कावासाकी निंजा 1000 नए रंग में उपलब्ध, कीमत 10.29 लाख रुपयें

कावासाकी निंजा 1000 भारतीय बाजार में लॉन्च के साथ हिट रही थी। लेकिन कंपनी ने कावासाकी निंजा 1000 को सीमित रंगों में उतारा था। इसलिए ग्राहकों के बीच से इसके नए रंग को लेकर लगातार मांग की जा रही थी, जिसे कंपनी ने अब दूर कर लिया है।

कावासाकी निंजा 1000 नए रंग में उपलब्ध, कीमत 10.29 लाख रुपयें

इसे देखते हुए कंपनी ने भारतीय बाजार में कावासाकी ने निंजा 1000 को नए कलर स्कीम के साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बार कावासाकी निंजा 1000 को मेटालिक मैट फ्यूजन सिल्वर रंग में उतारा है।

कावासाकी निंजा 1000 नए रंग में उपलब्ध, कीमत 10.29 लाख रुपयें

कावासाकी निंजा 1000 की भारतीय बाजार में कंपनी ने 10.29 लाख रुपयें एक्स शोरूम कीमत रखी है। साथ ही कंपनी ने नए कलर स्कीम वाले कावासाकी निंजा 1000 का एक सीमित वर्जन को ही पेश किया है। कंपनी कावासाकी निंजा 1000 के 60 यूनिट को ही बाजार में बिक्री के लिए उतारेगी।

कावासाकी निंजा 1000 नए रंग में उपलब्ध, कीमत 10.29 लाख रुपयें

नए रंग को जोड़ने के अलावा इस मोटरसाइकिल में कोई अन्य परिवर्तन नहीं किया गया हैं। कावासाकी निंजा 1000 एक 1,043 सीसी इन-लाइन फोर लिक्विड कूल इंजन से चलती है, जो 10,000 आरपीएम पर 140 बीएचपी और 7,300 आरपीएम पर 111एनएम के टॉर्क का उत्पादन करती है। इसमें सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध है।

कावासाकी निंजा 1000 नए रंग में उपलब्ध, कीमत 10.29 लाख रुपयें

कावासाकी निंजा को आगे की तरफ से 41 मिमी के इंर्वटेड फॉर्क और पीछे की तरफ से मोने शॉक सस्पेंशन के साथ आता है। ये दोनों रिबाउंड डैंपिग और स्प्रींग प्रीलोड एडजस्बिलीटी की पेशकश करते है। इसमें बेहतर ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डुअल 300 मिमी डिस्क और रियर में 250 मिमी डिस्क ब्रेक दिया गया है।

कावासाकी निंजा 1000 नए रंग में उपलब्ध, कीमत 10.29 लाख रुपयें

वहीं फीचर्स के मामले में भी यह मोटरसाइकल सबसे अलग है। कावासाकी निंजा 1000 में चारों तरफ एलईडी लाइट लगाई गई है। इसके साथ ही इसमें एलईडी हेडलैंप और टेल लाइट भी शामिल है।

कावासाकी निंजा 1000 नए रंग में उपलब्ध, कीमत 10.29 लाख रुपयें

अगर इसके अन्य फीचर्स की बाक करे तो इसमें नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रिलैक्सिंग राइजडिंग एर्गोनॉमिक्स, थ्री - स्टेज ट्रैक्शन कंट्रोल, पॉनर मोड सेलेक्शन, स्लिपर क्लच असिस्ट और डुअल चैनल एबीएस शामिल है।

कावासाकी निंजा 1000 नए रंग में उपलब्ध, कीमत 10.29 लाख रुपयें

कावासाकी निंजा 1000 में कंपनी ने 19 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। वही इस बाइक का वजन 239 किलोग्राम है। इसका व्हीलबेस 1,440 मिमी और 130 मिमी के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है।

कावासाकी निंजा 1000 नए रंग में उपलब्ध, कीमत 10.29 लाख रुपयें

कावासाकी निंजा 1000 भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे सस्ती सुपरबाइक है। इसे भारतीय बाजार में डुकाटी सुपरस्पोर्ट और सुजुकी जीएसएक्सएस 1000 एफ से कड़ा मुकाबला मिलता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kawasaki Ninja 1000 Launched In New Silver Colour Paint Scheme. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X