भारत में आ रही है होंडा की रेट्रो लुक वाली बाइक CB300R

आगामी 8 फरवरी को कंपनी भारतीय बाजार में अपनी खास नियो रेट्रो सेग्मेंट की बाइक Honda CB300R को लांच करेगी। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है।

दुनिया भर में इस समय रेट्रो लुक एक फिर से ट्रेंड में है। हाल ही में भारतीय बाजार में जावा मोटरसाइकिल ने 4 दशकों के बाद एक बार फिर से अपनी रेट्रो लुक वाली बाइकों के साथ दस्तक दी है। अब जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा भी इस दौड़ में शामिल होने जा रही है। आगामी 8 फरवरी को कंपनी भारतीय बाजार में अपनी खास नियो रेट्रो सेग्मेंट की बाइक Honda CB300R को लांच करेगी। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है।

भारत में आ रही है होंडा की रेट्रो लुक वाली बाइक सीबी300आर

डिजाइन के मामले में ये बाइक होंडा की अन्य बाइकों से बिलकुल ही अलग है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 'होंडा सीबी300आर' की बुकिंग देश भर के होंडा डीलरशिप पर पहले से ही शुरू हो चुकी है इसके लिए आपको महज 5,000 रुपये की धनराशि बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करनी होगी। कंपनी ने इस बाइक को लांच करने की तैयारियां पूरी कर ली हैं।

भारत में आ रही है होंडा की रेट्रो लुक वाली बाइक सीबी300आर

होंडा सीबी300आर के डिजाइन के बारे में बात करें तो कंपनी ने इस बाइक को ​'नियो स्पोर्ट कैफे' थीम पर तैयार किया है। जिसका अर्थ होता है कि रेट्रो डिजाइन को अल्ट्रा मॉर्डन तकनीकी के साथ पेश किया जा रहा है। इसमें तकनीकी और फीचर्स बिलकुल अत्याधुनिक हैं और इसका डिजाइन आपको रेट्रो लुक का आभास कराता है। कंपनी ने इस बाइक में फुल एलईडी हेडलैम्प का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें यूएसडी फॉर्क, शॉर्प बॉडी क्रीचेज, एक्सपोस्ड चेचिस जैसा कि नेक्ड बाइक में होता है, को शामिल किया है।

भारत में आ रही है होंडा की रेट्रो लुक वाली बाइक सीबी300आर

आप इस बाइक के पूरे नेक्ड फ्रेम और चेचिस को आसानी से देख सकते हैं। जो कि बाइक को मसक्यूलर लुक प्रदान करता है। इसके अलावा इस बाइक की हेडलाइट आपको सबसे पहले आकर्षित करती है। इसमें कंपनी ने रेट्रो लुक वाले राउंड शेप के फुली एलईडी हेडलाइट का प्रयोग किया है। इस बाइक का डिजाइन काफी हद तक कंपनी की मशहूर बाइक होंडा सीबी1000 आर से मिलता जुलता है।

भारत में आ रही है होंडा की रेट्रो लुक वाली बाइक सीबी300आर

कंपनी ने इस बाइक के सस्पेंशन को बेहतर बनाने के लिए इसमें 41 एमएम का फ्रंट फॉर्क का प्रयोग किया है। इसके अलावा पिछले हिस्से में कंपनी ने 7 स्टेप एडजेस्टेबल मोनो शॉक सस्पेंशन प्रयोग किया है। जो कि किसी भी तरह के रोड़ और कंडीशन में आपको आरामदेह सफर का अहसास कराते हैं। नई होंडा सीबी300आर में कंपनी ने ड्यूअल चैनल एबीएस और इंटर्शिएल मेजरमेंट यूनिट (IMU) का प्रयोग किया है। आपको बता दें कि, इस बाइक का कुल वजन 143 किलोग्राम है।

भारत में आ रही है होंडा की रेट्रो लुक वाली बाइक सीबी300आर

यदि स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में 286 सीसी की क्षमता का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। इसी इंजन का प्रयोग कंपनी ने अपनी 2015 सीबीआर300आर में भी किया था। ये इंजन बाइक को 31.4 बीएचपी की पॉवर और 27.5 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस बाइक में कंपनी ने 6 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया है। जो कि लांग ड्राइव पर आपको बेहतरीन राइडिंग का अनुभव कराते हैं।

भारत में आ रही है होंडा की रेट्रो लुक वाली बाइक सीबी300आर

जब होंडा सीबी300आर को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा उसके बाद ये बाइक बीएमडब्ल्यू जी 310 और महिंद्रा मोजो को कड़ी टक्कर देगी। इसके अलावा ये बाइक केटीएम ड्यूक 390 और बजाज डोमिनोर 400 को भी काफी हद तक प्रभावित करेगी। हालांकि इंजन क्षमता के मामले में होंडा सीबी300आर इन दोनों बाइकों से काफी कम है लेकिन बाइक लवर्स को ये नया डिजाइन और बेहतरीन तकनीकी भी प्रदान कर रही है। ऐसे में ये संभव है कि ये बाइक कुछ ग्राहकों को अपनी तरफ आसानी से आकर्षित कर सके।

भारत में आ रही है होंडा की रेट्रो लुक वाली बाइक सीबी300आर

हालांकि होंडा सीबी300आर के लांचिंग के पहले इसकी कीमत के बारे में सटीक कुछ भी कह पाना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन जानकारों की माने तो कंपनी इस बाइक को 2.5 लाख रुपये तक के रेंज में पेश कर सकती है। ये कीमत केटीएम 390 ड्यूक से थोड़ी महंगी जरूर है हालांकि केटीएम ड्यूक इसके मुकाबले तकरीबन 10 बीएचपी ज्यादा पॉवर आउटपुट प्रदान करती है। भारतीय बाजार में केटीएम 390 ड्यूक की कीमत 2.40 लाख रुपये है।

भारत में आ रही है होंडा की रेट्रो लुक वाली बाइक सीबी300आर

बहरहाल, होंडा सीबी300आर से कंपनी को खासी उम्मीदें हैं और जिस तरह से इस बाइक की बुकिंग हो रही है उसे देखकर ऐसा लगता है कि ये बाइक भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन करेगी। अपने खास लुक और डिजाइन के बुते ये बाइक युवाओं को विशेषकर पसंद आयेगी। इसके अलावा इस बाइक की परफार्मेंश भी काफी बेहतर है।

भारत में आ रही है होंडा की रेट्रो लुक वाली बाइक सीबी300आर

होंडा सीबी300आर पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

अगर भारतीय बाइकर्स की बात करें तो शायद उन्हें ये उम्मीद नहीं थी कि कंपनी सीबी300आर को भारतीय बाजार में पेश करेगी। जबकि यहां पर पहले से ही होंडा सीबीआर 250 आर की बिक्री हो रही है। लेकिन इसे एक रिप्लेसमेंट के तौर पर भी देखा जा रहा है। नई होंडा सीबी300आर सही मायनों में एक बेहतरीन फीचर्स और तकनीकी से लैस दमदार बाइक है। इसके अलावा ये कंपनी के खास पारंपरिक डिजाइन श्रेणी से काफी अलग भी है। तो आपका इस बाइक इस बाइक के बारे में क्या ख्याल है, आप अपने विचार नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Motorcycle India has confirmed the launch of the new CB300R naked sports motorcycle in the country for 8th February, 2019. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, January 23, 2019, 17:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X