होंडा एक्टिवा 5G लिमिटेड एडिशन डीलरशिप स्टोर पहुंची, कीमत का हुआ खुलासा

होंडा एक्टिवा देश की सबसे अधिक बिकने वाली स्कूटर है तथा कंपनी जल्द ही इसका नेक्स्ट जनरेशन लाने जा रही है। लेकिन उससे पहले कंपनी एक्टिवा 5G का लिमिटेड एडिशन लॉन्च करने वाली है तथा इसकी तस्वीरें सामने आ गयी है।

होंडा एक्टिवा 5G लिमिटेड एडिशन प्राइस, नई होंडा एक्टिवा डीलरशिप फोटो

हाल ही में इसे डीलरशिप स्टोर में देखा गया है। माना जा रहा है कि इस लिमिटेड एडिशन के आने के बाद इसकी बिक्री में इजाफा हो सकता है। इस वित्तीय वर्ष स्कूटर की बिक्री में पिछले 13 सालों में पहली बार गिरावट आयी है।

होंडा एक्टिवा 5G लिमिटेड एडिशन प्राइस, नई होंडा एक्टिवा डीलरशिप फोटो

जिस वजह से कंपनी अपनी लोकप्रिय स्कूटर एक्टिवा को बेहतर रूप में लाने का फैसला किया है। नई होंडा एक्टिवा 5G वर्तमान मडल के एसटीडी व डीलक्स दोनों वैरिएंट में उतारा जाएगा। इसके साथ ही इसे डुअल टोन कलर स्कीम में लाया जाएगा।

होंडा एक्टिवा 5G लिमिटेड एडिशन प्राइस, नई होंडा एक्टिवा डीलरशिप फोटो

नई लिमिटेड एडिशन होंडा एक्टिवा को सिल्वर व ब्लैक तथा पर्ल वाइट व गोल्ड रंग में लाया जाएगा। हालांकि कंपनी ने इसे लॉन्च करने की घोषणा अभी नहीं की है तथा इसके बारें में कोई जानकारी नहीं दी है।

Most Read: इस किसान ने ट्रैक्टर में खटिया लगाकर बनाया ऐसा जुगाड़, आनंद महिंद्रा भी करने लगे तारीफMost Read: इस किसान ने ट्रैक्टर में खटिया लगाकर बनाया ऐसा जुगाड़, आनंद महिंद्रा भी करने लगे तारीफ

होंडा एक्टिवा 5G लिमिटेड एडिशन प्राइस, नई होंडा एक्टिवा डीलरशिप फोटो

लेकिन इस नई एक्टिवा 5G को देश भर के डीलरशिप स्टोर में भेजा जा रहा है। अगर कीमत की बात करें तो अधिक फर्क नहीं आने वाला है तथा इस लिमिटेड एडिशन के लिए रेग्युलर वर्जन के मुकाबले सिर्फ 400 रुपयें देने होंगे।

होंडा एक्टिवा 5G लिमिटेड एडिशन प्राइस, नई होंडा एक्टिवा डीलरशिप फोटो

होंडा डीलरशिप स्टोर में नई होंडा एक्टिवा की बुकिंग शुरू कर दी गयी है तथा इसके एसटीडी वैरिएंट की कीमत 55,032 रुपयें (एक्स शोरूम) व डीलक्स वैरिएंट की कीमत 56,897 रुपयें (एक्स शोरूम) रखी जा सकती है।

Most Read: धूप से बचाने कार में लगाया गोबर का लेप, जानिये क्या है यह देसी जुगाड़Most Read: धूप से बचाने कार में लगाया गोबर का लेप, जानिये क्या है यह देसी जुगाड़

