साल भर में इतने मोटरसाइकिल बेचेगी जावा

कुछ समय पहले ही जावा मोटरसाइकिल ने टू-व्हीलर बाजार में वापसी की है। लंबे ब्रेक के बाद उसने पिछले साल नवंबर 2018 में जावा और जावा 42 नाम से दो मोटरसाइकिल लॉन्च किये हैं। जावा को 1.64 लाख और जावा 42 को 1.55 लाख रुपए एक्स-शोरूम (दिल्ली) की कीमत पर उतारा गया था। जावा ने लंबे समय के बाद मार्केट में वापसी की है और उसके पास कोई आधारभुत ढ़ांचा भी नहीं था और अब तक इसकी बुकिंग ऑलाइन ही हो रही थी।

साल भर में इतने मोटरसाइकिल बेचेगी जावा

जावा ने पुरे भारत में कुल 105 डीलरशिप स्थापित करने का लक्ष्य रखा था और अब तक उसने कई सारे डीलरशिप खोल भी दिये हैं और उन जगह पर उसकी बुकिंग और टेस्ट ड्राइव भी शुरू है। अभी तक जिन शहरों में जावा डीलरशिप खुल चुके हैं उनमें पुणे, बैंगलोर, दिल्ली और गुरुग्राम शामिल हैं। जैसा की हमने बताया जावा ने मोटरसाइकिल की बुकिंग पहले ही खोल दी थी और अनुमान है कि फरवरी के अंत या फिर मार्च की शुरुआत से इसकी डिलेवरी शुरू कर दी जाएगी।

साल भर में इतने मोटरसाइकिल बेचेगी जावा

अब तक जावा मोटरसाइकिल ने अपनी सेल टार्गेट ईत्यादी के बारे में कभी कोई जानकारी नहीं दी। लेकिन ऑटोकार प्रोफेशनल की मिली जानकारी के अनुसार जावा मोटरसाइकिल ने हर महिने लगभग 7,500 यूनिट के बिक्री का लक्ष्य रखा है। इस हिसाब से एक साल में वो 90,000 यूनिट की बिक्री करना चाहता है जो कि काफी दिलचस्प है।

साल भर में इतने मोटरसाइकिल बेचेगी जावा

वैसे लॉन्च के बाद से जावा काफी डिमांड में चल रहा है और इसे इतनी ज्यादा बुकिंग मिल गई है कि पिछले 25 दिसंबर 2018 को ही इसकी बुकिंग बंद करनी पड़ी। इन बाइक्स पर 9 महिने का वेटिंग पीरियड चल रहा है और इसकी वजह से इसकी बुकिंग भी बंद कर दी गई है। जावा पहले मिले हुए ऑर्डर को पुरा करना चाहता है और फिर हो सकता है कि आनेवाले समय में यदि प्रोडक्शन तेज हुई तो इसकी बुकिंग फिर खोल दी जाएगी।

साल भर में इतने मोटरसाइकिल बेचेगी जावा

जावा और जावा 42 के अलावा कंपनी ने जावा पेराक के नाम से एक और बाइक उतारी है। जावा पेराक की प्राइसिंग और अन्य डिटेल सार्वजनिक कर दी गई है लेकिन अभी इसकी बुकिगं नहीं खोली गई है। ये बॉबर स्टाइल बाइक ने अपने लुक और कीमतों के कारण लोगों को काफी पसंद आ रहा है। जावा के इन तीनों बाइक को देखकर ग्राहक थोड़े कन्फ्यूज भी हो रहे हैं कि कौन सी बाइक ली जाए। तीनों बाइक में फर्क समझने के लिए आप यहां इसकी डिटेल तुलना पढ़ सकते हैं।

साल भर में इतने मोटरसाइकिल बेचेगी जावा

नई जावा 42 में कंपनी ने 293 सीसी की क्षमता का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 27 बीएचपी की दमदार पॉवर और 28 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी ने इस बाइक में 6 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयेाग किया गया है।

साल भर में इतने मोटरसाइकिल बेचेगी जावा

भारत में जावा मोटरसाकिल के इन बाइक्स की टक्कर रॉयल एनफील्ड से बताई जा रही है। हमने जावा और रॉयल एनफील्ड की तुलना की है जिसे आप यहां पढ़ सकते हैं और खुद ही तय कर सकते हैं कि कौन सी बेहतर है। एक चीज और बता दें कि हाल ही में ये भी खबर आई है कि जावा मोटरसाइकिल जावा और जावा 42 को डुअल-चैनल एबीएस के साथ भी लॉन्च करने वाला है। जावा पेराक को तो डुअल-चैनल एबीएस के साथ ही लॉन्च होना है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Jawa Motorcycles Set Sales Target — 90,000 Units In The First Year! Read in Hindi.
Story first published: Friday, January 4, 2019, 15:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X