जावा ने नीलामी से जोड़े 1.43 करोड़ रुपयें, शहीदों के बच्चों की मदद के लिए दान किया जाएगा

जावा मोटरसाइकिल ने कुछ दिनों पहले घोषणा की थी कि कंपनी बाइक की डिलीवरी शुरू करने से पहले बाइक नीलाम करेंगे तथा जमा धन राशि को शहीदों के बच्चों की मदद के लिए दान करेंगे।

उसी घोषणा के अनुसार कंपनी ने कुल 13 बाइक्स नीलाम की है तथा उससे मिली कुल 1.43 करोड़ रुपयें की धान राशि आर्म फोर्सेज फ्लैग डे फंड में दान कर दिया है, जिसे शहीदों की बच्चों की पढ़ाई में लगाया जाएगा।

जावा ने नीलामी से जोड़े 1.43 करोड़ रुपयें, शहीदों के बच्चों की मदद के लिए दान किया जाएगा

यह 13 मोटरसाइकिल स्पेशल डिजाइन किये गए मोटरसाइकिल थे जिसे जावा सिग्नेचर एडिशन नाम दिया गया था। इस नीलामी की सबसे खास बात यह थी कि इन बाइक्स पर 001 से 100 तक चेसिस नंबर उपलब्ध कराये गए थे।

जावा ने नीलामी से जोड़े 1.43 करोड़ रुपयें, शहीदों के बच्चों की मदद के लिए दान किया जाएगा

कंपनी ने ग्राहकों को मौका दिया था कि वह अपनी पसंद की कोई भी चेसिस नंबर का चुनाव कर सकते है और बोली उसी के लिए ही लगाई जा रही थी। इस स्पेशल एडिशन बाइक के अलावा ग्राहकों को अन्य कई लाभ भी दिए जाएंगे।

जावा ने नीलामी से जोड़े 1.43 करोड़ रुपयें, शहीदों के बच्चों की मदद के लिए दान किया जाएगा

नीलामी के विजेताओं को 7 दिन के भीतर रकम जमा करानी होगी। जावा मोटरसाइकिल ने कहा है कि ग्राहक दोनों में से कोई भी मॉडल व किसी भी रंग का चुनाव कर सकते है।

जावा ने नीलामी से जोड़े 1.43 करोड़ रुपयें, शहीदों के बच्चों की मदद के लिए दान किया जाएगा

कंपनी इस बाइक को ग्राहक जिस भी शसर में चाहे वहां डिलीवरी देगी। कंपनी ने यह भी कहा कि जीते हुए ग्राहकों को कंपनी के हर इवेंट व प्रमोशन में बुलाया जाएगा, 42 महीने का स्पेशल सर्विस पैकेज जैसी अतिरिक्त लाभ भी दिए जाएंगे।

जावा ने नीलामी से जोड़े 1.43 करोड़ रुपयें, शहीदों के बच्चों की मदद के लिए दान किया जाएगा

जावा मोटरसाइकिल ने अपनी दो बाइक जावा व जावा 42 नवंबर 2018 में पेश की थी। इन दोनों बाइक्स को ग्राहकों का खूब प्यार मिला। दोनों बाइक्स की डिलीवरी 30 मार्च 2019 से शुरू कर दी जायेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Jawa auctioned 13 motorcycles, with the total amount raised donated towards the Armed Forces Flag Day Fund. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, March 30, 2019, 17:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X