महज 49,067 रुपए की कीमत में IBS टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हुई हीरो HF डीलक्स

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी HF डीलक्स कम्यूटर मोटरसाइकिल को IBS (इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम) टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च कर दिया गया है।

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी HF डीलक्स कम्यूटर मोटरसाइकिल को IBS (इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम) टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च कर दिया गया है। भारत में हीरो HF डीलक्स IBS को 49,067 रुपए, एक्स-शोरूम (दिल्ली) की कीमत पर उतारा गया है। इसकी बुकिंग शुरू कर दी है पर अभी तक डीलरशिप पर इसका पहुंचना बाकी है।

महज 49,067 रुपए की कीमत में IBS टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हुई हीरो HF डीलक्स

हीरो HF डीलक्स IBS में i3S टेक्नोलॉजी का भी विकल्प भी मिलता है हालांकि आप इसे बिना i3S के भी खरीद सकते हैं। i3S टेक्नोलॉजी या 'इडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम' इंजन के चालन में मददगार होता है। i3S टेक्नोलॉजी के कारण बाइक की माइलेज और उत्सर्जन में सुधार होता है।

महज 49,067 रुपए की कीमत में IBS टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हुई हीरो HF डीलक्स

IBS टेक्नोलॉजी के अलावा हीरो HF डीलक्स बड़े ड्रम ब्रेक के साथ आता है जो इसकी ब्रेकिंग को पहले से बेहतर करता है। साथ हीरो HF डीलक्स में नए कलर का भी ऑप्शन दिया गया है जिसमें ग्रे के साथ ग्रीन कलर शामिल है।

महज 49,067 रुपए की कीमत में IBS टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हुई हीरो HF डीलक्स

हीरो HF डीलक्स IBS के इंट्रूमेंट क्ल्स्टर में भी कई अपडेट किये गए हैं। हीरो HF डीलक्स के नए इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर में अब i3S टेक्नोलीजी के लिए ब्लू लाइट, साइड स्टैंड वार्निंग लाइट और फ्यूल गॉग जैसे सिग्नल मिलते हैं।

महज 49,067 रुपए की कीमत में IBS टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हुई हीरो HF डीलक्स

हालाकि मैकेनिकली हीरो HF डीलक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वही पुराना 97.2 सीसी का सिंगल-सिलिंडर एयर-कुल्ड इंजन दिया गया है जो कि 8.36 बीएचपी की पावर और 8.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंनज को 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

महज 49,067 रुपए की कीमत में IBS टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हुई हीरो HF डीलक्स

सस्पेंशन के लिए हीरो HF डीलक्स के फ्रंट में हाइड्रॉलिक शॉक अब्शॉर्बर और रियर में 2-स्टेप एडजेस्टेबल शॉक अब्शॉर्बर मिलता है। वहीं ब्रेकिंग के लिए इसके दोनों पहिये में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक मिलता है। पिछले मॉडल में 110 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक लगा था।

महज 49,067 रुपए की कीमत में IBS टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हुई हीरो HF डीलक्स

बता दें कि हीरो HF डीलक्स 2019 में कंपनी का पहला ऐसा प्रोडक्ट है जिसे अपडेट किया गया है। बता दें कि 1 अप्रैल 2019 से भारत में नया सेफ्टी मानक लागू हो जाएगा। नए सेफ्टी नियम के अनुसार 125 सीसी के ऊपर की सभी बाइक में एबीएस और उससे नीचे की सभी बाइक में कॉम्बी ब्रेकिगं सिस्टम अनिवार्य है। हीरो HF डीलक्स में IBS टेक्नोलॉजी का जुड़ना भी उसी अपडेट का हिस्सा है।

महज 49,067 रुपए की कीमत में IBS टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हुई हीरो HF डीलक्स

बात करें भारत में हीरो HF डीलक्स के प्रतिद्वंदीयों की तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से हाल ही में लॉन्च हुई टीवीएस रेडियन से होगा। कुछ दिनों पहले ही हमने टीवीएस रेडियन का रिव्यू किया है जिसे आप यहां पढ़ सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero HF Deluxe IBS i3S Launched In India: Prices Start At Rs 49,067. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X