जावा 42 को ऐसा किया मॉडिफाई, सिर्फ 1000 रुपये में मिला पेराक का लुक

जावा 42 के एक मालिक ने अपनी बाइक को जावा पेराक में तब्दील करा दिया है। इतना ही नहीं अपनी जावा 42 को जावा पेराक बनाने के लिए उसने मात्र 1000 रुपये ही खर्च किए है।

जावा 42 को ऐसा किया मॉडिफाई, सिर्फ 1000 रुपये में मिला पेराक का लुक

जावा 42 के मालिक अपनी मौजूदा मॉडल में सिंगल सीट लगवा लिया है, जो इसे पेराक जैसा लुक देती है। पेराक जैसे बनाने की चाह में जावा 42 में इसके अलावा और भी बदलाव किये गए है।

जावा 42 को ऐसा किया मॉडिफाई, सिर्फ 1000 रुपये में मिला पेराक का लुक

हालांकि बदली गई यह जावा 42, जावा पेराक से काफी अलग है। इसकी सीट में पेराक की सीट जैसी टेललाइट नहीं लगी है। इसके साथ ही पेराक के तिकोने साइड पैनल और रियर टायर हगर भी नहीं है।

जावा 42 को ऐसा किया मॉडिफाई, सिर्फ 1000 रुपये में मिला पेराक का लुक

हालांकि इसको बहुत सरलता से तब्दील किया गया है, जो इस बाइक को बहुत आकर्षक बनाता है। सामने हिस्से में भी पेराक की तरह हेडलाइट नहीं लगाई गयी है तथा टैंक को भी पहले जैसा ही रखा गया है।

जावा 42 को ऐसा किया मॉडिफाई, सिर्फ 1000 रुपये में मिला पेराक का लुक

इस जावा 42 मालिक ने इसे पेराक जैसे बनाने की कोशिश की है लेकिन दोनों के डिजाइन अलग होने की वजह से बिल्कुल भी मेल नहीं खाते है। हालांकि सिंगल सीट का विकल्प अच्छी कोशिश है।

जावा 42 को ऐसा किया मॉडिफाई, सिर्फ 1000 रुपये में मिला पेराक का लुक

जावा 42 की बात करें तो इस बाइक की कीमत 1.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, सिंगल चैनल एबीएस वैरिएंट) है। इस बाइक में 293 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन लगा हुआ है, जो कि महिंद्रा मोजो से लिया गया है।

जावा 42 को ऐसा किया मॉडिफाई, सिर्फ 1000 रुपये में मिला पेराक का लुक

इसका इंजन 26 बीएचपी का पॉवर और 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस बाइक में 6 स्पीड का गियर बॉक्स लगाया गया है। वहीं अगर जावा पेराक की बात करें तो इसमें 334 सीसी का इंजन लगा है।

जावा 42 को ऐसा किया मॉडिफाई, सिर्फ 1000 रुपये में मिला पेराक का लुक

पेराक का इंजन 29 बीएचपी का पॉवर और 31 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। तब्दील की गई जावा 42 में जहां पारंपरिक ट्विन शॉक एब्जॉरबर लगे है, वहीं पेराक में मोनोशॉक रियर सस्पेंशन का इस्तेमाल होता है। इसके अलावा पेराक का अगला हिस्सा और पिछले टायर काफी चौड़े है।

जावा 42 को ऐसा किया मॉडिफाई, सिर्फ 1000 रुपये में मिला पेराक का लुक

ड्राइवस्पार्क के विचार

हालांकि जावा 42 को जावा पेराक जैसा बनाने की बेहतर कोशिश की गई है, लेकिन पेराक के मुकाबले इस बाइक में कुछ कमियों का अहसास होता है। जैसे कि पेराक के मोनोशॉक रियर सस्पेंशन और सीट में लगी बैक लाइट उसके लुक को लाजवाब बनाती है।

Image Courtesy: Arif Sayyad/Jawa Owners & Lovers

Most Read Articles

Hindi
English summary
Jawa 42 modified single seat perak inspired look Read in Hindi
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X