जावा बाइक का वेटिंग पीरियड 10 महीने तक पहुंचा, जानिये किस शहर में है कितना

जावा मोटरसाइकिल ने सालों बाद भारत में दो नई मॉडल जावा व जावा 42 के वापस की गयी थी। भारतीय ग्राहक में इन बाइक को लेकर बहुत उत्साह भी देखने को मिली थी तथा इसकी बुकिंग भी जबरदस्त हुई है।

जावा व जावा 42 बाइक वेटिंग पीरियड 10 महीनें जानें शहर के अनुसार

लेकिन धीरे धीरे जावा बाइक की जलवा खत्म हो रह है तथा इसका सबसे बड़ा कारण मोटरसाइकिल का वेटिंग पीरियड माना जा रहा है। लॉन्च के कुछ महीनों बाद ही इसका वेटिंग पीरियड बहुत बढ़ गया है जिस वजह से ग्राहक अब इन बाइक की बुकिंग करने से कतरा रहे है।

जावा व जावा 42 बाइक वेटिंग पीरियड 10 महीनें जानें शहर के अनुसार

जावा व जावा 42 मॉडल दोनों मॉडल में जावा क्लासिक मॉडल की मांग अधिक है लेकिन इसके बावजूद दोनों ही मॉडल का वेटिंग पीरियड समान बना हुआ है। यह बढ़कर 10 महीनें के अधिकतम समय तक पहुँच गयी है।

जावा व जावा 42 बाइक वेटिंग पीरियड 10 महीनें जानें शहर के अनुसार

जावा बाइक को उम्मीद से अधिक बुकिंग प्राप्त ही गयी है जिस वजह से कंपनी ने एक साल के लिए ऑनलाइन बुकिंग को भी बंद कर दिया है। इसके साथ ही शोरूम में बुकिंग सितंबर 2019 तक रोक दी गई है। हालांकि जिन ग्राहकों ने इसकी बुकिंग पहले कराई है उनके लिए यह अब मुसीबत बन गयी है।

जावा व जावा 42 बाइक वेटिंग पीरियड 10 महीनें जानें शहर के अनुसार

जावा व जावा 42 का वेटिंग पीरियड दिल्ली व बैंगलोर में 8 महीने तक पहुंच गया है तथा मुंबई व कोलकाता में यह 7 महीने है। हैदराबाद व चेन्नई में इन बाइक का वेटिंग पीरियड 9 महीने जा पहुंचा है तो वहीं पुणे में सबसे अधिक 10 महीने है।

जावा व जावा 42 बाइक वेटिंग पीरियड 10 महीनें जानें शहर के अनुसार

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

आने वाले दिनों में अगर जावा मोटरसाइकिल बाइक के प्रोडक्शन नहीं बढ़ाता है तो यह वेटिंग पीरियड को और प्रभावित कर सकता है। कंपनी ने हाल ही में जावा व जावा 42 के लिए अपने वेबसाइट में कई एक्सेसरीज भी उपलब्ध कराई है।

जावा व जावा 42 बाइक वेटिंग पीरियड 10 महीनें जानें शहर के अनुसार

कंपनी ने जावा व जावा 42 बाइक की डिलीवरी बहुत पहले ही शुरू कर चुकी है लेकिन इसे निरंतर बनाये रखने में नाकामयाब रही है। जिस वजह से कंपनी को ग्राहकों से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

जावा व जावा 42 बाइक वेटिंग पीरियड 10 महीनें जानें शहर के अनुसार

अधिक वेटिंग पीरियड की वजह से कई नए जावा बाइक खरीदने का विचार रखने वाले ग्राहक बाइक खरीदने से हिचकिचा रहे है। जो कि बाइक की बुकिंग को सबसे अधिक प्रभावित कर रहा है। यह आने वाले महीनों में बाइक की बिक्री में आसानी से देखा जा सकेगा।

जावा व जावा 42 बाइक वेटिंग पीरियड 10 महीनें जानें शहर के अनुसार

जावा व जावा 42 क्रमशः 1.64 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) व 1.55 लाख रुपयें तय की गयी है। दोनों ही मॉडल में 293cc सिंगल सिलेंडर लिकविड कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 27 बीएचपी का पॉवर व 28 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इनमें 6 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है।

जावा व जावा 42 बाइक वेटिंग पीरियड 10 महीनें जानें शहर के अनुसार

ड्राइवस्पार्क के विचार

जावा बाइक वापसी के साथ भारतीय ग्राहकों के बीच चढ़का का विषय बन चुकी है तथा इसके क्लासिक लुक के कारण इसे खूब पसंद किया जा रहा है। हालांकि बाइक की अधिक डिलीवरी समय की वजह से कंपनी कई ग्राहक खो रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Jawa and Jawa 42 Bikes Waiting Period Upto 10 Months. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X