कावासाकी निंजा 300 की बिक्री में हुई बढ़ोत्तरी

कावासाकी निंजा 300 पिछले 6 सालों से भारतीय बाजार में लोगों की पसंदीदा मोटरसाइकल है। आकड़ों पर नजर डाले तो मई 2019 में निंजा 300 की 174 यूनिट की बिक्री हुई है। वहीं इससे बहुत सस्ती टीवीएस अपाचे आरआर 310 ने सिर्फ 175 यूनिट की ही बिक्री दर्ज की है।

कावासाकी निंजा 300 की बिक्री में हुई बढ़ोत्तरी

कावासाकि निंजा 300 को कंपनी ने निंजा 250 के जगह पर उतारा था। वही बाजार में निंजा 300 से सस्ती होने के बावजूद भी टीवीएस अपाचे आरआर 310 की बिक्री में कोई खास बढ़ोत्तरी नहीं हुई है।

कावासाकी निंजा 300 की बिक्री में हुई बढ़ोत्तरी

लेकिन फिर कावासाकी ने भारत में निंजा 400 को लॉन्च किया, जिसमें इंपोर्टेड उत्पादों का उपयोग नहीं किया गया था। लेकिन निंजा 300 और निंजा 400 के कीमतों के बीच अंतर रखने के लिए कावासाकी ने निंजा 300 में स्थानिय उत्पादों का उपयोग करना शुरू कर दिया, जिससे निंजा 300 की कीमतों में 1 लाख रुपयें तक की गिरावट आई है।

कावासाकी निंजा 300 की बिक्री में हुई बढ़ोत्तरी

शायद इसलिए निंजा 300 की बिक्री में भारतीय बाजार में तेजी बढ़ोत्तरी हुई है। निंजा 300 भारतीय बाजार में अब तक की ट्ववीन सिलेंडर मोटरसाइकल सेगमेंट में सबसे किफायती मोटरसाइकल है।

कावासाकी निंजा 300 की बिक्री में हुई बढ़ोत्तरी

मई 2018 और मई 2019 की बिक्री की तुलना में निंजा 300 ने 8,600 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी बिक्री में दर्ज गई की है। कावासाकी ने मई 2018 में निंजा 300 की सिर्फ 2 यूनिट बेची थी, जब मई 2019 में कंपनी ने इसकी 174 यूनिट की बिक्री किया है।

कावासाकी निंजा 300 की बिक्री में हुई बढ़ोत्तरी

वही टीवीएस मोटर कंपनी ने मई 2018 में आरआर 310 की 595 यूनिट की बिक्री किया था, लेकिन मई 2019 में इसकी बिक्री में 74 प्रतिशत की गिरावट आई है। टीवीएस मोटर ने मई 2019 में 175 यूनिट की बिक्री की है। इसकी वजह निर्धारित समय पर न होने वाले बदलाव को बताया जा रहा है।

कावासाकी निंजा 300 की बिक्री में हुई बढ़ोत्तरी

ऐसा माना जा रहा था कि टीवीएस अपाचे आरआर 310 का अपडेटेड वर्जन मार्च और अप्रैल के दौरान कर दिया जाएगा। इसलिए ग्राहकों ने इसका इंतेजार करना उचित समझा। लेकिन कंपनी की ओर से नए अपडेट देने में देर होने की वजह से अपाचे आरआर 310 की बिक्री पर भी असर हुआ है। टीवीएस आपाचे आरआर 310 को लेटेस्ट अपडेट 27 मई को मिला है।

कावासाकी निंजा 300 की बिक्री में हुई बढ़ोत्तरी

टीवीएस अपाचे आरआर 310 में हुए नए अपडेट में टीवीएस मोटर ने कई फीचर्स को शामिल किया है। नए टीवीएस आरआर 310 में रेस ट्युन स्लिपर क्लच अपडेटेड ईसीयू, रिडिजाइन वाइजर, चेनल रोलर और बेहतर वाइब्रेशन डंपिग के लिए भारी बार एंड वजन के साथ आता है। इन सारे अपडेट्स से टीवीएस आरआर 310 एक बेहतरीन रेसिंग मोटरसाइकल दिखती है, जो अब पहले से भी बेहतर है।

कावासाकी निंजा 300 की बिक्री में हुई बढ़ोत्तरी

ड्राइवस्पार्क की टीम ने भी टीवीएस आरआर 310 का परीक्षण मद्रास मोटर रेसट्रैक पर किया था और मोटरसाइकल ने हमें काफी प्रभावित किया है। हालांकि इतने सारे अपडेट के बावजूद अपाचे आरआर 310 की बिक्री में गिरावट बरकरार है। यह टीवीएस मोटर के लिए चिंता की बात है। हालांकि कंपनी को जून के महीने में अपाचे आरआर 310 की बिक्री में बड़े वृद्धि की उम्मीद है।

कावासाकी निंजा 300 की बिक्री में हुई बढ़ोत्तरी

लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि निंजा 300 की बिक्री अपाचे आरआर 310 से बेहतर है। जिसमें कंपनी किसी भी तरह का कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है। कावासाकी ने निंजा 300 को सिर्फ सुपरस्पोर्ट लुक और नए रंग में लॉन्च किया गया है। वहीं नए फीचर्स और कई बेहतरीन बदलाव के बाद भी टीवीएस अपाचे आरआर 310 की बिक्री कम है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kawasaki Ninja 300 Sales Going Strong; Matches That Of TVS Apache RR 310. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X