होंडा बीएस-6 एक्टिवा की बिक्री सितंबर अंत से होगी शुरू, जानिये क्या होगा नया

होंडा मोटरसाइकिल बीएस-6 एक्टिवा का निर्माण सितंबर अंत से शुरू करने वाली है। कंपनी ने एक्टिवा के बीएस-6 वर्जन को पहली बार जून माह में पेश किया था, उस समय इसे बाद में लॉन्च किये जाने की बात कही गयी थी।

होंडा बीएस-6 एक्टिवा बिक्री सितंबर रोल ऑउट लॉन्च जानकारी

होंडा एक्टिवा देश की पहली बीएस-6 इंजन वाली स्कूटर है। कंपनी ने नई एक्टिवा को फ्यूल इंजेक्शन सहित कई अपडेट के साथ लाया था, जो कि इसे पहले से बहुत ही बेहतर तथा आधुनिक बनाती है।

होंडा बीएस-6 एक्टिवा बिक्री सितंबर रोल ऑउट लॉन्च जानकारी

हाल ही में होंडा मोटरसाइकिल के सीनियर वाइज प्रेसीडेंट यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा है कि कंपनी सितंबर के अंत में एक्टिवा 125 के बीएस-6 वर्जन को रोल आउट करने वाली है। इसका उत्पादन व टेस्टिंग पूरा किया जा चुका है तथा 30 दिनों के भीतर इसे सामने लाया जाएगा।

होंडा बीएस-6 एक्टिवा बिक्री सितंबर रोल ऑउट लॉन्च जानकारी

माना जा रहा है कि होंडा एक्टिवा बीएस-6 की कीमत वर्तमान मॉडल से 15 प्रतिशत तक अधिक हो सकती है और इसका कारण ढेर सारे नए फीचर्स व उपकरण है जिसमें साइड स्टैंड इन्हिबिटर, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि शामिल है।

होंडा बीएस-6 एक्टिवा बिक्री सितंबर रोल ऑउट लॉन्च जानकारी

यह होंडा एक्टिवा का 6वां जनरेशन होगा। कंपनी ने इसमें नए एलईडी हेडलैंप लगाए है,साथ ही फ्यूल फिलर कैप को बाहर दिया गया है। होंडा ने इस बीएस-6 एक्टिवा में आई3एस स्टार्ट/स्टॉप तकनीक का भी प्रयोग किया है।

होंडा बीएस-6 एक्टिवा बिक्री सितंबर रोल ऑउट लॉन्च जानकारी

होंडा एक्टिवा बीएस-6 वर्जन में इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसमें 125सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है, यह 8 बीएचपी का पॉवर व 10.5 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

होंडा बीएस-6 एक्टिवा बिक्री सितंबर रोल ऑउट लॉन्च जानकारी

कंपनी पहले ही घोषणा कर चुकी की बीएस-6 एक्टिवा के साथ 6 साल की वारंटी दी जायेगी जिसमें 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी तथा 3 साल की वैकल्पिक वारंटी शामिल है। इसे 6 रंग विकल्प के साथ लाया जाना है।

होंडा बीएस-6 एक्टिवा बिक्री सितंबर रोल ऑउट लॉन्च जानकारी

भारत में 1 अप्रैल 2020 से बीएस-6 उत्सर्जन मानक लागू किये जाने है लेकिन उसके पहले ही कंपनी देश की लोकप्रिय स्कूटर एक्टिवा को बीएस-6 के साथ उतारने वाली है। वर्तमान में यह देश की सबसे अधिक बिकने वाली स्कूटर है।

होंडा बीएस-6 एक्टिवा बिक्री सितंबर रोल ऑउट लॉन्च जानकारी

होंडा एक्टिवा को बीएस-6 इंजन को आगामी त्योहारी सीजन के पहले लाया जाना तय है ताकि कंपनी इसकी गिरती बिक्री को बेहतर कर सके। होंडा मोटरसाइकिल जल्द ही बीएस-6 एक्टिवा को लेकर कुछ नई जानकारियां दे सकती है।

होंडा बीएस-6 एक्टिवा बिक्री सितंबर रोल ऑउट लॉन्च जानकारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

पिछले कुछ समय से एक्टिवा की बिक्री में गिरावट आयी है, बीएस-6 वर्जन बिक्री को बेहतर कर सकता है। सिंतबर में लाये जाने के साथ ही होंडा एक्टिवा देश में बिकने वाली पहली बीएस-6 स्कूटर बन जायेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda to roll out BS-VI Activa by September end. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, September 4, 2019, 18:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X