होंडा एक्टिवा और शाइन एसपी बीएस-6 की 60 हजार यूनिट बिकीं, मिल रही है 6 साल की वारंटी

देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा मोटरसाइकिल ने मंगलवार को कहा कि एक्टिवा स्कूटर और नई शाइन एसपी 125 के बीएस-6 मॉडल की कुल 60,000 से अधिक यूनिट बिक चुकी है।

होंडा एक्टिवा और शाइन एसपी बीएस-6 की 60 हजार यूनिट बिकीं, मिल रही है 6 साल की वारंटी

होंडा एक्टिवा 125 के बीएस-6 मॉडल को इस साल सितंबर में जबकि शाइन एसपी 125 के नए मॉडल को नवंबर में लॉन्च किया गया था। बता दें कि वाहनों से कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए 1 अप्रैल 2020 से बीएस-6 उत्सर्जन मानकों को लागू किया जा रहा है, जिसके बाद देश में सिर्फ बीएस-6 मॉडल की गाड़ियां ही बेंची जाएंगी।

होंडा एक्टिवा और शाइन एसपी बीएस-6 की 60 हजार यूनिट बिकीं, मिल रही है 6 साल की वारंटी

बीएस-6 मानकों के अनुसार, नए वित्त वर्ष से देश के सभी पेट्रोल पंप पर बिकने वाले ईंधन में कार्बन और सल्फर की मात्रा को कम किया जाएगा। इसको देखते हुए लगभग सभी ऑटो कंपनियां बीएस-6 मॉडलों का उत्पादन शुरू कर चुकी हैं और मौजूदा संस्करणों के उत्पादन को कम कर रहीं हैं।

होंडा एक्टिवा और शाइन एसपी बीएस-6 की 60 हजार यूनिट बिकीं, मिल रही है 6 साल की वारंटी

एक्टिवा को दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर कहा जाता है। एक्टिवा बीएस-6 की कीमत 67,490 रूपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जो कि पुराने मॉडल से 10-15 प्रतिशत ज्यादा महंगी है।

होंडा एक्टिवा और शाइन एसपी बीएस-6 की 60 हजार यूनिट बिकीं, मिल रही है 6 साल की वारंटी

होंडा शाइन एसपी 125 बीएस-6 की कीमत 72,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। शाइन एसपी 125 पर कंपनी ने 19 नए पेटेंट करवाए हैं और इसपर 6 साल की वारंटी भी दी जा रही है। कंपनी का दवा है कि शाइन एसपी 16 प्रतिशत अधिक माइलेज भी देगी।

होंडा एक्टिवा और शाइन एसपी बीएस-6 की 60 हजार यूनिट बिकीं, मिल रही है 6 साल की वारंटी

कंपनी का कहना है कि बीएस-6 मॉडलों में कई नए फीचर्स जैसे इन्हैंस्ड स्मार्ट पॉवर और एसीजी स्टार्टर मोटर का इस्तेमाल कर रही है। इसके साथ ही माइलेज और वारंटी में भी इजाफा किया गया है।

होंडा एक्टिवा और शाइन एसपी बीएस-6 की 60 हजार यूनिट बिकीं, मिल रही है 6 साल की वारंटी

एसीजी स्टार्टर मोटर कंपनी की पेटेंट तकनीक है जिससे बाइक को साइलेंट और तुरंत स्टार्ट मिलता है। फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से इंजन में घर्षण कम होता है और माइलेज बढ़ती है।

होंडा एक्टिवा और शाइन एसपी बीएस-6 की 60 हजार यूनिट बिकीं, मिल रही है 6 साल की वारंटी

वहीं एक्टिवा 125 बीएस-6 को 26 नए पेटेंट तकनीक के साथ पेश किया गया है। इस स्कूटर में 13 प्रतिशत अधिक माइलेज का भी दावा किया गया है, साथ ही इसमें आइडल स्टॉप सिस्टम, एडिशनल स्टोरेज और 6 साल की वारन्टी भी दी जा रही है।

होंडा एक्टिवा और शाइन एसपी बीएस-6 की 60 हजार यूनिट बिकीं, मिल रही है 6 साल की वारंटी

ड्राइवस्पार्क के विचार

सिर्फ चार महीनों में 60,000 से अधिक यूनिट की बिक्री यह साबित करती है कि होंडा के इन दोनों मॉडलों पर लोगों का विश्वास बहुत मजबूत है। होंडा एक्टिवा एक दशक से अधिक समय से भारतीय बाजार में बिक रही है। होंडा के 2-व्हीलर अपने बेहतरीन इंजन और परफार्मेंस के लिए जाने जाते हैं। होंडा के स्कूटर व बाइक भारत ही नहीं दुनिया भर में काफी प्रसिद्ध हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Activa and Shine SP 125 BS-6 sales cross 60,000 units. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X