होंडा एक्टिवा 5G लिमिटेड एडिशन प्राइस, नई होंडा एक्टिवा डीलरशिप फोटो

होंडा एक्टिवा लिमिटेड एडिशन डुअल टोन रंग की वजह से आकर्षक दिखाई देता है, जो कि ग्राहकों का ध्यान अवश्य खींचेगा। कंपनी आने वाले हफ़्तों में इसके लॉन्च की घोषणा क्र सकती है तथा इसकी डिलीवरी शुरू कर सकती है।

होंडा एक्टिवा 5G लिमिटेड एडिशन प्राइस, नई होंडा एक्टिवा डीलरशिप फोटो

होंडा एक्टिवा 5G स्पेशल एडिशन में डुअल टोन का प्रयोग साइड एप्रन, फ्रंट फेंडर्स व इंजन कवर में किया गया है। इसके हेडलैंप काउल, फ्रंट एप्रन व ग्रैब रेल को हाईलाइट किया गया है जो इसे एक्टिवा को रेग्युलर वर्जनसे बेहतर बनाते है।

होंडा एक्टिवा 5G लिमिटेड एडिशन प्राइस, नई होंडा एक्टिवा डीलरशिप फोटो

नई होंडा एक्टिवा के इंजन व अलॉय व्हील्स को ब्लैक में पेंट किया गया है, जो इसे स्पोर्टी लुक देते है। होंडा इस स्पेशल एडिशन स्कूटर के कितने स्कूटर लाएगी इसका अभी खुलासा नहीं किया है लेकिन कंपनी अधिक से अधिक स्कूटर लाएगी।

होंडा एक्टिवा 5G लिमिटेड एडिशन प्राइस, नई होंडा एक्टिवा डीलरशिप फोटो

होंडा मोटरसाइकिल एक्टिवा की बिक्री बढ़ाने तथा और इसे बेहतर करने के लिए एक नए अवतार में उतारने जा रहा है। हाल ही में इसकी टेस्टिंग के दौरान ली गयी तस्वीरें भी सामने आयी थी। इसे होंडा एक्टिवा 6G नाम दिया जा सकता है।

होंडा एक्टिवा 5G लिमिटेड एडिशन प्राइस, नई होंडा एक्टिवा डीलरशिप फोटो

होंडा एक्टिवा में 110cc सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 8 बीएचपी का पॉवर व 9 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। यह भारत में दैनिक उपयोग के लिए उपयुक्त है, जिस वजह से सभी वर्ग के ग्राहक इसे खरीदना पसंद करते है।

होंडा एक्टिवा 5G लिमिटेड एडिशन प्राइस, नई होंडा एक्टिवा डीलरशिप फोटो

कंपनी नए एक्टिवा को BS-VI मानकों के अनुसार तैयार कर रही है। इसमें 110cc 4 स्ट्रोक इंजन फ्यूल इंजेक्शन लगाया जा सकता है। साथ ही सुरक्षा और हैंडलिंग को ध्यान में रखकर इसके ब्रेक्स व सस्पेंसन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है।

होंडा एक्टिवा 5G लिमिटेड एडिशन प्राइस, नई होंडा एक्टिवा डीलरशिप फोटो

नये होंडा एक्टिवा को कंपनी कनेक्टिविटी फीचर के साथ लाने जा रही है। वर्तमान में ग्राहकों के बीच चल रहे ट्रेंड्स को ध्यान में रखकर यह नए फीचर्स जोड़े जाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि कनेक्टिविटी फीचर के तहत ब्लूटूथ जैसे फीचर उपलब्ध कराएं जाएंगे।

होंडा एक्टिवा 5G लिमिटेड एडिशन प्राइस, नई होंडा एक्टिवा डीलरशिप फोटो

होंडा एक्टिवा 6G में नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), नए अलॉय व्हील, एनालॉग स्पीडोमीटर, फ्यूल लेवल, ट्रिप मीटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी आदि चीजों के लिए एलसीडी डिस्प्ले की सुविधा भी दी जा सकती है।

Source: 1, 2

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Activa 5G Limited Edition To Launch Soon. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X