अप्रैल में नहीं बिकी हीरो करिज्मा की एक भी यूनिट, उत्पादन हुआ बंद

हीरो मोटोकॉर्प व होंडा के वबिली से पहले कंपनी ने लोकप्रिय स्पोर्टबाइक करिज्मा को 2013 में लॉन्च किया गया था तथा उसके बाद से ही इसकी खूब बिक्री हुई और यह युवा ग्राहकों की पसंदीदा बाइक बन गयी थी।

हीरो करिज्मा बिक्री अप्रैल 2019

कंपनी ने इसकी सफलता को भुनाने के लिए इसे कई अपडेट में लेकर आयी तथा इसके दो अवतार करिज्मा ZMR व करिज्मा R को उपलब्ध कराया गया था। लेकिन समय के साथ इसकी दीवानगी खत्म होते गयी और इसलिए कंपनी ने 2016 में इसको बाजार से हटा दिया था।

हीरो करिज्मा बिक्री अप्रैल 2019

लेकिन हीरो ने पिछले साल करिज्मा को फिर से लेकर आयी लेकिन कोई खास अपडेट नहीं किये गए थे। इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक तो दिए गए थे लेकिन एबीएस जैसे फीचर नहीं दिए गए थे। साथ ही इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

हीरो करिज्मा बिक्री अप्रैल 2019

जिस वजह से 2018 करिज्मा की बिक्री अधिक नहीं हुई तथा अप्रैल 2019 में इसकी बिक्री गिरकर शून्य हो गयी है। कहा जा रहा है कि इसका उत्पादन अब बंद कर दिया जाएगा। इस बाइक को बिक्री ना होने का कारण इसमें अनिवार्य सेफ्टी फीचर का ना होना है।

हीरो करिज्मा बिक्री अप्रैल 2019

भारत सरकार ने 1 अप्रैल 2019 से सभी दो पहिया वाहन में सीबीएस/एबीएस फीचर होना अनिवार्य कर दिया है, जबकि 2018 करिज्मा में यह फीचर नहीं दिया गया है। ना ही इसे अपडेट करके अनिवार्य सेफ्टी फीचर के साथ लाया गया है।

हीरो करिज्मा बिक्री अप्रैल 2019

इसकी बिक्री के चलते हीरो ने इस मॉडल को बंद करने का फैसला लिया होगा। हालांकि कंपनी ने हीरो एक्सट्रीम 200S को लॉन्च किया है जो करिज्मा की जगह लेगा। नई बाइक का डिजाइन करिज्मा की ही तरह रखा गया है।

हीरो करिज्मा बिक्री अप्रैल 2019

हीरो करिज्मा अपने लुक की वजह से जाना जाता है, इसके लुक बहुत स्पोर्टी है जिसने युवाओं को अपनी ओर खूब आकर्षित किया है। इसलिए नई एक्सट्रीम में इसके लुक को वैसा ही रखा गया है लेकिन कई अपडेट किये गए है।

हीरो करिज्मा बिक्री अप्रैल 2019

हीरो एक्सट्रीम 200S को 98,500 रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है। इसमें 199.6 सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 18.4 बीएचपी का पॉवर व 17.1 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero motocorp discontinued karizma sales in india. Read in Hindi.
Story first published: Monday, May 27, 2019, 13:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X