होंडा सीबीआर650आर की बुकिंग हुई बंद, भारत में पूरा स्टॉक बिका

2019 होंडा सीबीआर650आर को इस साल अप्रैल में उतारा गया था तथा भारतीय बाजार में कंप्लीटली नॉकड-डाउन यूनिट के रूप में लाया गया था। अब होंडा सीबीआर650आर की भारत में सभी यूनिट बिक गयी है।

होंडा सीबीआर650आर की बुकिंग हुई बंद, भारत में पूरा स्टॉक बिका

जिस वजह से होंडा ने सीबीआर650आर की बुकिंग बंद कर दी है। भारतीय बाजार में इस बाइक को बहुत ही अच्छी प्रतक्रिया मिल रही थी जिस वजह से कम ही समय में इसकी सभी यूनिट बिक गयी है।

होंडा सीबीआर650आर की बुकिंग हुई बंद, भारत में पूरा स्टॉक बिका

होंडा सीबीआर650आर के 2019 वर्जन को बीएस-4 इंजन के साथ लाया गया था तथा अब इसके 2020 को भारत में बीएस-6 इंजन के साथ लाया जाएगा। चूंकि भारत में अप्रैल 2020 से बीएस-6 उत्सर्जन मानक अनिवार्य कर दिए जाएंगे।

होंडा सीबीआर650आर की बुकिंग हुई बंद, भारत में पूरा स्टॉक बिका

होंडा सीबीआर650आर को भारतीय बाजार में अप्रैल में लॉन्च किया गया था तथा इसकी कीमत 7.70 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) रखी गयी थी। इस बाइक की लोकप्रियता के कारण ही यह जल्द ही बिक गयी है।

होंडा सीबीआर650आर की बुकिंग हुई बंद, भारत में पूरा स्टॉक बिका

होंडा ने इस बाइक को एआईसीएमए 2018 में इटली में पेश किया था तथा उसके बाद भारतीय बाजार में उतारा गया था। इसे एलईडी लाइट, एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, दोनों तरफ डिस्क ब्रेक तथा डुअल एबीएस दिए गए है।

होंडा सीबीआर650आर की बुकिंग हुई बंद, भारत में पूरा स्टॉक बिका

इसमें कई बदलाव किये गए थे तथा बेहतर स्टाइल, नए उपकरण व दमदार इंजन के साथ लाया गया था। होंडा सीबीआर650आर में 649 सीसी इनलाइन 4 सिलेंडर इंजन लगाया गया है।

होंडा सीबीआर650आर की बुकिंग हुई बंद, भारत में पूरा स्टॉक बिका

यह इंजन 12,000 आरपीएम पर 97 बीएचपी का पॉवर व 8500 आरपीएम पर 64 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है तथा स्लीपर क्लच की सुविधा भी दी गयी है।

होंडा सीबीआर650आर की बुकिंग हुई बंद, भारत में पूरा स्टॉक बिका

होंडा इस सेगमेंट में अच्छी पकड़ बनाने के बाद धीरे-धीरे अन्य सेगमेंट में भी अपनी धाक जमाना चाहता है तथा रॉयल एनफील्ड जैसे कंपनी को 250-300 सीसी वाले सेगमेंटमें कड़ी टक्कर देने चाहता है।

होंडा सीबीआर650आर की बुकिंग हुई बंद, भारत में पूरा स्टॉक बिका

इसके चलते कंपनी नए बाइक भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च कर सकती है। वर्तमान में होंडा मौजूदा मॉडलों को बीएस-6 इंजन के साथ अपडेट करने में लगी हुई है।

होंडा सीबीआर650आर की बुकिंग हुई बंद, भारत में पूरा स्टॉक बिका

ड्राइवस्पार्क के विचार

होंडा सीबीआर650आर को नॉकड डाउन यूनिट के रूप में लाती थी। अपने सेगमेंट में अच्छी परफॉर्मेंस व फीचर्स वाली बाइक होने की वजह से इसकी बिक्री अच्छी हुई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2019 Honda CBR650R sold out in India, bookings on hold. Read in Hindi.
Story first published: Monday, October 21, 2019, 11:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X