हार्ले-डेविडसन लाइववायर इलेक्ट्रिक बाइक का टीजर जारी, 27 अगस्त को होगी लॉन्च

अमेरिका की जानी-मानी बाइक निर्माता कंपनी हार्ले-डेविडसन ने अपने इलेक्ट्रिक बाइक लाइव वायर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है।

हार्ले-डेविडसन लाइववायर इलेक्ट्रिक बाइक का टीजर जारी, 27 अगस्त को होगी लॉन्च

लाइववायर अमेरिकन बाइक ब्रांड हार्ले डेविडसन की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है। टर्न-नेविगेशन, जियोफेन्सिंग और ब्लूटूथ जैसे कई महत्वपूर्ण फीचर्स बाइक को स्मार्ट बनाने के साथ ही प्रीमियम होने का अहसास भी देगी।

हार्ले-डेविडसन लाइववायर इलेक्ट्रिक बाइक का टीजर जारी, 27 अगस्त को होगी लॉन्च

हार्ले-डेविडसन भारत में अपनी 10वीं वर्षगांठ मना रहा है और इस समय लाइववायर के आने से कंपनी के लिए इस लॉन्च का जश्न यादगार होगा। कंपनी ने पिछले महीने ही बाइक का वर्ल्ड डेब्यू किया है और अब यह भारतीय बाजार में आने के लिए तैयार है।

हार्ले-डेविडसन लाइववायर इलेक्ट्रिक बाइक का टीजर जारी, 27 अगस्त को होगी लॉन्च

लाइववायर 15.5 केडब्ल्यूएच के बैटरी पैक के साथ आएगी जो फुल चार्ज होने पर शहर में 225 किलोमीटर वहीं हाईवे पर 113 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर वाटर कूल्ड पीएसएम (परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर) तकनीक के लैस होगा। यह मोटर 103.5 बीएचपी के साथ 116 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करेगा। इसे हार्ले-डेविडसन द्वारा बनाया गया सबसे ताकतवर इंजन माना जा रहा है।

हार्ले-डेविडसन लाइववायर इलेक्ट्रिक बाइक का टीजर जारी, 27 अगस्त को होगी लॉन्च

यह बाइक 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार सिर्फ 3 सेकंड में पकड़ने की क्षमता रखती है। लाइववायर की 185 किलोमीटर प्रतिघंटा की अधिकतम रफ़्तार तक पहुंच सकती है। इसमें बेल्ट-ड्राइव सिस्टम के जरिए मोटर से पिछले पहिये तक पावर पहुंचती है।

हार्ले-डेविडसन लाइववायर इलेक्ट्रिक बाइक का टीजर जारी, 27 अगस्त को होगी लॉन्च

इसकी बैटरी को चार्ज करने के लिए चार्जर के दो विकल्प मौजूद होंगे। स्टैन्डर्ड लेवल-1 चार्जर से बैटरी को 100 प्रतिशत चार्ज करने में 12 घंटे का समय लगेगा होगी वहीं स्टैन्डर्ड लेवल-3 के चार्जर से यह बैटरी केवल 40 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी।

हार्ले-डेविडसन लाइववायर इलेक्ट्रिक बाइक का टीजर जारी, 27 अगस्त को होगी लॉन्च

बाइक में बहुत ही दमदार दिखने वाले एल्युमीनियम ट्रेलिस फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, वहीं बेहद स्पोर्टी दिखने वाला फ्यूल टैंक होगा जो हार्ले-डेविडसन की परंपरागत क्रूजर बाइक से अलग होगा।

हार्ले-डेविडसन लाइववायर इलेक्ट्रिक बाइक का टीजर जारी, 27 अगस्त को होगी लॉन्च

इसमें जियोफेन्सिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, कॉर्नरिंग एन्हैंस्ड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ड्रैग-टॉर्क स्लिप कंट्रोल सिस्टम, 4.3 इंच की कलर टीएफटी टचस्क्रीन, फुल-एलईडी हेडलैंप, 7 अलग-अलग राइडिंग मोड, आदि दिए गए हैं। यह तीन रंग विकल्प- लाइम ग्रीन, ऑरेंज और ब्लैक में मौजूद होगी।

हार्ले-डेविडसन लाइववायर इलेक्ट्रिक बाइक का टीजर जारी, 27 अगस्त को होगी लॉन्च

बाइक में अप-साइड-डाउन शोवा फ्रंट सस्पेंशन है वहीं पिछला सस्पेंशन मोनोशॉक दिया गया है, जिसे सुविधा अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं।

हार्ले-डेविडसन लाइववायर इलेक्ट्रिक बाइक का टीजर जारी, 27 अगस्त को होगी लॉन्च

ब्रेक की बात करें तो पिछले पहिये में 260 एमएम की डिस्क ब्रेक है वहीं सामने के पहिये पर 300 एमएम के दो डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो आगे और पीछे दोनों तरफ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम पर काम करते हैं।

हार्ले-डेविडसन लाइववायर इलेक्ट्रिक बाइक का टीजर जारी, 27 अगस्त को होगी लॉन्च

हार्ले-डेविडसन लाइव वायर के बारे में ड्राइवस्पार्क के विचार

हार्ले-डेविडसन लाइववायर भारतीय बाजार के लिए अपनी तरह की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होगी। हाई-एंड स्पेक्स और परफॉर्मेंस के आंकड़ों के साथ लाइववायर भारतीय सड़कों पर चलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हार्ले बाइक के परंपरागत प्रेमियों को इसमें यूनिक एक्सॉस्ट नोट के न होने की बात खलेगी, लेकिन इसके बावजूद भी यह बाइक आकर्षण का केंद्र होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Harley-Davidson LiveWire Electric Motorcycle Teased Ahead Of Its Launch On The 27th Of August. Read in Hindi
Story first published: Friday, August 23, 2019, 13:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X