हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा ईआर व निक्स ईआर इलेक्ट्रिक स्कूटर हुए लॉन्च, कीमत 68,721 रुपयें से शुरू

हीरो इलेक्ट्रिक ने अपने वर्तमान स्कूटर की रेंज को बढ़ाते हुए ऑप्टिमा ई5 व निक्स ई5 के नए वैरिएंट को लॉन्च किया है। इन्हें हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा ईआर व निक्स ईआर नाम से लाया गया है।

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा ईआर व निक्स ईआर इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च इंडिया प्राइस 68,721 रुपयें फीचर्स

हीरो इलेक्ट्रिक ने ऑप्टिमा ईआर व निक्स ईआर को क्रमशः 68,721 रुपयें (एक्स शोरूम) व 69754 रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। यह स्कूटर ब्रांड की 'हाई स्पीड सीरीज' रेंज का हिस्सा है।

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा ईआर व निक्स ईआर इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च इंडिया प्राइस 68,721 रुपयें फीचर्स

इन दोनों नए स्कूटर में स्टैंडर्ड मॉडल के समान ही इंजन लगाया गया है। हालांकि इनमें एक बैटरी पैक की जगह दो बैटरी पैक लगाया गया है, जिस वजह से अब स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले दोगुना हो गयी है।

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा ईआर व निक्स ईआर इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च इंडिया प्राइस 68,721 रुपयें फीचर्स

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा ईआर में एक 600 वॉट का BLDC इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है, साथ में 48 वोल्ट का सिंगल बैटरी पैक दिया गया है। यह नई इलेक्ट्रिक स्कूटर का परफॉर्मेंस भी स्टैंडर्ड मॉडल जैसा है तथा इसकी भी अधिकतम गति 40 किमी/घंटा है।

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा ईआर व निक्स ईआर इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च इंडिया प्राइस 68,721 रुपयें फीचर्स

हालांकि कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर अब 100 किलोमीटर की सफर तय करने का दावा करती है। इसे पूरी तरह चार्ज होने में 4.5 घंटे का समय लगता है। यह वर्तमान इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिहाज से अच्छा है।

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा ईआर व निक्स ईआर इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च इंडिया प्राइस 68,721 रुपयें फीचर्स

हीरो इलेक्ट्रिक निक्स ईआर में भी समान 600 वॉट का BLDC इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है, तथा 48 वोल्ट का सिंगल बैटरी पैक दिया गया है। इसका परफॉर्मेंस, अधिकतम गति व रेंज ऑप्टिमा ईआर के समान ही रहने वाली है।

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा ईआर व निक्स ईआर इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च इंडिया प्राइस 68,721 रुपयें फीचर्स

कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि यह दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर सरकार की तरफ से दी जाने वाली फेम-II स्कीम के तहत छूट पाने के योग्य है। जिस वजह से इन स्कूटरों की कीमत और भी कम हो जाती है।

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा ईआर व निक्स ईआर इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च इंडिया प्राइस 68,721 रुपयें फीचर्स

दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने के अलावा कंपनी ने बैंगलोर में अपना नया कॉर्पोरेट ऑफिस भी खोला है। वर्तमान में कंपनी की 615 ग्राहक सेवा केंद्र है तथा 2020 तक 1000 ग्राहक सेवा केंद्र खोलने की योजना है।

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा ईआर व निक्स ईआर इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च इंडिया प्राइस 68,721 रुपयें फीचर्स

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते चलन को देखते हुए कंपनी ने यह योजना बनाई है। सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदी पर कई तरह की छूट प्रदान की जा रही है, उम्मीद है इससे हीरो इलेक्ट्रिक की बिक्री में बढ़त आएगी।

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा ईआर व निक्स ईआर इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च इंडिया प्राइस 68,721 रुपयें फीचर्स

ड्राइवस्पार्क के विचार

हीरो इलेक्ट्रिक के दो नए वैरिएंट लॉन्च किये जाने से ग्राहकों को इलेक्ट्रिक स्कूटर की बड़ी रेंज उपलब्ध हो गयी है। यह दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में अवान ट्रेंड ई, ओकिनावा प्रेज तथा एथर 450 जैसी इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Electric Optima ER & Nyx ER Electric Scooters Launched In India: Prices Start At Rs 68,721. Read in Hindi.
Story first published: Monday, August 19, 2019, 15:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X