केटीएम 390 एडवेंचर को इंडिया बाइक वीक 2019 में किया गया प्रदर्शित

केटीएम इंडिया ने भारत में 390 एडवेंचर को पेश कर दिया है, इसे इंडिया बाइक वीक 2019 में प्रदर्शित किया गया है। केटीएम 390 एडवेंचर को इसके ड्यूक मॉडल के मुकाबले कई बदलावों के साथ लाया गया है।

केटीएम 390 एडवेंचर को इंडिया बाइक वीक 2019 में प्रदर्शित

केटीएम 390 एडवेंचर को कंपनी की ड्यूक 390 का एक ऑफ रोड वर्जन है। कंपनी ने घोषणा की है कि 390 एडवेंचर की बिक्री भारतीय बाजार में जनवरी 2020 से शुरू की जायेगी।

केटीएम 390 एडवेंचर को इंडिया बाइक वीक 2019 में प्रदर्शित

केटीएम 390 एडवेंचर में ड्यूक व आरसी मॉडलों में उपयोग किया गया इंजन ही लगाया जाएगा। यह 373.2 सीसी सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन है, जो 9000 आरपीएम पर 44 बीएचपी तथा 7000 आरपीएम पर 37 एनएम का टॉर्क देती है।

केटीएम 390 एडवेंचर को इंडिया बाइक वीक 2019 में प्रदर्शित

केटीएम की इस एडवेंचर बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। बदलावों की बात करें तो इसमें बड़ा व्हीलबेस, अधिक ग्राउंड क्लियरेंस, ऊंची सीट, बड़ा फ्यूल टैंक, ट्रैक्शन कंट्रोल सहित कई अतिरिक्त फीचर्स के साथ लाया गया है।

केटीएम 390 एडवेंचर को इंडिया बाइक वीक 2019 में प्रदर्शित

केटीएम 390 एडवेंचर के सामने व पीछे हिस्से के डिजाइन में बदलाव किया गया है, जो इसे एडवेंचर बाइक का लुक दे रही है। हालांकि एडवेंचर मॉडल होने की वजह से बाई डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर स्टैंडर्ड रूप से दिया गया है।

केटीएम 390 एडवेंचर को इंडिया बाइक वीक 2019 में प्रदर्शित

केटीएम 390 एडवेंचर के व्हीलबेस को 1430 मिमी रखा गया है जबकि ड्यूक 390 में इसे 1357 मिमी रखा गया है। वहीं इसका ग्राउंड क्लियरेंस 200 मिमी रखा गया है।

केटीएम 390 एडवेंचर को इंडिया बाइक वीक 2019 में प्रदर्शित

केटीएम 390 एडवेंचर में फ्यूल टैंक 14.5 लीटर का दिया गया है, जिस वजह से इसका वजन 158 किलोग्राम है। इसके सामने में पहिये में 19 इंच का टायर तथा पीछे पहिये में 17 इंच का टायर लगाया गया है।

केटीएम 390 एडवेंचर को इंडिया बाइक वीक 2019 में प्रदर्शित

सस्पेंसन के लिए इस एडवेंचर बाइक में सामने यूएसडी फोर्क व पीछे में मोनो शॉक लगाया गया है। केटीएम 390 एडवेंचर में कॉर्नरिंग एबीएस, ऑफ रोड एबीएस, लीन एंगल सेंसर भी दिए गए है।

केटीएम 390 एडवेंचर को इंडिया बाइक वीक 2019 में प्रदर्शित

केटीएम ने अभी इस बाइक की कीमत का खुलासा नहीं किया है। इसकी बिक्री जनवरी से शुरू होने वाली है तो उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसकी बुकिंग से जुड़ी जानकारी कंपनी साझा कर सकती है।

केटीएम 390 एडवेंचर को इंडिया बाइक वीक 2019 में प्रदर्शित

ड्राइवस्पार्क के विचार

केटीएम 390 एडवेंचर को हाल ही में भारत में पेश किया गया था, अब कंपनी ने इंडिया बाइक वीक 2019 में प्रदर्शित कर दिया है। केटीएम 390 एडवेंचर की चर्चा अभी से होने लगी है तथा इसके लॉन्च का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
KTM 390 Adventure showcased at India Bike Week 2019. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X