होंडा बाइक व स्कूटर सेल्स अगस्त 2019: एक्टिवा व सीबी शाइन है आगे

होंडा मोटरसाइकिल की अगस्त बिक्री की रिपोर्ट जारी कर दी गयी है तथा अन्य दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी की तरह इसकी बिक्री में भी अगस्त के महीने में गिरावट दर्ज की गयी है।

होंडा बाइक व स्कूटर सेल्स अगस्त 2019: एक्टिवा व सीबी शाइन है आगे

होंडा मोटरसाइकिल की अगस्त की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 26.26 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। अगस्त 2019 में कंपनी ने कुल 5,77,249 यूनिट की बिक्री की थी जो कि फिसलकर अब 4,25,664 यूनिट पर आ गयी है।

होंडा बाइक व स्कूटर सेल्स अगस्त 2019: एक्टिवा व सीबी शाइन है आगे

होंडा मोटरसाइकिल की अगस्त में बिक्री की लिस्ट में होंडा एक्टिवा पहले नंबर पर रही है लेकिन इसकी बिक्री में भी 24.63 प्रतिशत की गिरावट आयी है। अगस्त 2019 में इसकी 2,34,279 यूनिट बेचीं गयी है जबकि पिछले साल इस दौरान 3,10,851 यूनिट बेचे गए थे।

होंडा बाइक व स्कूटर सेल्स अगस्त 2019: एक्टिवा व सीबी शाइन है आगे

हाल ही में कंपनी ने होंडा एक्टिवा 125 का बीएस-6 वर्जन उतारा है तथा इसकी बिक्री व डिलीवरी भी शुरू कर दी है। इसलिए अगले महीने इसकी बिक्री में बढ़त की उम्मीद की जा सकती है।

होंडा बाइक व स्कूटर सेल्स अगस्त 2019: एक्टिवा व सीबी शाइन है आगे

दूसरे स्थान पर कंपनी की लोकप्रिय बाइक होंडा सीबी शाइन बनी हुई है, जिसकी अगस्त 2019 में 87,434 यूनिट बेचीं गयी है। इसकी बिक्री में भी गिरावट दर्ज की गयी है, अगस्त 2019 में सीबी शाइन की 1,08,790 यूनिट बेचीं गयी थी, जो कि वर्तमान बिक्री से 19.63 प्रतिशत अधिक है।

होंडा बाइक व स्कूटर सेल्स अगस्त 2019: एक्टिवा व सीबी शाइन है आगे

होंडा डियो कंपनी की अगस्त बिक्री में तीसरे स्थान पर काबिज है। डियो की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले बड़ी गिरावट नहीं आयी है, अगस्त 2019 में इसकी 37,726 यूनिट बेचीं गयी है।

Rank Models Aug-19 Aug-18 YoY diff %
1 Honda Activa 2,34,279 3,10,851 -24.63
2 Honda CB Shine 87,434 1,08,790 -19.63
3 Honda Dio 37,726 39,068 -3.44
4 Honda CB Unicorn 23,440 25,639 -8.58
5 Honda Dream 15,864 31,772 -50.07
6 Honda Livo 9,977 18,535 -46.17
7 Honda Grazia 7,356 15,375 -52.16
8 Honda Aviator 3,714 7,701 -51.77
9 Honda CB Hornet 160R 3,186 7,221 -55.88
10 Honda X Blade 2,250 8,884 -71.30
11 Honda CB300R 74 0 -
12 Honda CB 250R 52 461 -88.72
33 Honda CBR 650F 4 12 -66.67
14 Honda Africa Twin 3 5 -40.00
15 Honda GL 1800 3 7 -57.14
16 Honnda Cliq 1 2,138 -99.95
17 Honda CBR 1000RR 1 0 -
18 Honda Navi 0 768 -100.00
19 Honda CB Unicorn 160 0 22 -100.00
20 Honda CB 1000R 0 0 -
होंडा बाइक व स्कूटर सेल्स अगस्त 2019: एक्टिवा व सीबी शाइन है आगे

होंडा सीबी यूनिकॉर्न 23,440 यूनिट के साथ अगस्त बिक्री में चौथे स्थान पर है, पिछले साल अगस्त में इसकी 25,639 यूनिट बेचीं गयी थी। सीबी यूनिकॉर्न की बिक्री में यह अगस्त 2018 के मुकाबले 8.58 प्रतिशत की गिरावट है।

होंडा बाइक व स्कूटर सेल्स अगस्त 2019: एक्टिवा व सीबी शाइन है आगे

पांचवें स्थान पर होंडा ड्रीम अगस्त 2018 के मुकाबले 50 प्रतिशत गिरावट के साथ बना हुआ है। ड्रीम की अगस्त 2019 में सिर्फ 15,864 यूनिट बेचीं गयी है जबकि पिछले साल इसकी 31,772 यूनिट बेचीं गयी थी।

होंडा बाइक व स्कूटर सेल्स अगस्त 2019: एक्टिवा व सीबी शाइन है आगे

होंडा लिवो, ग्राजिया तथा एविएटर जैसे स्कूटर की अगस्त 2019 में क्रमशः 9977, 7356, 3714 बेचीं गयी है। इसके बाद सीबी हॉर्नेट 160आर तथा एक्स ब्लेड जैसे बाइक ने कब्जा जमाया है तथा पिछले महीने इनकी क्रमशः 3186 व 2550 यूनिट बेचीं गयी है।

होंडा बाइक व स्कूटर सेल्स अगस्त 2019: एक्टिवा व सीबी शाइन है आगे

ड्राइवस्पार्क के विचार

होंडा मोटरसाइकिल ऑटो जगत की सुस्ती से अछूता नहीं रहा है तथा इसकी भी बिक्री प्रभावित हुई है। कंपनी की बिक्री को होंडा एक्टिवा ने बनाये रखा है, इसलिए होंडा ने एक्टिवा 125 के रूप में देश की पहली बीएस-6 स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। इससे बिक्री में बढ़त की उम्मीद की जा रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Activa, CB Shine, Dio lea, HMSI Aug 2019 sales break up. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X