होंडा CD 110 Dream CBS भारत में हुई लॉन्च

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया ने CD 110 Dream CBS (कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम) को भारत में लॉन्च किया है। बिना कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम वर्जन के मुकाबले इसकी कीमत 878 रुपयें बढ़ायी गयी है तथा नए CD 110 Dream CBS की कीमत 50,028 रुपयें एक्स-शोरूम रखी गयी है।

होंडा की CD 110 Dream CBS हुयी भारत में लॉन्च

CD 110 Dream का बिना कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम वर्जन भी बाजार में उपलब्ध रहेगा लेकिन अप्रैल 2019 से नए सुरक्षा मानकों के लागू होने के बाद इसे बाजार से हटा दिया जा सकता है।

भारत सरकार द्वारा तय किये गए नए सुरक्षा मानकों के अनुसार, 125cc से कम सभी दुपहिया वाहनों में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम तकनीक तथा 125cc से अधिक क्षमता वाले दुपहिया वाहनों एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम तकनीक का लगा होना अनवार्य होगा।

होंडा की CD 110 Dream CBS हुयी भारत में लॉन्च

कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम तकनीक के अलावा CD 110 Dream में किसी तरह के और कोई बदलाव नहीं किये गए है।

होंडा की इस मोटरसाइकिल में पुराना 109cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 8.31 बीएचपी तथा 9.09 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। CD 110 Dream CBS में चार गियरबॉक्स दिए गए है।

होंडा की CD 110 Dream CBS हुयी भारत में लॉन्च

होंडा CD 110 Dream CBS के दोनों पहियों में 130 एमएम के ड्रम ब्रेक्स लगाये गए है। बाइक के सस्पेंसन को नियंत्रण करने के लिए टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क तथा पिछले भाग में स्प्रिंग लोडेड हाइड्रॉलिक सेटअप दिया गया है। दोनों पहियों का आकर 18 इंच है तथा 80/100 प्रोफाइल के टायर लगाए गए है।

होंडा ने CD 110 Dream CBS को पेश करने के अलावा, हाल ही में होंडा ग्राजिया 2019 वर्जन भी पेश किया है। नई होंडा ग्राजिया 2019 भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय है जिसकी कीमत 64,668 रुपयें एक्स-शोरूम है।

होंडा की CD 110 Dream CBS हुयी भारत में लॉन्च

Honda CD 110 Dream CBS पर ड्राइवस्पार्क के विचार

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया धीरे धीरे भारतीय बाजार में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम व एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मॉडलों की संख्या बढ़ा रही है। Honda CD 110 Dream CBS का भारतीय बाजार में मुकाबला टीवीएस रेडॉन व हीरो स्प्लेंडर से है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Motorcycles and Scooters India (HMSI) has just launched their CD 110 Dream with CBS (Combi-Braking System) in the country. read in hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X