यामाहा एमटी-15 बिक्री में पहली बार केटीएम ड्यूक 125 से पिछड़ी

यामाहा ने मार्च 2019 में एमटी-15 नेकेड स्ट्रीट फाइटर मोटरसाइकल को लॉन्च किया था। लॉन्च के साथ ही यह बाइक सभी को पंसद आने लगी और इसकी बिक्री में अच्छी बढ़ोत्तरी देखी गई। यामाहा एमटी-15 की सीधी टक्कर केटीएम ड्यूक 125 से थी। लेकिन दोनों की बिक्री में बहुत बड़ा अंतर देखा गया है।

 यामाहा एमटी-15 बिक्री में पहली बार केटीएम ड्यूक 125 से पिछड़ी

अगर अप्रैल माह में दोनों बाइक्स की बिक्री को देखे तो यहां यामाहा बाजी मार ले जाती है। सिर्फ अप्रैल माह में ही यामाहा एमटी-15 की 3,825 यूनिट की बिक्री कर दी गई, जबकि केटीएम ड्यूक 125 के अप्रैल की बिक्री 2,199 यूनिट ही रही है।

 यामाहा एमटी-15 बिक्री में पहली बार केटीएम ड्यूक 125 से पिछड़ी

अगर मार्च माह की बात करे, तो पूरे महीने में 5,203 बाइक्स बेची गई। वही मार्च और अप्रैल माह की सयुंक्त बिक्री में 9,026 यूनिट की बिक्री हुई। लेकिन अगर केटीएम ड्यूक 125 के आकड़ो को देखे, तो दोनों माह में कुल 5,268 यूनिट की ही बिक्री हुई है।

 यामाहा एमटी-15 बिक्री में पहली बार केटीएम ड्यूक 125 से पिछड़ी

हालांकि मई महीने में यामाहा एमटी-15 की बिक्री में थोड़ी गिरावट देखी गई है। अगर केटीएम ड्यूक 125 से इसकी तुलना करे तो मई महीने की बिक्री में 180 यूनिट की कमी आई है। मई महीने में यामाहा एमटी-15 ने सिर्फ 2,048 यूनिट की ही बिक्री की है।

 यामाहा एमटी-15 बिक्री में पहली बार केटीएम ड्यूक 125 से पिछड़ी

जबकी केटीएम ड्यूक 125 ने मई में 2,228 यूनिट्स बेच दिए है। ऐसा पहली बार हुआ है कि यामाहा एमटी-15 की बिक्री केटीएम ड्यूक 125 से कम हुई है। हालांकि बाजार में बिक्री के मामले में अब भी यामाहा एमटी-15, केटीएम ड्यूक 125 से आगे चल रही है।

 यामाहा एमटी-15 बिक्री में पहली बार केटीएम ड्यूक 125 से पिछड़ी

आपको बता दें कि यामाहा एमटी-15 में 155 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन, लिक्विड कूल्ड, एसओएचसी इंजन लगाया गया है। यह इंजन 10,000 आरपीएम पर 19.3 पीएस तक की पॉवर देता है तथा 8,500 आरपीएम पर 15 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। यामाहा एमटी-15 में 6 स्पीड गियर बॉक्स लगाया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha MT15 loses to KTM Duke 125 for the 1st time – May 2019 sales. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, June 19, 2019, 11:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X