होंडा ने खामी के चलते 50,034 यूनिट टू-व्हीलर वापस मंगाए, जानिए कहीं इसमें आपकी गाड़ी भी तो नहीं

होंडा मोटरसाइकिल देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर वाहन निर्माताओं में से एक है तथा एक्टिवा कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल में से एक है। होंडा एक्टिवा सीके साथ ही देश की सबसे बिकने वाले टू-व्हीलर में से एक है।

होंडा रिकॉल एक्टिवा सीबी शाइन वापस मंगाए 50,034 यूनिट

हाल ही में यह खबर आयी है कि होंडा मोटरसाइकिल भारत में 50,034 यूनिट टू-व्हीलर को खामी के चलते वापस मंगवा रहा है। कंपनी ने चार अलग अलग वैरिएंट के टू-व्हीलर को वापस मंगाने का निर्देश जारी किया है।

होंडा रिकॉल एक्टिवा सीबी शाइन वापस मंगाए 50,034 यूनिट

होंडा मोटरसाइकिल ने एविएटर (डिस्क), एक्टिवा 125 (डिस्क), ग्राजिया (डिस्क) व सीबी शाइन (सेल्फ डिस्क) सीबीएस वैरिएंट को वापस मंगाया है तथा इसकी वजह इनके फ्रंट ब्रेक मास्टर सिलेंडर की खामी है, जिसे ठीक किया जाना है।

होंडा रिकॉल एक्टिवा सीबी शाइन वापस मंगाए 50,034 यूनिट

होंडा ने "फ्रंट ब्रेक मास्टर सिलेंडर" में क्वालटी की कमी का पता लगाया है, जिस वजह से सामने पहिये को मोड़ने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है तथा किसी भी परिस्थिति में व्हील जाम का खतरा उत्पन्न हो सकता है।

होंडा रिकॉल एक्टिवा सीबी शाइन वापस मंगाए 50,034 यूनिट

इसलिए कंपनी ने वापस मंगाने का कदम उठाया है। होंडा मोटरसाइकिल ने यह भी बताया कि यह मॉडल जिसमें खामी की बात की जा रही है उनका उत्पादन 4 फरवरी 2019 से 3 जुलाई 2019 के बीच किया गया था।

होंडा रिकॉल एक्टिवा सीबी शाइन वापस मंगाए 50,034 यूनिट

कंपनी ने कहा है कि वह सभी मॉडलों की अच्छी से जांच करेंगे तथा कोई कमी पाएं जाने या जरूरत पड़ने पर उस पार्ट की जगह नया पार्ट लगाया जाएगा। कंपनी पार्ट्स बदलने के लिए लिए कोई पैसे भी नहीं लेने वाली है।

होंडा रिकॉल एक्टिवा सीबी शाइन वापस मंगाए 50,034 यूनिट

वर्तमान में कंपनी की एक्टिवा 125 व सीबी शाइन भारत में बहुत लोकप्रिय वाहन है तथा इस तरह के खामी सामने आना तथा मॉडलों को वापस मंगाना होंडा के लिए एक बड़ा कार्य होने जा रहा है। होंडा के इस कदम से ग्राहकों की बीच कंपनी की साख भी गिर सकती है।

होंडा रिकॉल एक्टिवा सीबी शाइन वापस मंगाए 50,034 यूनिट

होंडा एक्टिवा भी देश में कई वैरिएंट के साथ बेची जाती है तथा जून 2019 में कंपनी ने 2,36,739 यूनिट वाहन की बिक्री की थी, जो कि पिछले साल के मुकाबले 19 प्रतिशत कम थी। ऑटोमोबाइल उद्योग में चल रही मंदी ने होंडा मोटरसाइकिल को भी चपेट में ले लिया है।

होंडा रिकॉल एक्टिवा सीबी शाइन वापस मंगाए 50,034 यूनिट

ड्राइवस्पार्क के विचार

होंडा मोटरसाइकिल ने चार मॉडलों के 50,034 यूनिट में यह खामी होने की उम्मीद जताई है। हालांकि उम्मीद है कि कंपनी जल्द से जल्द इन मॉडलों की जांच व ठीक करके वापस भेजने का कार्य करेगा। इसमें देरी या इससे किसी भी प्रकार की घटना कंपनी के लिए घातक साबित हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Motorcycle recalls 50,034 units of four variants. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, August 3, 2019, 10:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X