हार्ले डेविडसन ने लांच की अपनी दो नई मोटरसाइकिल - 48 स्पेशल व ग्लाइड स्पेशल

आज हार्ले डेविडसन ने भारत में अपनी दो नई मोटरसाइकिल हार्ले डेविडसन 48 स्पेशल व हार्ले डेविडसन इलेक्ट्रा ग्लाइड स्पेशल को लॉन्च किया गया है। भारतीय बाजर में इनकी कीमत क्रमशः 10.98 लाख तथा 30.53 लाख रुपयें रखी गयी है।

हार्ले डेविडसन ने लांच की अपनी दो नई मोटरसाइकिल

हार्ले डेविडसन 48 स्पेशल में एयर कूल्ड 1200cc का इंजन दिया गया है जो 4,250 आरपीएम पर 97 एमएम का पीक टॉर्क प्रदान करता है। वही हार्ले डेविडसन इलेक्ट्रा ग्लाइड स्पेशल में 1,868cc का Milwaukee-Eight 114 V टविन इंजन दिया गया है जो 3000 आरपीएम पर 163 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है

हार्ले डेविडसन ने लांच की अपनी दो नई मोटरसाइकिल

हार्ले 48 स्पेशल के अगले पहियें में 130/90B16 73H व पिछले पहियें में 150/80B16 77H का टायर लगाया गया है तथा इसका व्हीलबेस 1,495 एमएम का है। हार्ले इलेक्ट्रा ग्लाइड स्पेशल के अगले पहिये में 130/60B19 61H व पिछले पहियें में 180/55B18 80H का टायर लगाया गया है तथा इसका व्हीलबेस 1,625 एमएम का है।

हार्ले डेविडसन ने लांच की अपनी दो नई मोटरसाइकिल

हार्ले 48 स्पेशल में ब्रेक के लिए दोनों पहियों में डुअल पिस्टन दिया गया है तथा दोनों तरफ 9 स्पोक कास्ट एल्युमिनियम के पहियें लगाए गए है। वही हार्ले इलेक्ट्रा ग्लाइड स्पेशल में ब्रेक के लिए दोनों पहियों में 32 एमएम 4 पिस्टन दिया गया है तथा दोनों तरफ टेलॉन कास्ट एल्युमिनियम के पहियें लगाए गए है।

हार्ले डेविडसन ने लांच की अपनी दो नई मोटरसाइकिल

हार्ले 48 स्पेशल में हाई बीम हेडलाइट, ओडोमीटर के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्पीडोमीटर, डुअल ट्रिपमीटर, लो फ्यूल वार्निंग लाइट, लो आयल प्रेशर लाइट, एलईडी इंडिकेटर लाइट जैसे कई अन्य फीचर्स दिए गए है। इसमें 7.9 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी दी गयी है तथा मोटरसाइकिल का इंजन 252 किलोग्राम (रनिंग) है व इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 110 एमएम है जो कि भारत में स्पोर्ट मोटरसाइकिल के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

हार्ले डेविडसन ने लांच की अपनी दो नई मोटरसाइकिल

हार्ले इलेक्ट्रा ग्लाइड स्पेशल में हाई बीम हेडलाइट, गियर इंडिकेटर, माइल्स टू एम्पटी, सेक्यूरिटी सिस्टम, इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ, यूएसबी सपोर्ट सहित निचले मॉडल के सभी फीचर्स दिए गए है। इसमें 22.7 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी दी गयी है तथा मोटरसाइकिल का इंजन 379 किलोग्राम (रनिंग) है व इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 125 एमएम है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
harley davidson has launched two new bikes in india. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X