हार्ले-डेविडसन लाइववायर इलेक्ट्रिक बाइक को भारत में किया गया पेश, जानिये क्या है इसकी खूबियां

हार्ले-डेविडसन ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लाइववायर को पेश कर दिया है। हार्ले-डेविडसन लाइववायर को बेहतरीन स्टाइल व कई आधुनिक तकनीक के साथ लाया गया है।

हार्ले-डेविडसन लाइववायर इलेक्ट्रिक बाइक इंडिया में पेश बैटरी डिजाइन ड्राइविंग रेंज जानकारी

हार्ले-डेविडसन लाइववायर की बिक्री भारत में 2020 के शुरुआत में शुरू की जा सकती है। यह इलेक्ट्रिक बाइक वर्तमान में कई अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेचा जा रहा है। इस बाइक को सबसे पहले 2018 EICMA में दिखाया गया था।

हार्ले-डेविडसन लाइववायर इलेक्ट्रिक बाइक इंडिया में पेश बैटरी डिजाइन ड्राइविंग रेंज जानकारी

कंपनी लाइववायर को लाने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर भी जानकारी दी गयी है। हालांकि हार्ले-डेविडसन ने इस इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने की तिथि घोषित नहीं की है, जल्द ही इसकी घोषणा कर सकती है।

हार्ले-डेविडसन लाइववायर इलेक्ट्रिक बाइक इंडिया में पेश बैटरी डिजाइन ड्राइविंग रेंज जानकारी

डिजाइन

हार्ले-डेविडसन लाइववायर इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन ब्रांड की स्पोर्ट्स्टर रेंज से ली गयी है। इसमें एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लाइट, एलईडी डीआरएल तथा एलईडी टर्न इंडिकेटर लगाया गया है।

हार्ले-डेविडसन लाइववायर इलेक्ट्रिक बाइक इंडिया में पेश बैटरी डिजाइन ड्राइविंग रेंज जानकारी

हार्ले-डेविडसन लाइववायर में दिखावे के लिए 'फ्यूल टैंक' दिया गया है। इसके फ्यूल टैंक में बैटरी को रखा गया है तथा फ्यूल फिलर कैप में चार्जिंग सॉकेट दिया गया है।

हार्ले-डेविडसन लाइववायर इलेक्ट्रिक बाइक इंडिया में पेश बैटरी डिजाइन ड्राइविंग रेंज जानकारी

इंजन व परफॉर्मेंस

हार्ले-डेविडसन लाइववायर में 15.5 kWh बैटरी पैक लगाया गया है जो कि इंजन की जगह लगे इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा हुआ है। यह इलेक्ट्रिक इंजन 103 बीएचपी का पॉवर व 116 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

हार्ले-डेविडसन लाइववायर इलेक्ट्रिक बाइक इंडिया में पेश बैटरी डिजाइन ड्राइविंग रेंज जानकारी

हार्ले-डेविडसन का दावा है कि लाइववायर इलेक्ट्रिक बाइक बहुत प्रभावी परफॉर्मेंस प्रदान करता है। कंपनी के अनुसार, लाइववायर सिर्फ 3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेता है।

हार्ले-डेविडसन लाइववायर इलेक्ट्रिक बाइक इंडिया में पेश बैटरी डिजाइन ड्राइविंग रेंज जानकारी

लाइववायर की बैटरी सिंगल चार्ज पर 235 किमी की अधिकतम रेंज प्रदान करता है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक के साथ लेवल-1 चार्जिंग सिस्टम स्टैंडर्ड रूप से देने वाली है, यह सिर्फ 12 घंटे में बैटरी को पूर्ण चार्ज कर देता है।

हार्ले-डेविडसन लाइववायर इलेक्ट्रिक बाइक इंडिया में पेश बैटरी डिजाइन ड्राइविंग रेंज जानकारी

इसके साथ ही लाइववायर इलेक्ट्रिक बाइक लेवल-3 डीसी चार्जिंग तकनीक भी ऑफर करने वाला है, यह बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत सिर्फ 40 मिनट में तथा 0 से 100 प्रतिशत सिर्फ 60 मिनट में चार्ज कर देगा।

