केटीएम 390 एडवेंचर का पहला विज्ञापन हुआ जारी, देखें इसका शानदार वीडियो

केटीएम 390 एडवेंचर का पहला विज्ञापन जारी कर दिया गया है। केटीएम 390 एडवेंचर को हाल ही में आईकमा 2019 में पेश किया गया था और अब इसका पहला वीडियो टीजर जारी कर दिया गया है।

केटीएम 390 एडवेंचर वीडियो विज्ञापन फीचर्स जानकारी

केटीएम 390 एडवेंचर को इस वीडियो में ऑफ रोड चलते हुए देखा जा सकता है। कंपनी इस एडवेंचर बाइक को भारत में अगले महीने लाये जाने के कयास लगाये जा रहे है।

केटीएम 390 एडवेंचर वीडियो विज्ञापन फीचर्स जानकारी

भारत सहित अन्य देशों में भी इस बाइक को टेस्टिंग करते देखा जा चुका है। कंपनी की यह बाइक ही ड्यूक व आरसी मॉडल पर ही आधारित है, हालांकि इसे एडवेंचर मॉडल होने की वजह से कई फीचर्स व उपकरण के साथ लाया जा रहा है।

केटीएम 390 एडवेंचर वीडियो विज्ञापन फीचर्स जानकारी

खास बात यह है कि केटीएम 390 एडवेंचर का निर्माण भारत में ही किया जाएगा तथा इसे अन्य देशों में निर्यात किया जाएगा। कंपनी इसे सेगमेंट में पकड़ा को मजबूत करने के लिए इस बाइक को लेकर आ रही है।

केटीएम 390 एडवेंचर वीडियो विज्ञापन फीचर्स जानकारी

केटीएम 390 एडवेंचर को शील्ड आकर के एलईडी हेडलैंप, छोटा सा वाइजर, डिजिटल टीएफटी डिस्प्ले तथा फ्यूल टैंक एक्सटेंसन लगाया गया है। पानी में बेहतर चलने के लिए एग्जॉस्ट को थोड़ा ऊपर रखा गया है।

केटीएम 390 एडवेंचर वीडियो विज्ञापन फीचर्स जानकारी

इस एडवेंचर बाइक में सामने 19 इंच का अलॉय व्हील तथा पीछे 17 इंच का अलॉय व्हील लगाया गया है। ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगाया गया है तथा सिंगल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड रूप से लगाया गया है।

केटीएम 390 एडवेंचर में ऑफ रोड तथा सड़क पर चलाने के लिए डुअल पर्पज टायर लगाए है। कंपनी ने इस बाइक में ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार किया गया है, जिस वजह से इसमें इंजन गॉर्ड, पीछे लगेज रैक आदि दिया गया है।

केटीएम 390 एडवेंचर वीडियो विज्ञापन फीचर्स जानकारी

केटीएम 390 एडवेंचर में 373.2 सीसी सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया जाएगा, यह इंजन 9000 आरपीएम पर 44 बीएचपी का पॉवर तथा 7000 आरपीएम पर 37 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया जाएगा।

केटीएम 390 एडवेंचर वीडियो विज्ञापन फीचर्स जानकारी

इसकी कीमत के बारें में कोई जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे भारतीय बाजार में 2.5 - 3 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया जा सकता है।

केटीएम 390 एडवेंचर वीडियो विज्ञापन फीचर्स जानकारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

केटीएम 390 एडवेंचर को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है, जिस वजह से इसकी जानकारियां सामने लायी जा रही है। केटीएम 390 एडवेंचर भारत में लॉन्च होने के बाद रॉयल एनफील्ड हिमालयन जैसे वाहनों को टक्कर देगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #केटीएम #ktm
English summary
KTM 390 Adventure goes off road in TVC video. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, November 9, 2019, 16:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X