हीरो मैस्ट्रो एज 125 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 58,500 रुपयें से शुरु

हीरो मैस्ट्रो एज 125 को कंपनी ने आज लॉन्च कर दिया है। हीरो मैस्ट्रो एज 125 की कीमत 58,500 रुपयें (एक्स शोरूम) से शुरु है।

हीरो मैस्ट्रो एज 125 लॉन्च प्राइस फीचर्स फोटो

नई हीरो मैस्ट्रो 125 को 2018 ऑटो एक्सपो में हीरो डेस्टिनी के साथ पेश किया गया था, लेकिन इसे अभी लॉन्च किया जा रहा है। इसे दो वैरिएंट FI (फ्यूल इंजेक्शन) व i3S (कार्ब) में उतारा गया है। कंपनी इसे ड्रम व डिस्क दोनों में उपलब्ध करा रही है।

हीरो मैस्ट्रो एज 125 लॉन्च प्राइस फीचर्स फोटो

हीरो की नई मैस्ट्रो FI 125cc कैटेगरी सहित पुरे स्कूटर सेगमेंट में यह सुविधा पाने वाली पहली स्कूटर बन गयी है। डिजाइन के लिए इसमें डायमंड कट कास्ट व्हील्स, एलईडी टेल लैंप, एलईडी सिग्नेचर, शार्प फ्रंट कवर दिए गए है।

हीरो मैस्ट्रो एज 125 लॉन्च प्राइस फीचर्स फोटो

नई हीरो मैस्ट्रो का 125cc कार्ब इंजन 6750 आरपीएम पर 8.7 बीएचपी का पॉवर व 5000 आरपीएम पर 10.2 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। FI इंजन में पॉवर बढ़ाकर 9.1 बीएचपी किया गया है लेकिन टॉर्क को समान रखा गया है।

हीरो मैस्ट्रो एज 125 लॉन्च प्राइस फीचर्स फोटो

कंपनी ने नई हीरो मैस्ट्रो में CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया है तथा i3S स्टार्ट स्टॉप सिस्टम की सुविधा भी दी है। जो कि वाहन के फ्यूल एफिसिएंसी को बढ़ाने में मदद करता है। युवा वर्ग के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए इसे एक स्पोर्टी लुक दिया गया है।

हीरो मैस्ट्रो एज 125 लॉन्च प्राइस फीचर्स फोटो

नई हीरो मैस्ट्रो में सस्पेंसन के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क व रियर में मोनोशॉक लगाया गया है। साथ ही ब्रेक के लिए फ्रंट में डिस्क व रियर में ड्रम ब्रेक लगाया गया है तथा हीरो कि इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम इसमें और मदद करता है।

हीरो मैस्ट्रो एज 125 लॉन्च प्राइस फीचर्स फोटो

नई हीरो मैस्ट्रो एज 125 में ट्यूबलेस टायर लगाए गए है। इसके कार्ब वैरिएंट को चार रंग विकल्प ब्लू, ब्राऊन, रेड व ग्रे तथा FI वैरिएंट को दो रंग विकल्प पर्ल फेडलेस वाइट व पैंथर ब्लैक में उपलब्ध कराया जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Maestro Edge 125 Launched In India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X