मार्च अंत से शुरू होगी जावा मोटरसाइकिल की डिलीवरी

जावा मोटरसाइकिल ने जावा तथा जावा 42 पिछले साल नवंबर में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। दोनों मोटरसाइकिल को ग्राहकों का भरपूर प्यार मिला जिसकी वजह से इनकी बुकिंग सितंबर 2019 तक रोक दी गयी है।

क्लासिक लेजेंड्स के संस्थापक अनुपम थरेजा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि जावा मोटरसाइकिल, जावा तथा जावा 42 मोटरसाइकिलों की डिलीवरी मार्च के चौथे हफ्ते से प्रारम्भ कर देगा। कंपनी अपने पहले साल में 7000 मोटरसाइकिल प्रति माह बिक्री करने की उम्मीद रखती है।

जावा तथा जावा 42 की बुकिंग इनके लॉन्च के समय ऑनलाइन शुरू की गयी थी। जावा मोटरसाइकिल ने बाद यह बताया कि दोनों मोटरसाइकिल सितंबर 2019 तक बुक की जा चुकी है। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि कुल कितनी मोटरसाइकिल बुक हुई है। वह ग्राहक जो सितंबर के बाद मोटरसाइकिल की डिलीवरी लेना चाहते है वो अभी भी जावा की आधिकारिक मोटरसाइकिल डीलरशिप में जाकर मोटरसाइकिल बुक कर सकते है।

जावा मोटरसाइकिल की डिलीवरी मार्च अंत से होगी शुरू

अनुपम थरेजा ने ट्वीट में यह भी जानकारी दी है कि मार्च के तीसरे हफ्ते तक जावा मोटरसाइकिल देश भर में करीब 100 डीलरशिप स्टोर स्थापित कर देगा। डिलीवरी के शुरू होने के बाद डीलरशिप स्टोर ग्राहक को एक हफ्ते पहले खबर कर मोटरसाइकिल की पूरी रकम को जमा करने को कहा देंगे।

जावा ने दो मोटरसाइकिल जावा तथा जावा 42 नवंबर 2018 में बाजार में उतारी है जिनकी कीमत क्रमशः 1.69 लाख रुपयें तथा 1.55 लाख रुपयें एक्स-शोरूम है। दोनों मोटरसाइकिल रेट्रो डिजाइन तथा कम स्टाइलिंग फीचर के साथ उपलब्ध है।

जावा मोटरसाइकिल की डिलीवरी मार्च अंत से होगी शुरू

दोनों मोटरसाइकिल में एक ही इंजन का प्रयोग किया गया है यह 293cc सिंगल सिलेंडर लिकविड कूल्ड इंजन है जो 27 बीएचपी का पॉवर व 28 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करता है। इनमें 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाए गए है। इस इंजन का प्रयोग महिंद्रा मोजो में भी किया गया है हालांकि इसे अलग तरीके से ट्यून किया गया है ताकि यह बेहतर लो-एंड टॉर्क प्रदान करें।

जावा मोटरसाइकिल की डिलीवरी मार्च अंत से होगी शुरू

दोनों मोटरसाइकिल में स्टैण्डर्ड टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क व गैस चार्जड डुअल शॉक अब्सॉर्बर सस्पेंशन पिछले हिस्से में दिया गया है। ब्रेक के लिए अगले हिस्से में 280 एमएम सिंगल डिस्क व पिछले हिस्से में 153 एमएम डिस्क दिया गया है, साथ ही इनमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है।

जावा मोटरसाइकिल की डिलीवरी मार्च अंत से होगी शुरू

जावा मोटरसाइकिल की डिलीवरी प्रारंभ की घोषणा पर ड्राइवस्पार्क के विचार

यह जावा ब्रांड की लोकप्रियता का ही कमाल था कि भारतीय बाजार में मोटरसाइकिल लॉन्च करने पर इसकी खूब मांग रही। साथ ही जावा मोटरसाइकिल लॉन्च के समय गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया ब्रांड बन गया। जावा के दोनों मोटरसाइकिल जावा तथा जावा 42 का भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 सीरीज से रहेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Anupam Thareja, Founder, Classic Legends confirms that Jawa Motorcycles will commence deliveries of the Jawa and Jawa 42 from the 4th week of March. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, March 13, 2019, 16:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X