होंडा ड्रीम युगा तथा लिवो अब CBS अपग्रेड के साथ उपलब्ध

वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी मोटरसाइकिल ड्रीम युगा तथा लिवो को कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ अपग्रेड करके बाजार में उतारा है। हमने हाल ही में होंडा CD 110 ड्रीम में यह फीचर जोड़ने की बात बतायी थी और अब यह फीचर ड्रीम युगा तथा लिवो में भी जोड़ा जा रहा है।

होंडा ने अपनी दो मोटरसाइकिल को CBS अपग्रेड किया

भारतीय मोटरसाइकिलों के लिए नये सुरक्षा मानक लागू होने में अब सिर्फ दो हफ्ते का समय रह गया है और उसी के चलते होंडा ने अपनी सभी 110cc की मोटरसाइकिल को अपग्रेड कर दिया है। नये सुरक्षा मानकों के अनुसार, 125cc तक की इंजन क्षमता वाले मोटरसाइकिलों में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) तथा 125cc से अधिक इंजन क्षमता वाले मोटरसाइकिलों में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) लगा होना अनिवार्य हो जाएगा।

होंडा ने अपनी दो मोटरसाइकिल को CBS अपग्रेड किया

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनिया अपनी मोटरसाइकिलों को नए मानकों के अनुसार जो जरूरी बदलाव है उनके साथ अपग्रेड कर रही है। दूसरे वाहन निर्माता कंपनियों की तरह होंडा ने पहले भी अपनी कुछ वाहनों को अपग्रेड किया था।

होंडा ड्रीम युगा तथा लिवो में एक ही इंजन का प्रयोग किया गया है यह 109cc एयर-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन है तथा 8.4 बीएचपी का अधिकतम पॉवर व 9.09 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च की नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च की नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC)

होंडा ने अपनी दो मोटरसाइकिल को CBS अपग्रेड किया

दोनों मोटरसाइकिल के फ्रेम तथा मेकैनिकलस भी समान है। यह मोटरसाइकिल डायमंड फ्रेम पर आधारित है तथा सस्पेंशन के लिए पिछले हिस्से में स्प्रिंग लोडेड हाइड्रॉलिक शॉक्स तथा अगले हिस्से में टेलीस्कोपिक फोर्क का प्रयोग किया गया है।

होंडा ड्रीम युगा CBS में दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक का प्रयोग किया गया है तथा इसकी कीमत 54,847 रुपयें रखी गयी है, बिना कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम वाली मॉडल से यह कीमत 600 रुपयें अधिक है। होंडा लिवो CBS में भी ड्रम ब्रेक का प्रयोग किया गया है तथा इसकी कीमत 57,539 रुपयें है तथा लिवो CBS डिस्क ब्रेक वाले वैरिएंट की कीमत 59,950 रुपयें है।

Triumph Tiger 800 XCA भारत में हुई लॉन्चTriumph Tiger 800 XCA भारत में हुई लॉन्च

होंडा ने अपनी दो मोटरसाइकिल को CBS अपग्रेड किया

होंडा ड्रीम युगा तथा लिवो CBS पेश किये जाने पर ड्राइवस्पार्क के विचार

नए सुरक्षा मानक को लागू करने एक निर्णय उन्होंने तब लिया जब उन्हें पता चला कि 33 प्रतिशत सड़क हादसे में प्रभावित होने वाले दुपहिया वाहन सवार रहते है। उम्मीद है कि नए सुरक्षा मानक के साथ देश की सड़कों में हो रहे हादसों में कमी आएगी, क्योंकि अब दुपहिया वाहन आसानी से संतुलन नहीं खोएंगे। 1 अप्रैल 2019 के बाद बिना ABS या CBS वाले वाहन बंद कर दिए जाएंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda has upgraded the its Dream Yuga and Livo commuter motorcycles with CBS (Combined-Braking System). Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X