होंडा यूनिकॉर्न 160 की बिक्री बंद, जाने वजह

होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने सीबी यूनिकॉर्न 160 को भारतीय बाजार में बंद करने का फैसला किया है। सूत्रों को द्वारा एक रिपोर्ट मे यह खुलासा किया जा रहा है कि होंडा यूनिकॉर्न की बिक्री अच्छी नहीं होने की वजह से कंपनी ने इस मोटरसाइकल को बंद करने का निर्णय लिया है।

होंडा यूनिकॉर्न 160 की बिक्री बंद, जाने वजह

आपको बता दें कि नए सुरक्षा उत्सर्जन नियमों की वजह से कई ऑटो निर्माताओं ने कई उत्पादों को बंद कर दिया है। होंडा यूनिकॉर्न 160 का नाम भी उन्हीं उत्पादों में है।

होंडा यूनिकॉर्न 160 की बिक्री बंद, जाने वजह

होंडा यूनिकॉर्न 160 को कंपनी 2014 में लॉन्च किया था। इसे यूनिकॉर्न सीबी 150 का विकल्प के तौर पर लॉन्च किया गया था। लेकिन बाजार में यह कुछ खास सफलता हासिल नहीं कर पाई। इसे देखते हुए कंपनी ने वर्ष 2016 में एक बार फिर से होंडा यूनिकॉर्न सीबी 150 को लॉन्च किया।

होंडा यूनिकॉर्न 160 की बिक्री बंद, जाने वजह

इसके बाद होंडा की बिक्री में बढ़ोत्तरी देखी गई थी और 2018 तक यूनिकॉर्न सीबी 150 ने 20 लाख यूनिट बिक्री की उपलब्धि को हासिल कर लिया था। वही सीबी यूनिकॉर्न 160 में कोई सुधार नहीं हुआ। वहीं सीबी 150 को नए सुरक्षा नियमों के तहत एबीएस के साथ उतारा गया है। इसके साथ यूनिकॉर्न 160 भी कंपनी वेबसाइट पर अब भी देखी जा सकती है।

होंडा यूनिकॉर्न 160 की बिक्री बंद, जाने वजह

होंडा ने 2019 में यूनिकॉर्न सीबी 150 को एबीएस के साथ लॉन्च किया है। इससे यह खबर को और मजबूती मिल रही है कि कंपनी यूनिकॉर्न 160 को पोर्टफोलियो से बाहर करने वाली है। होंडा टू व्हीलर के अध्यक्ष मिनोरू काटो ने भी कुछ महीने पहले कहा था कि कंपनी सभी बाइक और स्कूटर को बीएस 6 में अपग्रेड नहीं करने वाली है।

होंडा यूनिकॉर्न 160 की बिक्री बंद, जाने वजह

वर्तमान में मौजूद सीबी यूनिकॉर्न 160 में 162.71 सीसी का एयर कूल्ड एसआर् इंजन उपलब्ध है। इसकी अधिकतम शक्ति 8 हजार आरपीएम पर 13.82 बीएचपी और 6000 आरपीएम पर 13.92 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसके इंजन में 5 स्पीड ट्रांसमिशन की सुविधा दिया गया है। बाइक में आगे की तरफ 240 मिमी डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 130 मिमी ड्रम ब्रेक हैं।

होंडा यूनिकॉर्न 160 की बिक्री बंद, जाने वजह

बाइक को स्टैडर्ड और सीबीएस वैरिएंट में पेश किया गया है और यह 106 किमी प्रति घंटे के स्पीड पकड़ सकती है। इसके सीएस वर्जन का वजन 136 किलोग्राम है, जो वर्तमान मॉडल से 2 किलोग्राम अधिक है। सीबी यूनिकॉर्न 160 की कीमत 75,884 रुपयें है, जबकि इसके सीबीएस वैरिएंट की कीमत 78,832 रुपयें रखी गई है।

होंडा यूनिकॉर्न 160 की बिक्री बंद, जाने वजह

होंडा इंडिया बाइक और मोटरसाइकिल को बीएस 6 मानकों पर अपग्रेड करने के लिए काम कर रही है। यह संभव है कि भारतीय बाजार में कुछ कंपनी के अन्य मॉडल भी बंद हो सकते हैं। होंडा ने हाल ही में नए एक्टिवा 125 का पेश किया है, जो कंपनी का पहला बीएस 6 कंप्लेंट टू-व्हीलर है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Unicorn 160 did not get ABS update.Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X