जावा डुअल चैनल एबीएस मोटरसाइकल की डिलीवरी शुरू, जाने क्या है फीचर्स

क्लासिक लीजेंडस ने जावा मोटरसाइकल के डुअल चैनल एबीएस वैरिएंट की डिलीवर शुरू कर दी है। इसका स्वामित्व अधिकार भारतीय ऑटो निर्माता कंपनी महिंद्रा के पास है। जावा मोटरसाइक की पहली डिलीवरी पुणे में एक ग्राहक को दी गई है।

जावा डुअल चैनल एबीएस मोटरसाइकल की डिलीवरी शुरू, जाने क्या है फीचर्स

कंपनी ने पुणे के ग्राहक को जावा 42 डीलीवर किया है। आपको बता दें कि क्लासिक लीजेंडस ने भारत में पिछले साल जावा मोटरसाइकल को लॉन्च किया था। इस मोटरसाइकल को लेकर भारतीय बाजार में बहुत चर्चा थी। इसकी बुकिंग लॉन्च के बाद ही शुरू हो गई थी, लेकिन कंपनी इसकी डिलीवरी मार्च महीने से दे रही है।

जावा डुअल चैनल एबीएस मोटरसाइकल की डिलीवरी शुरू, जाने क्या है फीचर्स

आपको यह बता दें कि हाल ही में इस बाइक पर विवाद भी हुआ था। दरअसल कंपनी ने जावा 42 को ग्रीन शेड कलर विकल्प उपलब्ध कराया है। इसकी डिलीवरी के बाद पंजीकरण में समस्या देखने को मिल रही थी।

जावा डुअल चैनल एबीएस मोटरसाइकल की डिलीवरी शुरू, जाने क्या है फीचर्स

जावा 42 का ग्रीन शेड आर्मी कलर की होने की वजह से आरटीओ द्वारा इसे पंजीकृत नहीं किया जा रहा था। क्योंकि जावा 42 की इस मोटरसाइकल का रंग भारतीय सेना के आर्मी ग्रीन रंग से मिलती है।इसलिए मोटरसाइकल के सामने आने के बाद से ही इसके रंग को लेकर चर्चा हो रही थी। क्योंकि भारत में इस रंग का उपयोग सिर्फ आर्मी के द्वारा ही किया जा सकता है।

जावा डुअल चैनल एबीएस मोटरसाइकल की डिलीवरी शुरू, जाने क्या है फीचर्स

क्लासिक लीजेंड्स ने पिछले साल नवंबर में भारत में जावा मोटरसाइकिल लॉन्च की थी। मार्च महीने में जावा मोटरसाइकल की डिलीवरी दी गई है, उनमें सिंगल चैनल एबीएस उपलब्ध है। कंपनी ने डुअल चैनल एबीएस की तारीख को फिलहाल खुलासा नहीं किया है।

जावा डुअल चैनल एबीएस मोटरसाइकल की डिलीवरी शुरू, जाने क्या है फीचर्स

सोशल मीडिया पर एक ग्राहको को जवाब देते हुए कंपनी के कोफाउंडर अनुपम थरेजा ने इसकी डिलीवरी जल्द शुरू होने की बात कही थी। क्लासिक लीजेंडस ने देशभर में 100 से ज्यादा डीलरशिप स्थापित कर लिए है । इन सभी डीलरशिप के द्वारा कंपनी को अच्छी बुकिंग प्राप्त हो रही है।

जावा डुअल चैनल एबीएस मोटरसाइकल की डिलीवरी शुरू, जाने क्या है फीचर्स

बुकिंग कराने के बाद जावा मोटरसाइकल की प्रतिक्षा अवधि 6 से 9 महीने के बीच है। इसपर क्लासिक लीजेंडस का कहना है कि यह देरी विक्रेताओं की वजह से हो रही है। हालांकि मोटरसाइकल निर्माता ने बुकिंग के लिए बैचो में डिलीवरी शुरू कर दी है।

जावा डुअल चैनल एबीएस मोटरसाइकल की डिलीवरी शुरू, जाने क्या है फीचर्स

बीच में यह खबर आयी थी जावा बाइक की वेटिंग पीरियड 10 महीने तक पहुँच गया है। हालांकि कंपनी इसे लगातार कम करने का प्रयास कर रही है। इसके लिए कंपनी ने कुछ समय तक बाइक की बुकिंग लेनी भी बंद कर दी है।

जावा डुअल चैनल एबीएस मोटरसाइकल की डिलीवरी शुरू, जाने क्या है फीचर्स

वहीं कंपनी जल्द ही इन दो मॉडल के अलावा पेराक बाइक को भी लाने वाली है। खबर है कि जावा पेराक की बुकिंग सितंबर से शुरू हो सकती है लेकिन इस पर कंपनी ने अभी कुछ जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है।

जावा डुअल चैनल एबीएस मोटरसाइकल की डिलीवरी शुरू, जाने क्या है फीचर्स

जावा मोटरसाइकिल देश में अपने डीलरशिप को भी बढ़ाने का कार्य कर रही है। कंपनी ने सालों बाद भारतीय बाजार में फिर से प्रवेश किया है और इस वजह से इसकी क्लासिक लुक वाली बाइक की बुकिंग जबरदस्त रही है।

जावा डुअल चैनल एबीएस मोटरसाइकल की डिलीवरी शुरू, जाने क्या है फीचर्स

कंपनी ने डिलीवरी से पहले अपने 13 जावा व जावा 42 बाइक को नीलाम किया था तथा इसे भारत के शहीदों के बच्चों की शिक्षा के लिए दान देने की बात कही थी। इस नीलामी से जावा मोटरसाइकिल ने 1.43 करोड़ रुपयें जोड़े थे।

जावा डुअल चैनल एबीएस मोटरसाइकल की डिलीवरी शुरू, जाने क्या है फीचर्स

क्लासिक लीजेंडस उत्पादन क्षमता बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। इसके साथ ही समय पर डिलीवरी सीमा को लक्षित कर काम कर रहा है। जावा के स्टैंडर्ड और जावा 42 में 293 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है, जो 27 बीएचपी की पॉवर के साथ 28 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें 6 स्पीड ट्रांसमिशन उपलब्ध है।

जावा डुअल चैनल एबीएस मोटरसाइकल की डिलीवरी शुरू, जाने क्या है फीचर्स

जवा स्टैंडर्ड और 42 के डुअल चैनल एबीएस वेरिएंट की कीमत 1.72 लाख रुपये और 1.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसका सिंगल-चैनल एबीएस वेरिएंट लगभग 9,000 रुपये सस्ता उपलब्ध है।

जावा डुअल चैनल एबीएस मोटरसाइकल की डिलीवरी शुरू, जाने क्या है फीचर्स

जावा डुअल चैनल एबीएस मोटरसाइकल की डिलीवरी पर विचार

जावा मोटरसाइकल की डिलीवरी शुरू होने से इसे बुक करने वाले ग्राहकों को खुशी होगी। क्लासीक लीजेंडस ने इसकी डिलीवरी शुरू कर भारतीय बाजर में प्रतिस्पर्धा को फिर से शुरू कर दिया है। जावा को भारत में लॉन्च कर कंपनी की योजना रॉयल एनफील्ड के बाजार पर कब्जा करना था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Jawa Starts Deliveries Of Dual-Channel ABS Motorcycles. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X