क्या होंगी खूबियां

केटीएम ड्यूक 790 को भारत में अप्रैल 2019 को बाजार में उतारेगा, उम्मीद है कि केटीएम एडवेंचर 790 को उसके बाद पेश किया जा सकता है। नई केटीएम एडवेंचर 790 में कुछ फीचर्स व उपकरण ड्यूक 790 से लिए जा सकते है।

केटीएम एडवेंचर 790 भारत में जल्द ही हो सकती है लॉन्च, जानिये क्या होंगी खूबियां

केटीएम एडवेंचर 790 को भारत में कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) के रूप में लाया जाएगा तथा कंपनी के चाकन प्लांट में असैंबल किया जाएगा। केटीएम ड्यूक 790 को भी इसी तरह से ला रही है।

केटीएम एडवेंचर 790 भारत में जल्द ही हो सकती है लॉन्च, जानिये क्या होंगी खूबियां

केटीएम एडवेंचर में 799cc पैरलल टविन लिकविड कूल्ड इंजन प्रयोग किया गया है जो 95 बीएचपी का पॉवर व 88 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। एडवेंचर 790 में 6 स्पीड गियरबॉक्स लगया गया है।

केटीएम एडवेंचर 790 भारत में जल्द ही हो सकती है लॉन्च, जानिये क्या होंगी खूबियां

केटीएम एडवेंचर 790 के अंतर्राष्ट्रीय वर्जन में स्विचएबल कॉर्नरिंग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ऑफ रोड ABS तथा ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे कई फीचर्स दिए गये है। एडवेंचर 790 में क्रूज कंट्रोल का वैकल्पिक फीचर भी दिया गया है।

केटीएम एडवेंचर 790 भारत में जल्द ही हो सकती है लॉन्च, जानिये क्या होंगी खूबियां

केटीएम आने वाले समय में ड्यूक 790 व एडवेंचर 390 को लॉन्च कर सकता है। कहा जा रहा है कि ड्यूक 790 को अप्रैल 2019 में बाजार में उतारा जा सकता है तथा केटीएम एडवेंचर 390 का लॉन्च उसके बाद किया जा सकता है।

केटीएम एडवेंचर 790 भारत में जल्द ही हो सकती है लॉन्च, जानिये क्या होंगी खूबियां

केटीएम भारतीय बाजार में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाने के लिए एक ही साल में तीन बाइक्स लॉन्च कर सकता है। भारतीय बाजार में केटीएम एडवेंचर 790 को उतारे जाने के बाद यह सुजुकी V स्टॉर्म 650 XT, ट्रायम्फ टाइगर 800 XR, डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 तथा बीएमडब्लू F 850 GS को कड़ी टक्कर देगा।

Source: Overdrive

Most Read Articles

Hindi
Read more on #केटीएम #ktm
English summary
KTM 790 Adventure to launch in India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X