हार्ले-डेविडसन लाइववायर इलेक्ट्रिक बाइक इंडिया में पेश बैटरी डिजाइन ड्राइविंग रेंज जानकारी

फीचर्स

हार्ले-डेविडसन लाइववायर इलेक्ट्रिक बाइक में कई फीचर्स दिए गए है। इसमें एलईडी लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक 4.3 इंच टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है तथा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की भी सुविधा भी दी गयी है। इसमें जियोफेंसिंग फीचर भी दिया गया है।

हार्ले-डेविडसन लाइववायर इलेक्ट्रिक बाइक इंडिया में पेश बैटरी डिजाइन ड्राइविंग रेंज जानकारी

हार्ले-डेविडसन लाइववायर में 6 एक्सिस आईएमयू (इनर्शियल मैनजमेंट यूनिट), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ड्रैग-टॉर्क स्लिप कंट्रोल सिस्टम, कॉर्नरिंग एबीएस तथा रियर-व्हील लिफ्ट मिटिगेशन सिस्टम दिया गया है।

हार्ले-डेविडसन लाइववायर इलेक्ट्रिक बाइक इंडिया में पेश बैटरी डिजाइन ड्राइविंग रेंज जानकारी

इस इलेक्ट्रिक बाइक में 17 इंच का मिशेलिन स्कॉर्चर टायर दोनों तरफ लगाए गए है, फ्रंट में 120/70 तथा रियर में 180/55 के प्रोफाइल के टायर का प्रयोग किया गया है। सस्पेंसन के लिए फ्रंट में शोवा यूएसडी फोर्क तथा रियर में एडजस्टेबल मोनो-शॉक लगाया गया है।

हार्ले-डेविडसन लाइववायर इलेक्ट्रिक बाइक इंडिया में पेश बैटरी डिजाइन ड्राइविंग रेंज जानकारी

ब्रेकिंग के लिए लाइववायर में फ्रंट में डुअल-डिस्क तथा रियर में सिंगल-डिस्क लगाया गया है। इसमें रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम स्टैंडर्ड भी लगाया गया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में सात राइडिंग मोड दिए गए है जिसमें चार प्री-प्रोग्राम तथा तीन कस्टम है।

हार्ले-डेविडसन लाइववायर इलेक्ट्रिक बाइक इंडिया में पेश बैटरी डिजाइन ड्राइविंग रेंज जानकारी

इसके प्री-प्रोग्राम राइडिंग मोड मे रोड, स्पोर्ट, रेन तथा रेंज शामिल है तथा इसके तीन कस्टम राइडिंग मोड राइडर को पॉवर के लेवल, थ्रोटल रिस्पॉन्स, ट्रैक्शन कंट्रोल तथा रिजनरेशन के हिसाब से सेट करने का मौका देता है।

हार्ले-डेविडसन लाइववायर इलेक्ट्रिक बाइक इंडिया में पेश बैटरी डिजाइन ड्राइविंग रेंज जानकारी

रंग

हार्ले-डेविडसन लाइववायर को तीन रंग विकल्प लाइम ग्रीन, ऑरेंज तथा ब्लैक के साथ उपलब्ध कराया गया है। यह रंग अंतर्राष्ट्रीय मॉडल में भी उपलब्ध है, उम्मीद है कि इन रंग विकल्प को भारत में भी लाया जाएगा।

हार्ले-डेविडसन लाइववायर इलेक्ट्रिक बाइक इंडिया में पेश बैटरी डिजाइन ड्राइविंग रेंज जानकारी

कीमत

हार्ले-डेविडसन लाइववायर वर्तमान में कई अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेची जा रही है। इस बाइक की कीमत $29,799 (करीब 21.37 लाख रुपयें) है। माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में इसकी कीमत थोड़ी अधिक हो सकती है।

हार्ले-डेविडसन लाइववायर इलेक्ट्रिक बाइक इंडिया में पेश बैटरी डिजाइन ड्राइविंग रेंज जानकारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

भारत हार्ले-डेविडसन के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक को 2019 के अंत में या 2020 के शुरुआत में ला सकती है। लाइववायर इलेक्ट्रिक बाइक भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक बेहतर बाजार बनाने का काम करेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Harley-Davidson Livewire Unveiled In India: Details About Harley’s All-Electric Offering. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, August 27, 2019, 15:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X