कावासाकी ने बाइकों के दाम 7 प्रतिशत तक बढ़ाये, जानिये कौन कौन से मॉडल के बढ़े है दाम

कावासाकी मोटरसाइकिल ने भारत में 1 अप्रैल 2019 से अपनी बाइकों के दाम बढ़ा दिए है। बाइक की कीमतें 7 प्रतिशत तक बढ़ाई गयी है। यह दाम 1900 रुपयें से लेकर 3.80 लाख रुपयें तक बढ़े है। हालांकि कावासाकी निंजा 300 की कीमतें नहीं बढ़ाई गयी है।

कावासाकी ने बाइकों के दाम 7 प्रतिशत तक बढ़ाये, जानिये इस कौन कौन से मॉडल के बढ़े है दाम

इसके साथ ही कावासाकी ने वर्सेस X 300, वर्सेस 650, निंजा ZX-6R, निंजा ZX-14R की भी कीमतें नहीं बढ़ाई है। लेकिन कावासाकी निंजा 400 की कीमतों में 30,000 रुपयें की वृद्धि की गयी है।

Most Read: पढ़िए नई बाइक्स के रिव्यू

कावासाकी ने बाइकों के दाम 7 प्रतिशत तक बढ़ाये, जानिये इस कौन कौन से मॉडल के बढ़े है दाम
Model Old Price New Price
Kawasaki Vulcan (Black) Rs 5,48,400

Rs 5,49,900

Kawasaki Vulcan S (Orange) Rs 5,58,400

Rs 5,59,900

Kawasaki Ninja 400 Rs 4,69,000

Rs 4,99,000

Kawasaki Ninja 650 Rs 5,49,000

Rs 5,89,000

Kawasaki Ninja 650 (KRT) Rs 5,69,000

Rs 5,99,000

Kawasaki Ninja 1000 Rs 9,99,900

Rs 10,29,000

Kawasaki Ninja H2R Rs 72,00,000

Rs 75,80,000

Kawasaki Ninja H2 SX Rs 21,80,000

Rs 22,89,000

Kawasaki Ninja H2 SX SE Rs 26,80,000

Rs 28,19,000

Kawasaki Ninja H2 Rs 33,30,000

Rs 34,99,000

Kawasaki Ninja H2 Carbon Rs 39,80,000

Rs 41,79,000

Kawasaki Z650 Rs 5,29,000

Rs 5,69,000

Kawasaki Z900 Rs 7,68,000

Rs 7,69,900

Kawasaki Z900RS Rs 15,30,000

Rs 15,70,000

Kawasaki Versys 1000 Rs 10,69,000

Rs 10,89,000

कंपनी ने सबसे कम वृद्धि कावासाकी Z900 में सिर्फ 1900 रुपयें किये है तथा सबसे अधिक वृद्धि निंजा H2R में 3.80 लाख रुपयें का किया गया है। कावासाकी निंजा की कीमतें बढ़कर अब 4.99 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) हो गयी है।

Most Read: पढ़िए बाइक से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

कावासाकी ने बाइकों के दाम 7 प्रतिशत तक बढ़ाये, जानिये इस कौन कौन से मॉडल के बढ़े है दाम

कावासाकी की भारत में सबसे अधिक बिकने वाली बाइक कावासाकी निंजा 300 ABS है और शायद इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसके दाम नहीं बढ़ाएं है। इसे जुलाई 2018 में भारत में लॉन्च किया गया था।

Most Read: पढ़िए न्यू लॉन्च हुई वाहनों के बारे में

कावासाकी ने बाइकों के दाम 7 प्रतिशत तक बढ़ाये, जानिये इस कौन कौन से मॉडल के बढ़े है दाम

कावासाकी Z650 की बात करें तो इसमें 40,000 रुपयें की बढ़ोत्तरी की गयी है तथा यह 5.69 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है। वर्सेस 1000 को फरवरी 2019 में लॉन्च किया गया था तथा इसकी कीमतें 20,000 रुपयें बढ़ाकर 10.89 लाख रुपयें कर दी गयी है।

Most Read: पढ़िए नई कारों के रिव्यू

कावासाकी ने बाइकों के दाम 7 प्रतिशत तक बढ़ाये, जानिये इस कौन कौन से मॉडल के बढ़े है दाम

कावासाकी की निंजा 400 मिड सेगमेंट की एक स्पोर्ट मोटरसाइकिल है जिसमें 399cc का पैरलल ट्विन लिकविड कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 49 बीएचपी का पॉवर व 38 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह जरूरी टिप्स

कावासाकी ने बाइकों के दाम 7 प्रतिशत तक बढ़ाये, जानिये इस कौन कौन से मॉडल के बढ़े है दाम

कंपनी ने कीमतें बढ़ाने के मामलें में बयान दिया है कि रॉ मटेरियल्स की बढ़ती कीमतों व विदेशी मुद्रा में उतार चढ़ाव की वजह से यह कदम उठाया गया है। कावासाकी स्पोर्ट बाइक के लिए प्रसिध्द है।

Most Read: पढ़िए कारों से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kawasaki has Increased Prices upto 7 Percent of Bikes. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X