ईवी इलेक्ट्रिक स्कूटर ने शुरु की भारत में प्री-बुकिंग, सितंबर में होगी लाॅन्च

ईवी भारतीय बाजार में चार इलेक्ट्रिक स्कूटरों को सितंबर में लाॅन्च करने जा रही है। ईव के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की रेंज में फोर यू, जेनिया, विंड और याॅर होंगे। कंपनी ने इनकी प्री-बुकिंग शुरु कर दी है। इन स्कूटरों को आप 1000 रुपये की रिफंडेबल राशि देकर बुक करा सकते हैं।

ईवी इलेक्ट्रिक स्कूटर ने शुरु की भारत में प्री-बुकिंग, सितंबर में होगी लाॅन्च

ईवी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को कंपनी के ओडिसा स्थित कट्टक संयंत्र में बना रही है। संयंत्र की क्षमता सालाना 2.5 लाख यूनिट स्कूटर बनाने की है।

ईवी इलेक्ट्रिक स्कूटर ने शुरु की भारत में प्री-बुकिंग, सितंबर में होगी लाॅन्च

फोर यू और जेनिया कंपनी की प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं। इनमें बाॅश के 250 वाॅट की इलेक्ट्रिक मोटर और 60 वोल्ट 20 एएच क्षमता वाली लिथीयम-आयन बैटरी दी जा रही है, जो सिंगल चार्ज में 60 से 70 किलोमीटर तक चलेगी। बैटरी को फुल चार्ज करने में 4 से 6 घंटे लग सकते हैं।

ईवी इलेक्ट्रिक स्कूटर ने शुरु की भारत में प्री-बुकिंग, सितंबर में होगी लाॅन्च

विंड और याॅर में 250 वॉट की मोटर और 60 वोल्ट 20 एएच का बैटरी दी गई है। हालांकि, इन दो मॉडलों में लेड-एसिड बैटरी दी जा रही है। बैटरी को चार्ज करने में 7 से 8 धंटे लगेंगे वहीं सिंगल चार्ज में ये स्कूटर 50 से 60 किलोमीटर चल सकते हैं।

ईवी इलेक्ट्रिक स्कूटर ने शुरु की भारत में प्री-बुकिंग, सितंबर में होगी लाॅन्च

ईवी स्कूटर की पूरी रेंज में की-लेस एक्सेस, एंटी-थेफ्ट लॉक, यूएसबी पोर्ट और एलईडी लाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. स्कूटर एलाॅय व्हील और ट्यूबलेस टाॅयर के साथ उपल्बध होगी।

ईवी इलेक्ट्रिक स्कूटर ने शुरु की भारत में प्री-बुकिंग, सितंबर में होगी लाॅन्च

फोर यू और जेनिया की बैटरी डिटैचेबल होगी वहीं विंड और याॅर में यह सुविधा नहीं दी गई है। क्योंकि, ईवी के स्कूटर 40 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की न्यूनतम गति के तय मानक के अनुसार नहीं है इसलिए स्कूटर की पूरी रेंज फेम-2 स्किम के तहत किसी भी सब्सिडी के लिए योग्य नहीं होगी।

ईवी इलेक्ट्रिक स्कूटर ने शुरु की भारत में प्री-बुकिंग, सितंबर में होगी लाॅन्च

ईवी स्कूटर के बारे में ड्राइवस्पार्क के विचार

क्योंकि भारतीय ग्राहकों का रुझान इलेक्ट्रिक स्कूटरों के तरफ बढ़ रहा है, आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत काफी प्रतिस्पर्धी हो सकती है। ईवी की रेंज एक छोटी दूरी तय करने वाली स्कूटर की है। अगर कीमतों को नर्म रखा जाए तो ईव इस सेगमेंट में मजबूत पकड़ बना सकती है। ईवी स्कूटर बाजार में हीरो की ऑप्टिमा ईआर, एनवाइएक्स और बेनलिंग की औरा को चुनौती दे सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
EeVe Electric Scooter Bookings Commence In India: To Launch Four New EVs In September. Read in Hindi
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X