हीरो मैस्ट्रो एज 125 की कीमतों में बढ़ोत्तरी, जाने नई कीमत

हीरो मैस्ट्रो 125 को कंपनी ने बीते मई को भारतीय बाजार में उतारा था। नई हीरो मैस्ट्रो 125 को 2018 ऑटो एक्सपो में हीरो डेस्टिनी के साथ पेश किया गया था। लेकिन कंपनी ने इसे लॉन्च एक साल के बाद 2019 मई में किया है।

हीरो मैस्ट्रो एज 125 की कीमतों में बढ़ोत्तरी, जाने नई कीमत

हीरो ने मैस्ट्रो को तीन वैरिएंट मैस्ट्रो एज, एफआई और आई3एस कार्ब में उतारा गया था। कंपनी ने इसमें डिस्क और ड्रम दोनों ब्रेक का विकल्प उपलब्ध कराया था। तीनो वैरिएंट की कीमत को अलग रखा गया है।

हीरो मैस्ट्रो एज 125 की कीमतों में बढ़ोत्तरी, जाने नई कीमत

हीरो मैस्ट्रो 125 की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई है। नई हीरो मैस्ट्रो के तीनों वैरिएंट की कीमत में 500 रुपयें की बढ़ोत्तरी हुई है। हीरो मैस्ट्रो एज अब 59,500 रुपयें, डिस्क वैरिएंट की कीमत 60,500 और एफआई वैरिएंट की 63,500 रुपयें रखी है। ये सारी कीमते लॉन्च के दो महीनें बाद की है।

हीरो मैस्ट्रो एज 125 की कीमतों में बढ़ोत्तरी, जाने नई कीमत

हालांकि की कंपनी ने इस वृद्धि के लिए कोई मूल्य कारण नहीं बतलाया है। लेकिन ऐसी खबरें है कि यह उच्च इनपुट लागतों की वजह से कीमतों में मामूली वृद्धि किया गया है। नई हीरो मैस्ट्रो एज में डिजिटल एनालॉग मीटर, एक्सटर्नल फ्यूल हब, एलईडी टेल लैंप, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट उपलब्ध है। साथ ही इसमें डायमंड कट कास्ट व्हील भी है।

हीरो मैस्ट्रो एज 125 की कीमतों में बढ़ोत्तरी, जाने नई कीमत

इसके ऑन बोर्ड फीचर्स में बूट लैंप के साथ साइड स्टैंड इंडिकेटर, रिमोट की ओपनिंग और सर्विस रिमाइंडर भी शामिल हैं। यह स्कूटर 12 "फ्रंट और 10" रियर व्हील्स पर सवारी करता है।

हीरो मैस्ट्रो एज 125 की कीमतों में बढ़ोत्तरी, जाने नई कीमत

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

यह ब्लू, ब्राउन, ग्रे और रेड 4 मैट कलर ऑप्शन में मिलता है। इसके साथ ही एफआई वर्जन के लिए पैंथर ब्लैक और फैडलेस व्हाइट के दो कलर ऑप्शन भी दिए गए हैं।

हीरो मैस्ट्रो एज 125 की कीमतों में बढ़ोत्तरी, जाने नई कीमत

नई हीरो मैस्ट्रो एज में 125सीस एयरकूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन उपलब्ध है। यह 8.5 बीएचपी का पॉवर के साथ 10.2 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं एफआई इंजन में पॉवर बढ़ाकर 9.1 बीएचपी किया गया है लेकिन टॉर्क को समान रखा गया है।

हीरो मैस्ट्रो एज 125 की कीमतों में बढ़ोत्तरी, जाने नई कीमत

ब्रेकिंग को फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक के माध्यम से नियंत्रित किया जाता है और इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम को मानक के रूप में पेश किया जाता है। सभी हीरो की कम्यूटर बाइक्स की तरह, मैस्ट्रो एज 125 में उच्च ईंधन दक्षता के लिए कंपनी का i3S स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम भी मिलता है।

हीरो मैस्ट्रो एज 125 की कीमतों में बढ़ोत्तरी, जाने नई कीमत

नई हीरो मैस्ट्रो एज 125 का मुकाबला भारतीय बाजार में टीवीएस एनटॉर्क 125, होंडा ग्राजिया, अप्रइलिया एसआर 125 से होता है। कंपनी ने इसे देश के युवाओं को लक्षित कर लॉन्च किया है।

हीरो मैस्ट्रो एज 125 की कीमतों में बढ़ोत्तरी, जाने नई कीमत

वहीं इसके कीमतों में वृद्धि के समय पर भी ध्यान देना चाहिए। क्योंकि जल्द ही प्रतिद्वंद्वी होंडा बीएस 6 के साथ अपना पहला एफआई स्कूटर को लॉन्च करने वाला है। नई होंडा एक्टिवा एफआई बीएस 6 स्कूटर को होंडा सितबंर 2019 में लॉन्च कर सकती है।

हीरो मैस्ट्रो एज 125 की कीमतों में बढ़ोत्तरी, जाने नई कीमत

हीरो मोटोकॉर्प ने जून 2019 में बिक्री में 12.49 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। जून 2018 में बिक्री 7,04,562 यूनिट रही है, जो पिछले महीने 6,16,526 यनिट थी। हालांकि इतनी कम बिक्री के बावजूद कंपनी अभी भी बिक्री के मामले में सफर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Maestro Edge 125 price increased ahead of Honda Activa FI launch. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, July 23, 2019, 16:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X