हीरो एक्सट्रीम को मॉडिफाई कर बनाया सुजुकी हायाबुसा, देखिये फोटो

अगर आप भी सुपर बाइक पाने की चाहत रखते है और खरीद नहीं पा रहे है तो निराश मत होइए क्योंकि अब यह मुमकिन हो चुका है। हाल ही में दिल्ली के जीएम कस्टम ने हीरो एक्सट्रीम को सुजुकी हायाबुसा में मॉडिफाई कर दिया है।

हीरो एक्सट्रीम मॉडिफाई सुजुकी हायाबुसा बाइक

सुनने में तो हैरानी जरूर होती है लेकिन सच है। हीरो एक्सट्रीम के मॉडिफाई वर्जन में सिर्फ लुक में बदलाव किये गए है इसके इंजन में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इसके डिजाइन में बहुत बारीकी से बदलाव किये गए है तथा हर एक चीज पर बेहद ध्यान दिया गया है।

हीरो एक्सट्रीम मॉडिफाई सुजुकी हायाबुसा बाइक

इस मॉडिफाई हीरो एक्सट्रीम के सामने हिस्से में डुअल डिस्क ब्रेक दिए गए है हालांकि दूसरा डिस्क ब्रेक काम करता है या नहीं, इसकी कोई जानकारी नहीं है। सस्पेंसन के लिए इस बाइक में सामने हिस्से में टेलीस्कोपिक फोर्क लगाया गया है।

हीरो एक्सट्रीम मॉडिफाई सुजुकी हायाबुसा बाइक

साथ ही इस मॉडिफाई बाइक में सुजुकी हायाबुसा जैसा इंस्ट्रूमेंट कंसोल व क्लिप ऑन हैंडलबार लगाया गया है जो कि इस बाइक को आकर्षक बनाता है तथा बाइक को बिल्कुल हायाबुसा जैसा लुक प्रदान करता है।

हीरो एक्सट्रीम मॉडिफाई सुजुकी हायाबुसा बाइक

इसके टायर को भी बहुत चौड़ा रखा गया है जैसा कि सुजुकी हायाबुसा में देखने को मिलता है। इस मॉडिफाई के साइड हिस्से सहित कई अन्य कई जगहों पर हायाबुसा लिखा गया है जो कि इसको हूबहू हायाबुसा की शक्ल देता है।

हीरो एक्सट्रीम मॉडिफाई सुजुकी हायाबुसा बाइक

इस बाइक को रेड, ब्लैक व वाइट रंग में रखा गया है, सफेद रंग इस मॉडिफाई वर्जन की आकर्षकता को और निखार रहा है। साथ ही इसमें डबल साइलेंसर, हैंडलबार जैसे कई और चीजें जोड़ी गयी है ताकि इसे सुजुकी हायाबुसा जैसा समान लुक दिया जा सके।

हीरो एक्सट्रीम मॉडिफाई सुजुकी हायाबुसा बाइक

सुजुकी हायाबुसा की बात करे तो यह कंपनी की एक लोकप्रिय बाइक है तथा इसमें 1340cc 4 सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 9500 आरपीएम पर 197 बीएचपी व 7200 आरपीएम पर 155 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

हीरो एक्सट्रीम मॉडिफाई सुजुकी हायाबुसा बाइक

अगर इसके तुलना में हीरो एक्सट्रीम को देखे तो यह कंपनी की दैनिक उपयोगिता वाली बाइक है। इस बाइक में 149cc इंजन लगाया गया है जो 8500 आरपीएम पर 15.6 बीएचपी व 7000 आरपीएम पर 13.5 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

हीरो एक्सट्रीम मॉडिफाई सुजुकी हायाबुसा बाइक

हालांकि अगर देखा जाये तो यह सामान्य इंजन हायाबुसा के पार्ट्स के वजन को शायद ही सह पाएं। हीरो एक्सट्रीम के मॉडिफिकेशन के बाद इस बाइक का वजहें बहुत बढ़ गया होगा तथा इसके साथ बाइक को चलाना बहुत मुश्किल हो जाएगा।

Source: GMCustom

Most Read Articles

Hindi
English summary
This Hayabusa is an Xtreme Modification Done The Proper Way. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 18, 2019, 20:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X