कन्फर्म: भारत में लॉन्च होगी होंडा CB300R — जानें खासियतें

होंडा मोटरसाइकिल एन्ड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने इस बात की पुष्टी कर दी है कि वे नियो स्पोर्ट्स कैफे डिजाइन से इंस्पायर्ड अपनी CB300R को भारत में लॉन्च करेंगे। होंडा CB300R मेड-इन-इंडिया होगी और अनुमान है कि इसे 2.5 लाख रुपए, एक्स-शोरूम से नीचे ही उतारा जाएगा। कई डीलरशिप वालों ने इसकी बुकिंग लेनी भी शुरू दी है। इसे 5,000 रुपए के एडवांस पर बुक किया जा सकता है।

कन्फर्म: भारत में लॉन्च होगी होंडा CB300R — जानें खासियतें

जैसा की हमने बताया कि होंडा CB300R एक नियो स्पोर्ट्स कैफे बाइक होगी अर्थात इसमें रेट्रो और मॉडर्न दोनों का मेल देखनो को मिलेगा। इसकी लुक को काफी आक्रामक तरीके से डिजाइन किया गया है और इसमें एलईडी इंडिकेटर, फुल-एलईडी सर्क्यूलर हेडलैंप ईत्यादी लगे होंगे।

कन्फर्म: भारत में लॉन्च होगी होंडा CB300R — जानें खासियतें

HMSI के सीनियर वीपी, सेल्स एंड मार्केटिंग, यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, " CB300R नए विचारों और अनुभवों को आजमाने के इच्छुक सच्चे उत्साही लोगों के लिए एक आदर्श बाइक है। डेली इस्तेमाल के साथ ही नियो स्पोर्ट्स कैफे सीबी 300 आर को स्पोर्टी और सड़कों दोनों के लिए बेहतर होगी। सीबी 300 आर 'मेड-इन-इंडिया' होगी और होंडा की बेहतर तकनीक और रोमांच का अनुभव करने के लिए ग्राहकों के लिए इसकी कीमत 2.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम होगी। इसकी बुकिंग के लिए हम अपने सभी ग्राहकों का स्वागत करते हैं। "

<strong>MOST READ: गूगल पर सर्च (ट्रेंडिंग) होने वाली 2018 की टॉप 10 बाइक</strong>MOST READ: गूगल पर सर्च (ट्रेंडिंग) होने वाली 2018 की टॉप 10 बाइक

कन्फर्म: भारत में लॉन्च होगी होंडा CB300R — जानें खासियतें

होंडा CB300R में 286 सीसी सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कुल्ड इंजन लगाया जाएगा। लेकिन कंपनी ने अभी तक इसके स्पेसिफिकेशन की कोई सही जानकारी नहीं दी है। हालाकि दावा है कि इसका परफॉरमेंस पहले से बेहतर होगा।

कन्फर्म: भारत में लॉन्च होगी होंडा CB300R — जानें खासियतें

सस्पेंशन के लिए होंडा CB300R के फ्रंट में 41 मिलीमीटर इन्वर्टेड फॉर्क्स और 7-स्टेप एडजेस्टेबल मनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसमें ट्यूब्यूलर टायर लगे होंगे। ब्रेकिंग के लिए होंडा CB300R के आगे और पीछे के टायर में सिंगल डिस्क और एबीएस दिया जाएगा।

<strong>MOST READ: रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 रिव्यू: जानिए कैसी है ये बाइक?</strong>MOST READ: रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 रिव्यू: जानिए कैसी है ये बाइक?

कन्फर्म: भारत में लॉन्च होगी होंडा CB300R — जानें खासियतें

इसके अलावा होंडा CB300R में IMU (इनर्शियल मेज़रमेंट यूनिट) और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर भी लगा होगा। होंडा CB300R कुल दो कलर में उपलब्ध होगी जिसमे मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक और लाल कलर शामिल है।

कन्फर्म: भारत में लॉन्च होगी होंडा CB300R — जानें खासियतें

कंपनी ने अभी तक होंडा CB300R के भारत में लॉन्च की तारिख को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन इसकी बुकिंग शुरू हो जाने से संकेत मिलता है कि ये जल्द ही लॉन्च होगी। एक बार लॉन्च हो जाने के बाद इसका मुकाबला मुख्य रूप से केटीएम ड्यूक 390, बजाज डोमिनर 400 और बीएमडब्ल्यू जी 310 आर से होगा।

<strong>MOST READ: रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 रिव्यू: जानिए कैसी है ये बाइक?</strong>MOST READ: रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 रिव्यू: जानिए कैसी है ये बाइक?

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda CB300R India Launch Confirmed — Bookings Open At Select Dealerships. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, January 16, 2019, 12:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X