हीरो एक्सट्रीम 200S व एक्सपल्स 200 बाइक की डिलीवरी हुई शुरु, खूब हो रही बिक्री

हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले माह कुल 5 दो पहिया वाहन भारत में लॉन्च किये है जिनमें से 2 स्कूटर व 3 नए बाइक है। इन नए बाइक्स की मांग खूब हो रही है तथा करिज्मा के डिजाइन वाली बाइक हीरो एक्सट्रीम की अच्छी बिक्री हो रही है।

हीरो एक्सट्रीम 200S हीरो एक्सपल्स 200 डिलीवरी शुरु

हीरो एक्सट्रीम 220S को 98,500 रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है तथा यह करिज्मा की बाद कंपनी की पहली फूल फेयर्ड मोटरसाइकिल है। हीरो एक्सपल्स 200 एक एडवेंचर बाइक है जिसे 97,000 रुपयें (एक्स शोरूम) रुपयें है।

हीरो एक्सट्रीम 200S हीरो एक्सपल्स 200 डिलीवरी शुरु

यह कंपनी की 200cc पहली वाली एडवेंचर बाइक है तथा इसे खास तौर पर ऑफ रोड के लिए तैयार किया गया है। अब इन दोनों बाइक की डिलीवरी भारत में शुरू कर दी गयी है तथा ग्राहकों की डिलीवरी करते हुए फोटो भी सामने आयी है।

हीरो एक्सट्रीम 200S हीरो एक्सपल्स 200 डिलीवरी शुरु

पिछले महीने सबसे आश्चर्यजनक रूप से हीरो एक्सट्रीम 200S को लॉन्च किया गया है। इस बाइक में 199.6cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 18.4 PS का पॉवर व 17.1 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

हीरो एक्सट्रीम 200S हीरो एक्सपल्स 200 डिलीवरी शुरु

हीरो एक्सट्रीम 200S को कई नए फीचर लगाए गए है तथा बेहतरीन डिजाइन का प्रयोग करके बनाया गया है। इस बाइक में सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील का प्रयोग किया गया है।

हीरो एक्सट्रीम 200S हीरो एक्सपल्स 200 डिलीवरी शुरु

हीरो मोटोकॉर्प ने फरवरी 2019 के बाद पिछले महीने 6 लाख से अधिक मोटरसाइकिल बेचीं है। कुल 6,52,028 यूनिट दो पहिया वाहनों के साथ पिछले माह मई 2018 के मुकाबले बिक्री में 13 प्रतिशत वर्दिद्घि दर्ज की गयी है।

हीरो एक्सट्रीम 200S हीरो एक्सपल्स 200 डिलीवरी शुरु

इसका कारण इन नई बाइक के साथ साथ दो नए स्कूटर भी है जिन्हें कंपनी ने पिछले ही माह लॉन्च किया है। यह दो नए स्कूटर हीरो मैस्ट्रो एज 125 व हीरो प्लेजर+ 110 है जिन्हें क्रमशः 58,500 रुपयें (एक्स शोरूम) तथा 47,300 रुपयें (एक्स शोरूम) में उतारा गया है।

हीरो एक्सट्रीम 200S हीरो एक्सपल्स 200 डिलीवरी शुरु

भारतीय बाजार में लगातार बिक्री गिरती जा रही है लेकिन देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी 5 नए दो पहिया वाहन के साथ उम्मीद कर सकती है कि कंपनी की बिक्री में इजाफा हो। यह देखना दिलचस्प रहेगा की आने वाले महीनों में बिक्री किस ओर जाती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Xtreme 200S, Xpulse 200 Delivery Begins In India. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 15, 2019, 10:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X