होंडा ने उत्तर भारत में बेची 60 लाख से ज्यादा बाइक्स

जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने भारत के स्कूटर बाजार में अपना दबदबा बना कर रखा है और यह उसी का नतीजा है कि कंपनी उत्तर भारत में 60 लाख से अधिक बाइक्स बेच चुकी है। कंपनी ने 60 लाख का यह आकड़ा हाल ही में अपने 18 वे साल में छुआ है।

होंडा बाइक्स की उत्तर भारत में बिक्री हुई 60 लाख के पार

कंपनी ने 60 लाख बाइक्स जम्मू व कश्मीर, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली व चंडीगढ़ में मिल कर बेचा है। होंडा ने दावा किया है कि उत्तर भारत में बिकने वाली हर दूसरी स्कूटर होंडा की है।। खास बात यह यह है कि होंडा ने अपने नए 10 लाख ग्राहक पिछले 1.4 साल के दौरान बनाये है।

होंडा बाइक्स की उत्तर भारत में बिक्री हुई 60 लाख के पार

कंपनी को पहले 10 लाख ग्राहक का आकड़ा पार करने में 9 वर्ष का समय लगा था जबकि बाकि 50 लाख ग्राहक बनाने में वही 9 वर्ष का समय लगा। इससे पता चलता है कि भारत में स्कूटर की मांग कितनी तेजी से बढ़ रही है।

होंडा बाइक्स की उत्तर भारत में बिक्री हुई 60 लाख के पार

इस मौके पर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया, सेल्स एवं मार्केटिंग के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि "उत्तर भारत के 60 लाख ग्राहक ने होंडा को जो प्यार और विश्वास दिया है उससे हम सम्मानित महससू कर रहे है।"

होंडा बाइक्स की उत्तर भारत में बिक्री हुई 60 लाख के पार

"हम अपने ग्राहकों को धन्यवाद देना चाहते है खासतौर पर जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व चंडीगढ़ के ग्राहकों को कि उन्होंने होंडा को अपनी पहली पसंद बनाया। आज हम पुरे उत्तर भारत में 1000 टचपॉइंट के माध्यम से अपने ग्राहकों की सेवा कर रहे है।"

होंडा बाइक्स की उत्तर भारत में बिक्री हुई 60 लाख के पार

उत्तर भारत में स्कूटर की अधिक बिक्री का कारण यह है कि अब लोग स्कूटर पर चलना पसंद कर रहे है। 2006-07 में कुल दोपहिया वाहन की बिक्री में स्कूटर की भागीदारी केवल 7 प्रतिशत थी जबकि हर तीन में से एक ग्राहक स्कूटर खरीद रहा है।

होंडा बाइक्स की उत्तर भारत में बिक्री हुई 60 लाख के पार

होंडा की स्कूटर रेंज में डियो, एक्टिवा 5G, एविएटर, एक्टिवा 125, एक्टिवा आई, ग्राजिया, क्लिक जैसे स्कूटर शामिल है इन अलग-अलग जरूरत के हिसाब से बनी स्कूटरों को बाजार में उतारकर होंडा ने स्कूटर के चलन को बढ़ा दिया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda motorcycle has crossed 60 Lakh sales in North India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X