हीरो एचएफ डीलक्स ईको का उत्पादन हुआ बंद, माइलेज के मामलें में था पहला नंबर

देश में कम्यूटर बाइक में माइलेज बिक्री का सबसे बड़ा वजह माना जाता है और इसी के चलते हीरो मोटोकॉर्प ने एचएफ डीलक्स ईको को बाजार में उतारा था। कंपनी का दावा था कि यह बाइक माइलेज के लिहाज से सबसे बेहतर है।

हीरो एचएफ डीलक्स ईको उत्पादन बंद सबसे अधिक माइलेज वाली बाइक

हीरो एचएफ डीलक्स ईको की बिक्री भी अच्छी हो रही थी तथा ग्रामीण इलाकों में इसकी मांग अच्छी थी। लेकिन अब कंपनी ने अपनी वेबसाइट से इस जबरदस्त माइलेज वाली बाइक को हटा लिया है तथा माना जा रहा है कि इसका उत्पादन बंद कर दिया गया है।

हीरो एचएफ डीलक्स ईको उत्पादन बंद सबसे अधिक माइलेज वाली बाइक

हीरो एचएफ डीलक्स ईको को का उत्पादन बंद करने का कारण अनिवार्य सुरक्षा नियम व आगामी उत्सर्जन नियम को माना जा सकता है। हाल ही में कंपनी ने हीरो पैशन प्रो 100cc को अपनी वेबसाइट से हटा लिया था।

हीरो एचएफ डीलक्स ईको उत्पादन बंद सबसे अधिक माइलेज वाली बाइक

कंपनी की यह बाइक भी 100cc इंजन क्षमता वाली थी। हालांकि कहा जा रहा है कि हीरो एचएफ डीलक्स ईको को नए अपडेट के साथ उतारा जा सकता है लेकिन इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है। बिक्री को ध्यान में रखते हुए यह उम्मीद की जा सकती है।

हीरो एचएफ डीलक्स ईको उत्पादन बंद सबसे अधिक माइलेज वाली बाइक

हीरो एचएफ डीलक्स ईको में 100cc इंजन लगाया गया था जो 8.1 बीएचपी का पॉवर व 8.05 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया था। इसके डिजाइन को साधारण रखा गया था।

हीरो एचएफ डीलक्स ईको उत्पादन बंद सबसे अधिक माइलेज वाली बाइक

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

माइलेज को बेहतर करने के हीरो एचएफ डीलक्स ईको के इंजन को खासतौर पर तैयार किया गया था तथा इसके मिरर को भी एयरोडायनामिकली डिजाइन किया गया था। इसका लुक साधारण व आकर्षक था जो कि कम्यूटर बाइक के लिहाज से अच्छा था।

हीरो एचएफ डीलक्स ईको उत्पादन बंद सबसे अधिक माइलेज वाली बाइक

वर्तमान में हीरो मोटोकॉर्प 100cc वाले एचएफ डीलक्स व स्प्लेंडर प्लस की बिक्री कर रहा है। हालांकि यह आई3एस, अलॉय व्हील जैसे वैरिएंट में उपलब्ध कराये गए है। कंपनी ने हाल ही में पांच नई दोपहिया वाहन बाजार में उतारे है।

हीरो एचएफ डीलक्स ईको उत्पादन बंद सबसे अधिक माइलेज वाली बाइक

ड्राइवस्पार्क के विचार

हीरो एचएफ डीलक्स ईको सहित 100cc वाले बाइक का उत्पादन कंपनी धीरे धीरे बंद कर रही है, इसका कारण आगामी बीएस-6 उत्सर्जन मानक है। इंजन को इस नियम के अनुसार अपडेट करने से इनकी कीमत बढ़ जायेगी जो कि इसकी बिक्री को कम कर देगा।

हीरो एचएफ डीलक्स ईको उत्पादन बंद सबसे अधिक माइलेज वाली बाइक

हीरो मोटोकॉर्प नए सिरे से कम क्षमता वाले इंजन का निर्माण कर सकती है तथा इन मॉडल को नए इंजन को उतार सकती है। बिक्री के मामलें में 100cc वाले बाइक ग्रामीण इलाकों में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करते है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero HF Deluxe Eco discontinue in India. Read in Hindi.
Story first published: Monday, July 15, 2019, 19:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X