जावा मोटरसाइकिल शहीदों के बच्चों की मदद के लिए करेगा बाइक्स नीलाम

जावा मोटरसाइकिल अपनी बाइक्स जावा व जावा 42 की की डिलीवरी जल्द ही शुरू करने वाला है, लेकिन इससे पहले कंपनी ने टविटर पर घोषणा की है कि भारतीय सेना के शहीदों के बच्चों की मदद के लिए अपनी बाइक्स नीलाम करेंगे।

जावा मोटरसाइकिल अपनी बाइक्स को एक इवेंट में नीलाम करेंगे तथा उससे जो भी पैसे इकट्ठे होंगे उसे भारतीय सेना के शहीदों के बच्चों की शिक्षा के लिए दान दिया जाएगा। यह घोषणा जावा ने 23 मार्च 2019 को की है।

जावा मोटरसाइकिल शहीदों के परिजनों के मदद के लिया आया आगे, डिलीवरी से पहले करेगा बाइक्स नीलाम

हालांकि कंपनी ने इसकी कोई और जानकारी नहीं दी है। तारीख व जगह को लेकर भी अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है। जावा मोटरसाइकिल ने भारत में नवंबर में अपनी बाइक्स जावा, जावा 42 व पेराक पेश की थी, तब से ग्राहकों में इन मोटरसाइकिल के प्रति उत्साह देखा जा रहा है।

जावा मोटरसाइकिल शहीदों के परिजनों के मदद के लिया आया आगे, डिलीवरी से पहले करेगा बाइक्स नीलाम

जावा मोटरसाइकिल की एंट्री लेवल बाइक जावा 42 है जिसकी कीमत 1.55 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) है, उसके बाद जावा को रखा गया है जिसकी कीमत 1.64 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) है तथा टॉप मॉडल जावा पेराक की कीमत 1.89 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) तय की गयी है।

जावा मोटरसाइकिल शहीदों के परिजनों के मदद के लिया आया आगे, डिलीवरी से पहले करेगा बाइक्स नीलाम

जावा व जावा 42 की डिलीवरी मार्च 2019 के अंत तक शुरू हो जायेगी तथा जावा पेराक की डिलीवरी 2019 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। इन बाइक्स की बुकिंग अब सितंबर 2019 तक रोक दी गयी है।

जावा मोटरसाइकिल शहीदों के परिजनों के मदद के लिया आया आगे, डिलीवरी से पहले करेगा बाइक्स नीलाम

जावा में 293cc क्षमता का लिकविड कूल्ड सिंगल सिलेंडर लगाया गया है जो 27 बीएचपी का पॉवर व 28 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है साथ ही इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है।

जावा मोटरसाइकिल शहीदों के परिजनों के मदद के लिया आया आगे, डिलीवरी से पहले करेगा बाइक्स नीलाम

जावा मोटरसाइकिल के लॉन्च के बाद से ही इसे लोगो का खूब प्यार मिला है। भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के विकल्प की बहुत दिनों से तलाश की जा रही थी। जावा मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 व डोमिनर 400 को कड़ी टक्कर देगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Jawa Motorcycle will auction bikes for contribution for education of children of the Armed Forces martyrs. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X