भारत में लॉन्च हुई कावासाकी निंजा ZX-6R — जानें कीमत

कावासाकी निंजा ZX-6R भारत में लॉन्च: कावासाकी ने अपनी ZX-6R को भारत में 10.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की इंट्रोडक्टरी कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है। ये एक ऐसी मोटरसाइकिल है जो रेसिंग करने वालों में काफी लोकप्रिय है। जैसा की हमने बताया कि ये इंट्रोडक्टरी कीमत है अर्थात सिर्फ शुरू में खरीदने वालों को ही इस कीमत पर बाइक मिलेगी। पहली बैच बीक जाने के बाद कावासाकी निंजा ZX-6R की कीमतें बढ़ जाएंगी। अगले महिने से इसकी डिलेवरी भी शुरू हो जाएगी

भारत में लॉन्च हुई कावासाकी निंजा ZX-6R — जानें कीमत

कावासाकी निंजा ZX-6R इंटरनेशनल लेवल पर कई रेसिंग प्रतियोगिताओं का हिस्सा रह चुका है और जीत भी चुका है। अब जाके ये पॉपुलर स्पोर्ट रेसिंग बाइक भारत में भी बिकने के लिए तैयार है। इसके अलावा इस समय भारत में मिड वेट सुपरस्पोर्ट सेगमेंट में उतना ज्यादा क्रेज़ देखने को नहीं मिल रहा है। अनुमान है कि कावासाकी निंजा ZX-6R के आने से इस परिस्थिती में कुछ बदलाव जरूर आएगा।

भारत में लॉन्च हुई कावासाकी निंजा ZX-6R — जानें कीमत

भारत में कुछ समय पहले ही कावासाकी निंजा ZX-6R की बुकिंग खोल दी गई थी। इसे देश के किसी भी कावासाकी डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है। पहले इसकी बुकिंग के लिए 1.5 लाख रुपए एडवांस पेमेंट लिया जा रहा था और अभी भी इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।

भारत में लॉन्च हुई कावासाकी निंजा ZX-6R — जानें कीमत

2019 कावासाकी निंजा ZX-6R में नए फीचर्स जोड़े गए हैं और कुछ इलेक्ट्रॉनिक अपडेट्स भी किये गए हैं। कावासाकी निंजा ZX-6R का आगे का हिस्सा निंजा 400 की तरह ही शार्प और आक्रामक है। इसके फ्रंट में नए डिजाइन के हेडलाइट लगे हैं। इसके अलावा इसमें नए फेयरिंग और डेकल्स लगे हैं। साथ ही इसके पीछे का हिस्सा मौजूदा मॉडल के मुकाबले अधिक शार्प दिखता है।

भारत में लॉन्च हुई कावासाकी निंजा ZX-6R — जानें कीमत

बात करें फीचर्स की तो 2019 कावासाकी निंजा ZX-6R में नए डिजाइन के एनालॉग-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर लगे हैं। साथ ही इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर को भी अपडेट किया गया है। अब इस इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर में माइलेज, फ्यूल गेज और रिमेनिंग रेंज जैसे फीचर्स देखे जा सकते हैं। इसके अलावा 2019 कावासाकी निंजा ZX-6R में अपडेटेड नया 12 वोल्ट का पावर सॉकेट भी लगा होगा।

भारत में लॉन्च हुई कावासाकी निंजा ZX-6R — जानें कीमत

2019 कावासाकी निंजा ZX-6R में तीन-मोड ट्रैक्शन कंट्रोल और दो राइडिंग मोड मिलते हैं। सस्पेंशन के लिए बाइक के फ्रंट में 41 मिलीमीटर का अपसाइड-डाउन फॉर्क और रियर में यूनि-ट्रैक सस्पेंशन लगा है।

भारत में लॉन्च हुई कावासाकी निंजा ZX-6R — जानें कीमत

ब्रेकिंग ड्यूटी की जिम्मेदारी आगे के पहिये में 310 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक और पीछे के पहिये में 210 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक पर है। साथ ही सुरक्षा को और भी पुख्ता करने के लिए एबीएस स्टैंडर्ड के तौर पर दिया गया है। इसमें कंपनी का विशेष KIBS (कावासाकी इंटेलिजेंट एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) लगा है। 2019 कावासाकी निंजा ZX-6R का कर्ब वेट 196 किलोग्राम है जो कि पिछले मॉडल से 2 किलोग्राम ज्यादा है।

भारत में लॉन्च हुई कावासाकी निंजा ZX-6R — जानें कीमत

2019 कावासाकी निंजा ZX-6R में 636 सीसी लिक्विड-कुल्ड, इनलाइन फोर-सिलिंडर इंजन लगा है जो कि 128 बीएचपी की पावर और 70.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

भारत में लॉन्च हुई कावासाकी निंजा ZX-6R — जानें कीमत

सुपरबाइक होने की वजह से 2019 कावासाकी निंजा ZX-6R की स्पीड और एक्सीलेरेशन भी जबरजस्त होगी। इसमें खास बात यह है कि ये पहले के मुकाबले टॉप स्पीड को थोड़ा कंट्रोल अर्थात 260 से 248 किलोमीटर प्रतिघंटे किया गया है और इसके एक्सीलेरेशन में सुधार किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kawasaki Ninja ZX-6R Launched In India: Revival Of The 600cc Supersport Segment. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, January 16, 2019, 16:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X