होंडा ग्राजिया 2019 वर्जन भारत में हुई लॉन्च

वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने होंडा ग्राजिया 2019 भारत में लॉन्च कर दी है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया ने अपने लोकप्रिय 125cc स्कूटर ग्राजिया का 2019 वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। हालाँकि, स्कूटर के सिर्फ टॉप वैरिएंट में ही अपडेट लाया गया है, बेस वैरिएंट में कोई बदलाव नहीं किये गए है।

होंडा ग्राजिया का नया वर्जन भारत में हुआ लॉन्च

होंडा ग्राजिया में कई नए बदलाव किये गए है। स्कूटर को एक नए रंग पर्ल साइरन ब्लू में भी उतारा गया है। बदलाव के साथ होंडा ग्राजिया की कीमत में 300 रुपयें का मामूली इजाफा किया गया है, जिससे होंडा ग्राजिया 2019 की कुल कीमत बढ़कर 64,668 रुपयें एक्स-शोरूम हो गयी है। अन्य मॉडल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

होंडा ग्राजिया का नया वर्जन भारत में हुआ लॉन्च

होंडा ग्राजिया तीन वैरिएंट ड्रम, ड्रम एलॉय तथा डिस्क में उपलब्ध है। ड्रम तथा ड्रम एलॉय वैरिएंट की कीमतें क्रमशः 60,296 रुपयें तथा 62,227 रुपयें एक्स-शोरूम है। इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

नए रंग व कीमत के अलावा नई ग्राजिया में अगले हिस्से के दोनों तरफ 'DX' अंकित किया गया है। इसके अलावा इसमें और कोई बदलाव नहीं किये गए है।

होंडा ग्राजिया का नया वर्जन भारत में हुआ लॉन्च

होंडा ग्राजिया में पुराना 124.9cc सिंगल-सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन उपयोग किया गया है जो 8.5 बीएचपी तथा 10.5 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। होंडा ग्राजिया में दोनों पहियों में 130 एमएम का ब्रेक लगाया गया है तथा आगे के पहिये में 190 एमएम का ऑप्शनल डिस्क ब्रेक भी दिया गया है, इसमें होंडा की कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) का प्रयोग किया गया है। नई ग्राजिया में फ्रंट फोर्क में स्टैण्डर्ड टेलीस्कोपिक तथा रियर फोर्क में स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक सस्पेंसन दिया गया है।

होंडा ग्राजिया का नया वर्जन भारत में हुआ लॉन्च

होंडा ग्राजिया में ट्यूबलेस टायर का उपयोग किया गया है जिसमें से आगे का पहिया का व्हील प्रोफाइल 0/90 R-12 तथा पीछे का पहिया का व्हील प्रोफाइल 90/100 R-10 है।

फीचर्स के मामलें में होंडा ग्राजिया 2019 में एलईडी हेडलैम्प्स, 18L अंडरसीट स्टोरेज, ईको स्पीड इंडिकेटर के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट के साथ ग्लव बॉक्स तथा सीट ओपनिंग स्विच के साथ 4-in-1 लॉक सहित कई फीचर्स दिए गये है।

होंडा ग्राजिया का नया वर्जन भारत में हुआ लॉन्च

होंडा ग्राजिया 2019 पर ड्राइवस्पार्क के विचार

भारतीय बाजार में 125 cc स्कूटर होंडा ग्राजिया काफी लोकप्रिय है। भारतीय बाजार में होंडा ग्राजिया का मुकाबला टीवीएस Ntorq 125, सुजुकी Burgman Street, सुजुकी Access 125 तथा अप्रीलिया SR 125 से रहता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2019 Honda Grazia launched in India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X