कावासाकी निंजा 300 का उत्पादन हुआ बंद, नए साल में लाॅन्च होगी बीएस-6 मॉडल

कावासाकी ने भारत में अपनी सर्वाधिक बिकने वाली बाइक निंजा 300 का उत्पादन बंद कर दिया है। खबर है कि कंपनी ने अक्टूबर के महीने में ही निंजा 300 के बीएस-4 मॉडल को बनाना बंद कर दिया था।

कावासाकी निंजा 300 का उत्पादन हुआ बंद, नए साल में लाॅन्च होगी बीएस-6 मॉडल

फिलहाल कावासाकी बाइक डीलर निंजा 300 के बचे हुए बीएस-4 मॉडलों को बेच रहे हैं। हालांकि, कंपनी निंजा 300 के बीएस-6 कंप्लेंट मॉडल को पेश करने पर विचार कर रही है।

कावासाकी निंजा 300 का उत्पादन हुआ बंद, नए साल में लाॅन्च होगी बीएस-6 मॉडल

कावासाकी अगले साल 1 अप्रैल के बाद ही निंजा के बीएस-6 मॉडल को भारत में पेश करेगी। इस बाइक को अगस्त या सितंबर के महीने में लॉन्च किया जा सकता है।

कावासाकी निंजा 300 का उत्पादन हुआ बंद, नए साल में लाॅन्च होगी बीएस-6 मॉडल

कंपनी बीएस-6 मॉडल के विकास और निरिक्षण पर काम कर रही है जिसमे अधिक समय लग रहा है। हालांकि, खबर यह भी है कि निंजा 300 सीसी को बंद कर 400 सीसी बीएस-6 के ज्यादा पॉवरफुल बाइक को लॉन्च किया जा सकता है।

कावासाकी निंजा 300 का उत्पादन हुआ बंद, नए साल में लाॅन्च होगी बीएस-6 मॉडल

कावासाकी निंजा 400 की कीमत 5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो भारत में 400 सीसी बाइक के लिए काफी अधिक है। वहीं निंजा 300 की कीमत 3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

कावासाकी निंजा 300 का उत्पादन हुआ बंद, नए साल में लाॅन्च होगी बीएस-6 मॉडल

बाइक की कीमत कम करने के लिए कावासाकी को अपने निर्माण सयंत्र का स्थानीयकरण करना होगा। जिससे बाइक देश में ही बनेगी और कीमत भी कम होगी।

कावासाकी निंजा 300 का उत्पादन हुआ बंद, नए साल में लाॅन्च होगी बीएस-6 मॉडल

कावासाकी निंजा 300 एक स्पोर्ट्स बाइक है। इस बाइक में 296 सीसी का लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन लगाया गया है। यह बाइक 10,000 आरपीएम पर 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करती है।

कावासाकी निंजा 300 का उत्पादन हुआ बंद, नए साल में लाॅन्च होगी बीएस-6 मॉडल

बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। बाइक में आगे 290 एमएम और पीछे 220 एमएम के एबीएस फीचर से लैस डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। निंजा 300 की टॉप स्पीड 192 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

कावासाकी निंजा 300 का उत्पादन हुआ बंद, नए साल में लाॅन्च होगी बीएस-6 मॉडल

ड्राइवस्पार्क के विचार

निंजा 300 देश में कावासाकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। कंपनी का प्रयास होगा कि निंजा 300 को बंद करने के बजाय बीएस-6 मॉडल को पेश किया जाए। इस संबंध में अधिक जानकारी बीएस-6 उत्सर्जन मानकों के लागू होने के बाद पता चल सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kawasaki Ninja 300 discontinued in India. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, December 26, 2019, 17:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X